Bajaj के साथ मिलकर Triumph ने भारतीय बाजार में अपनी पहली बाईक Triumph Scrambler 400X जिसका लुक बना देंगी आपको दिवाना, ये रही इस से जुड़ी सारी जानकारी। Triumph ने भारतीय बाजार में इसके अलावा भी इसका एक और वैरीअंट को लॉन्च किया है जिसका नाम स्पीड 400 है।
आप इन दोनों वेरिएंटों की बुकिंग भारतीय बाजार में ₹2000 की टोकन राशि के साथ कर सकते हैं। आप इसे ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से या फिर बजाज बाइक के शोरूम पर जाकर बुक कर सकते हैं।
Triumph Scrambler 400X फीचर्स
सुविधाओं में इसे एक डिजिटल इनसर्ट के साथ एनालॉग टेकोमीटर मिलता है जो की कई फीचर्स को प्रदर्शित करती है। टेकोमीटर में फ्यूल इंडिकेटर, गियर अलर्ट, स्पीड और इंधन स्तर जैसी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करती है। Scrambler 400X में पूर्ण एलइडी लाइटिंग सेटअप मिलता है इसके साथ ही इसमें ट्रेक्शन कंट्रोल और स्विचुअल वॉश डुएल चैनल ABS की भी सुविधा मिलती है।
बाइक में इंजन इमोबिलाइजर और एक मानक तौर पर यूएसबी सी टाइप पोर्ट को पेश किया गया है। अतरिक्त के तौर पर इसमें कई बेहतरीन उपकरण मिलते हैं जैसे कि विंडशील्ड, स्लेटर कवर, हैडलाइट कवर और इसके सभी वैरीअंट ऊपर 2 साल की वारंटी भी पेश की जाती है।
Triumph Scrambler 400X इंजन स्पेसिफिकेशन
Scrambler 400x को 398.15 सीसी लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन के द्वारा संचालित किया जाता है जो कि 8000 आरपीएम पर 40 बीएचपी की शक्ति और 6500 आरपीएम पर 37.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन 6-speed गियरबॉक्स के साथ संचालित किया जाता है जिसमें की स्लीप एंड एसिस्ट क्लच की सुविधा पेश की गई है। कंपनी दावा करती है कि यह 28.3 KMPL का माइलेज देने वाला है।
Triumph Scrambler 400X सुरक्षा और हार्डवेयर
हार्डवेयर विकल्प में इसे 43 एमएम इनवर्टेड बिग पिस्टन फोर्क और पीछे रिमोट रिजर्वायर के साथ गैस चार्ज्ड मोनोशॉक मिलता है, आगे की तरफ 19 इंच का व्हील जबकि पीछे की तरफ 17 इंच का व्हील दिया गया है जिसमें की दोनों तरफ अल्मुनियम मिश्र धातु के पहिया मिलता हैं।
सुविधा के तौर पर इसमें सामने रेडियल कैलिपर के साथ 300mm डिस्क और पीछे की तरफ 230mm डिस्क मिलता है, दोनों को बायब्रे द्वारा बनाया गया है। स्क्रैंबलर 400X में 13 लीटर की फ्यूल टंकी दी गई है।
ये भी पढ़ें:- New Hero glamour Xtec होने जा रही है लॉन्च, नई कीमत के साथ गजब के फीचर्स
Triumph Scrambler 400X कीमत
Bajaj Scrambler 400X की कीमत का खुलासा अभी भारतीय बाजार में नहीं किया गया है लेकिन उम्मीद है कि आने वाले कुछ महीनो में इसकी कीमतों से पर्दा हटा दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें:- New TVS Raider 125 हुई लॉन्च कर रही है धमाल, हीरो से लेकर होंडा के भी उड़े है फ्यूज