महिंद्रा और ह्युंडई का राज़ खत्म, जल्द होने वाली हैं लॉन्च दमदार Tata Curvv इलेक्ट्रिक के साथ पैट्रोल भी

Govind
5 Min Read
Tata Curvv

Tata Curvv: टाटा मोटर्स बहुत जल्द भारतीय बाजार में अपनी नई क्रॉसओवर एसयूवी को लॉन्च करने जा रही है, जिसे की प्लांट में तैयार होते हुए देखा गया है। टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2022 में कई बेहतरीन गाड़ियों को प्रदर्शित किया था जिसमें की Tata Curvv के साथ, Tata Avinya , Shiera और punch CNG , Altroz CNG , Tata Harrier EV शामिल था। वर्तमान में टाटा मोटर्स भारत की तीसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है।

टाटा मोटर्स ने इस समय यह खुलासा किया था कि आने वाले सालों में टाटा कर्व को भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक और पेट्रोल दोनों वेरिएंट के अंदर पेश किया जाएगा।

Tata Curvv जासूसी छवि

Tata Curvv
Tata Curvv

हाल ही में रंजनगांव प्लांट में जीप इंडिया मीडिया इवेंट के दौरान Tata Curvv के बॉडीशेल को देखा गया है, लेकिन जीप ने अनुरोध किया है कि तस्वीर प्रदर्शित न की जाए। अगर आप सोच रहे हैं की टाटा कर्व का परीक्षण जीप इंडिया का प्लांट में क्यों हो रहा है, तो बता दूं कि यह प्लांट टाटा मोटर्स और एफसीए के बीच एक संयुक्त प्रोडक्ट तैयार करते है। जीप इंडिया इस प्लांट में अपनी कंपास का निर्माण करती है जबकि टाटा मोटर्स यहां पर कुछ पावर ट्रेन के साथ नेक्सन पेट्रोल और इलेक्ट्रिक का उत्पादन करती है। उम्मीद किया जा रहा है कि टाटा नेक्शन पर आधारित टाटा कर्म का निर्माण भी रंजनगांव संयंत्र में ही होने वाला है।

Tata Curvv
spy image

ऑटो जर्नल इंडिया द्वारा पोस्ट की गई वीडियो में बॉडीशिल्ड की पहचान करना मुश्किल है लेकिन इसका आकार टाटा कर्व की ओर संकेत देता है। एसयूवी में एक विशिष्ट कूपे जैसी डालने वाली छत है, जबकि अन्य मुख्य विशेषताओं में चकोर पहिया, फ्लैश दरवाजे, मोटी बॉडी क्लैड्डिंग और पिलर माउंटेड और आरवीएम मिलता है। इसमें सनरूफ के लिए भी जगह देखा जा सकता है।

Tata Curvv फीचर्स

सुविधाओं की बात करें तो टाटा मोटर्स जिस तरह अपनी गाड़ियों में एडवांस्ड फीचर्स के साथ पेश कर रही है, उसी तरह टाटा कर्व में भी हमें देखने को मिलने वाला है। नई जनरेशन लॉन्च की गई टाटा नेक्शन इलेक्ट्रिक और पेट्रोल भी टाटा कर्व के डिजाइन से ही प्रेरित है। सुविधाओं की बात करें तो इसमें बड़ी टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कई टच पैनल्स नियंत्रण करने के लिए मिलने वाले हैं।

Tata Curvv
features

इन सब के अलावा इस बेहतरीन लीटर सीट्स के साथ शानदार और फ्यूचरिस्टिक केबिन मिलने वाला है। और सुविधाओं में इसे 360 डिग्री कैमरा, आगे की तरफ हवादार सीट, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, पैनोरमिक सनरूफ मिलने वाला है। इसमें कंपनी ADAS तकनीकी को भी पेश कर सकती है।

जबकि सुरक्षा सुविधाओं में भी से कई बेहतरीन तकनीकी मिलने वाली है। कंपनी स्टैंडर्ड तौर पर इसे सिक्स एयरबैग के साथ संचालित करने वाली है।

Tata Curvv इंजन स्पेसिफिकेशन

बोनट के नीचे से संचालित करने के लिए इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट में दो बैटरी विकल्प की पेशकश की जाने वाली है। एक बड़ी बैट्री पैक जो कि लगभग 465 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगी और एक छोटी बैटरी पैक जो की 325 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगी। इसके साथ ही नई नेक्शन इलेक्ट्रिक के ही तरह इसे एक वाहन  से दूसरे वाहन को चार्ज करने की सुविधा के साथ किसी अन्य उपकरण को बिजली प्रदान करने की शक्ति भी होगी।

जबकि इसके आई सी आई संस्करण में टाटा मोटर्स 1.2 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन के साथ इसे पेश कर सकती है जो की 125 बीएचपी की शक्ति और 225 एनएम का पिक टॉर्क जनरेट करती है। गियरबॉक्स विकल्प में इसे मैनुअल के साथ ऑटोमेटिक मिलने वाला है।

YouTube video

Tata Curvv कब लॉन्च होगी

टाटा मोटर्स अपनी नई कर्व को सबसे पहले 2024 में इलेक्ट्रिक संस्करण में लॉन्च करेगी इसके बाद इसके पेट्रोल वेरिएंट को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। जबकि लॉन्च होने के बाद टाटा कर्व भारतीय बाजार में मुख्य रूप से हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाई राइडर, किआ सेल्टोस और होंडा एलीवेट जैसी गाड़ियों का टक्कर देगी।

ये भी पढ़ें:- Tata Nexon facelift अब सिर्फ 2 लाख की कीमत पर ले जाएं घर, जानें बेहतरीन Emi plan , अब सस्ते दाम में

ये भी पढ़ें:- Tata motors ने अपने ग्राहकों को दिया बड़ा थोफा, अब इन गाड़ियों पर लाखों रुपए की छूट, जल्दी करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment