POCO C51 Flipkart Offer, 5000 mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन, मात्र 5000 रुपए में खरीदें – TaazaTime.com

POCO C51 Flipkart Offer, 5000 mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन, मात्र 5000 रुपए में खरीदें

6 Min Read
POCO C51 Flipkart Offer

POCO C51 Flipkart Offer: फ्लिपकार्ट पर चल रहा है शानदार ऑफर 10000 रुपए का स्मार्टफोन मात्र 5000 रुपए में खरीद सकते हैं। दिसंबर साल का आखिरी महीना होता है। ऐसे में लगभग हर प्रोडक्ट पर आपको कई तरह के ऑफर देखने को मिल जायेंगे। POCO C51 इस स्मार्टफोन पर शानदार ऑफर चल रहा है फ्लिपकार्ट पर इस फोन को आप मात्र 5000 रुपए में अपना बना सकते हैं। आज के इस लेख में आपको इस फोन पर चल रहे ऑफर और फीचर्स के बारे में जानकारी मिलने वाला है।

POCO C51 Flipkart Offer

इस समय फ्लिपकार्ट पर काफी शानदार ऑफर उपलब्ध है। इस ऑफर का लाभ उठाकर आप अपना अच्छा खासा पैसा बचा सकते हैं। इस ऑफर में POCO C51 बहुत ही सस्ते पैसे में मिल रहा है। इस फोन का कीमत लगभग 9999 रुपए है। और ऑफर के बाद इसका कीमत 5999 रुपए हो गया है। अगर इस फोन को आप Axis Bank Credit Card से खरीदते हैं तो आपको 290 रुपए का कैशबैक भी मिल जाएगा। यानी की ये फोन आपको 5709 रुपए का पड़ेगा। और आप अपना अच्छा खासा पैसा बचा लेंगे।

POCO C51 Flipkart Offer

POCO C51 Display

POCO C51 में बजट के अनुसार अच्छा डिस्प्ले स्क्रीन मिल रहा है। इस फोन में 6.52 इंच का बड़े साइज में IPS LCD डिस्प्ले स्क्रीन दिया गया है। जिसका रेजोल्यूशन 720×1600 और पिक्सल डेंसिटी (269 PPI) का है। इसके अलावा 60 Hz का रिफ्रेश रेट भी उपलब्ध है। इससे स्मार्टफोन को स्मूथ चला पाएंगे। साथ में Bezel-less, Waterdrop Notch भी मिल रहा है।

POCO C51 Display

POCO C51 Camera

POCO के इस स्मार्टफोन में कैमरा क्वालिटी कीमत के अनुसार अच्छा खासा दिया गया है। इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप मिल रहा है। 8 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा और 0.08 MP का Depth Camera दिया गया है। इसके अलावा डुअल एलईडी फ्लैशलाइट भी उपलब्ध है। वीडियो रिकॉर्डिंग करने के लिए। Full HD @30fps का सपोर्ट दिया गया है। वहीं आगे की ओर सेल्फी कैमरा 5 MP का मिल जायेगा। सेल्फी कैमरे से Full HD @30fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे।

POCO C51 Camera

POCO C51 Processor

POCO C51 में कंपनी ने अच्छा खासा प्रोसेसर को इस्तेमाल किया है। इस फोन में आपको MediaTek Helio G36 का प्रोसेसर देखने को मिल जायेगा। जो की बजट के हिसाब से काफी अच्छा प्रोसेसर है। हालांकि ये प्रोसेसर 5G को सपोर्ट नहीं करता है।

POCO C51 Processor

POCO C51 Battery & Charger

POCO C51 में आपको बैटरी अच्छा खासा मिल जायेगा। इस फोन में 5000 mAh का बड़ा बैटरी उपलब्ध है। और चार्जिंग के लिए 18W का चार्जर Micro USB Cable दिया गया है। इस फोन को 0% से लेकर 100% तक चार्ज होने में लगभग 40 मिनट से लेकर 2 घंटे लग सकते हैं। फुल चार्ज होने पर 11 से 12 घंटे तक इस फोन का उपयोग कर सकते हैं।

POCO C51 Battery & Charger

POCO C51 Specification

FeaturesSpecifications
Model Name POCO C51
RAM4 GB
Internal Storage 64 GB
GPU/CPU ProcessorMediaTek Helio G36, Octa core (2.2 GHz, Quad Core + 1.8 GHz, Quad core)
Display Screen 6.52 inches, IPS LCD Display Screen, 720×1600 Pixel Size, Pixel Density (269 PPI) & 60 Hz Refresh Rate, Bezel-less With Waterdrop Notch
Screen Brightness 400 Nits
Rear Camera 8 MP Wide Angle Primary Camera, 0.08 MP Depth Camera & Full HD @30fps Video Recording Supported
Front Camera 5 MP Wide Angle Camera & Full HD @30fps Video Recording Supported
Flashlight Dual LED
Battery 5000 mAh
Charger18W Micro USB Cable
SIM Card Dual
Supported Network 5G Not Supported Only 4G VoLTE, 3G, 2G
Fingerprint Lock Available
Face Lock Available
Colour Option Power Black & Royal Blue

POCO C51 Rivals

POCO C51 का मुकाबला भारतीय बाजार में Infinix Smart 8 HD, Redmi A2 और Samsung Galaxy F04 से है। ये स्मार्टफोन भी बजट में लगभग POCO C51 के आसपास ही आते हैं।

यह भी पढ़ें।

Nubia Z60 Ultra Launched, 6000 mAh बैटरी और 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ ये खतरनाक स्मार्टफोन, देखें फीचर्स

Poco M6 5G Launch Date in India, लॉन्च होने वाला है Poco का 50MP कैमरे वाला स्मार्टफोन, बस इतने कीमत पर

Realme 11 Pro, 100 MP कैमरे वाला ये स्मार्टफोन, मार्केट में मचा रहा है बवाल देखें फीचर्स

Moto G Power 5G 2024 Launch Date in India, लॉन्च होने वाला है मोटोरोला का ये खतरनाक लुक वाला स्मार्टफोन, देखें खूबियां

आज के इस ख़बर में आपको POCO C51 Flipkart Offer के बारे में जानकारी बताई गई। उम्मीद है इस लेख को पढ़ कर आप POCO C51 Flipkart Offer से जुड़ा हर जानकारी प्राप्त कर लिए होंगे। अगर ये लेख आपको पसन्द आया तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर ज़रूर करिएगा। और इसी प्रकार टेक्नोलॉजी जगत के ख़बरों को पढ़ने के लिए। Taazatime से जुड़े रहिए।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version