PM Narendra Modi WhatsApp Number क्या है? PM Modi WhatsApp Number Leaked

Gagan Shrivastav
6 Min Read

PM Narendra Modi Whatsapp Number: अगर प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ डायरेक्ट WhatsApp Group में जुड़ने का मौका मिल जाए, तो क्या बात हो. अब मेटा कंपनी ने एक ऐसा फीचर लांच किया है. जिससे अब डायरेक्ट आम लोग PM Narendra Modi के साथ WhatsApp पर जुड़ सकते है. यहाँ पर PM Narendra Modi WhatsApp Number/Group Link दिया है, जिससे कोई भी साथ डायरेक्ट कनेक्ट हो सकता है.

भारत में WhatsApp एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफार्म हैं. जिसे हर कोई इस्तमाल करता हैं, अभी हाल ही में ‘Channels’ करके एक नया फीचर अपनी एप्लीकेशन में रोल आउट किया हैं.

इसके माध्यम से डायरेक्ट लोगो के साथ कनेक्ट कर हो सकते है. देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अभी अपना WhatsApp Channel ओपन किया है. जहाँ से लोग इनके साथ जुड़ सकते है और यह लोगो को डायरेक्ट उनके फ़ोन में अपनी बात शेयर कर सकते है. PM Modi WhatsApp Number और इसका अपडेट उन्होंने अपने ऑफिसियल WhatsApp Channel पर ही दिया था.

यह उन सभी लोगो के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी हैं जो प्रधानमंत्री जी के साथ सीधा Whatsapp पर जुड़ना चाहते थे। तो चलिए जानते हैं कि आप Whatsapp पर PM Modi जी के साथ कैसे जुड़ सकते हैं.

PM Modi WhatsApp Group

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ डायरेक्ट जुड़ सकते है लेकिन उनको मैसेज आप नहीं कर सकते है. क्योकि व्हाट्सप्प के नए फीचर के हिसाब से यह एक ऐसा ग्रुप है. जिसमे प्रधानमंत्री मोदी जी अपडेट कर सकते है, मैसेज, फोटो और वीडियो भेज सकते है क्योकि यह चैनल नाम से एक नए तरीके का ग्रुप है.

डायरेक्ट लिंक पाने के लिए WhatsApp बिज़नेस अकाउंट ओपन करना होगा, जिसके बारे में नीच विस्तार से जानकारी दिया है. यहाँ पर मोबाइल नंबर से अकाउंट क्रिएट हो जाता है. उसके बाद Updates ऑप्शन में जाकर, डायरेक्ट Find चैनल पर क्लिक करके मोदी जी का चैनल फंड कर सकते है. जैसे ही चैनल को फॉलो करेंगे उसके बाद अपडेट मिलना शुरू हो जायेगा.

PM Modi के साथ Whatsapp पर कैसे जुड़े?

अगर आप PM Modi के साथ जुड़ना चाहते हैं तो आप उनका ऑफिसियल Channel से जुड़ सकते हैं, जिसमे आप PM Modi के हर एक अपडेट Whatsapp पर ही देखने के लिए मिल जाएगी.

  • सबसे पहले अगर आपका Whats App Business App अपडेट नहीं हैं तो उसे अपडेट कीजिये।
  • अब Whatsapp एप्लीकेशन को ओपन कीजिए।
  • एप्लीकेशन ओपन होने के बाद आपको ‘Status’ टैब की जगह ‘Update’ टैब मिलेगा, उसपे क्लिक कीजिए।
  • ‘Updates’ टैब में आपको नीचे Find Channels का ऑप्शन दिखाई देगा, उसी ऑप्शन के बिलकुल पास आपको ‘See All’ का ऑप्शन मिलेगा जिसपे आपको क्लिक करना हैं।
  • ‘See All’ पर क्लिक करने के बाद आपको सर्च बटन मिलेगा जिसपे आपको Narendra Modi लिखकर सर्च करना हैं। फिर PM Modi का चैनल आपके सामने आ जाएगा जिसे आप फॉलो बटन पे क्लिक करके उनसे जुड़ सकते हैं।

इस तरह आप PM Modi के साथ सीधा Whatsapp पर जुड़ सकते हैं, इसके आलावा आप नीचे दिए हुए बटन का इस्तमाल करके भी सीधा Whatsapp पर PM Modi का Channel से जुड़ सकते हैं।

PM Modi की मिलेगी हर अपडेट

PM Modi के Channel पर आपको उनकी हर अपडेट देखने के लिए मिल जाएगी। अभी तक 23 सितम्बर प्रधानमंत्री के Whatsapp चैनल पर 38 लाख से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं और अब आप भी उन्हें चैनल के साथ जुड़कर उनकी हर अपडेट Whatsapp पर ही देख सकते हैं।

क्या आप PM Modi को मैसेज कर पाएंगे?

नहीं आप प्रधानमंत्री मोदी को मैसेज नहीं कर पाएंगे, PM Modi के चैनल के साथ जुड़ने के बाद आपको सिर्फ उनके Updates हासिल होंगे जिनके ऊपर आपको सिर्फ React करने का ऑप्शन मिलेगा। इसी के साथ किसी भी चैनल का एडमिन आपका नंबर भी नहीं देख सकता हैं यानी किसी के भी चैनल से जुड़ने के बाद आपक नंबर भी Secure हैं और उस चैनल से जुड़े दूसरे लोग भी आपका नंबर नहीं देख सकते हैं।

हम आशा करते हैं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा, इसे अपने मित्रो और सहयोगिओं के साथ जरूर साँझा करें।

आम पूछे जाने वाले प्रश्न:

PM Modi को Whatsapp पर कैसे मैसेज करें?

PM Modi के साथ आप Whatsapp पर उनके ऑफिसियल Whatsapp चैनल के जरिये जुड़ सकते हैं, पर उन्हें मैसेज नहीं कर सकते हैं।

PM Modi का Whatsapp नंबर क्या हैं?

PM Modi का Whatsapp नंबर सार्वजानिक नहीं हैं, पर आप उनके ऑफिसियल Whatsapp चैनल में जुड़कर उनकी हर अपडेट Whatsapp पर देख सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Follow:
राम-राम सभी को मेरा नाम गगन श्रीवास्तव हैं, मैं भारत का रहना वाला हूँ। मैं एक Digital Marketer, Content Writer, Creator और Teacher हूँ। यहाँ TaazaTime पर मेरी भूमिका आप सभी तक बिज़नेस और फाइनेंस के दुनिया से नयी खबरे पहुंचना हैं ताकि आपको इससे जुडी हर जानकारी मिलती रहे, धन्यवाद!
Leave a comment