Playground AI Image Generator Free में कैसे डाउनलोड करे। प्लेग्राउंड ऐप में कोई भी इमेज में ऑब्जेक्ट को चेंज कर सकते है या उसे हटा सकते है।
AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का जमाना आ गया है। इस जमाने में बहुत सारी जॉब जायेगी और नई जॉब आएगी। वीडियो एडिटिंड, इमेज डिजाइनिंग, डाटा एंट्री इत्यादि जॉब खतरे में हैं। इस पोस्ट मे हम Playground AI Image Generator के बारे में बताएंगे। इसके नाम से पता लग गया होगा की यह ऐप इमेज जेनरेट करने वाला है। आइए जानते है Playground AI Image Generator Free में कैसे डाउनलोड कैसे करे?
Playground AI Image Generator Free
मार्केट में बहुत सारे AI Image Generator उपलब्ध है जिसमे से बहुत सारे पैड और बहुत सारे Free भी है। ऐसा ही एक App Playground AI Image Generator Free है, जिसमे आप बिना कुछ किए इमेज बनवा सकते है। आपको सिर्फ टेक्स्ट में प्रॉम्प्ट देना होगा। प्लेग्राउंड इमेज जनरेटर कंपनी के दावा है की इसे आप जो इमेजिन करोगे उस तरह इमेज बना देगा। आइए जानते हैं PlayGround AI Image Generator Free में कैसे इस्तेमाल करे?
How to Use Playground AI Image Generator Free
Playground AI Image Generator को फ्री में इस्तेमाल करने के लिए आपको गूगल पर सर्च करना होगा Playground AI Image Generator, जो पहला लिंक है वही ऑफिशियल साइट है। फर्स्ट लिंक पर क्लिक करना होगा वहां आपको टॉप राइट कॉर्नर में साइन अप करने का ऑप्शन दिया जाएगा। उस पर क्लिक करने पर आपसे इमेल आईडी पूछेगा।
अपना ईमेल आईडी एंटर करने के बाद आप इसे फ्री में इस्तेमाल कर पाएंगे। इसमें बहुत सारे मॉडल दिया गया है, जिसे सेलेक्ट कर के आप अपने लिए इमेज के क्वालिटी और इन्हैंस कर सकते हैं। हमने भी प्रॉम्पट देकर इमेज जेनरेट करवाई है। जिसे आप यह देख सकते है। हमने इस पोस्ट के लिए फीचर्स इमेज जेनरेट करवाया है जैसा हम चाहते है वैसा नही बनाया है। यह Playground AI Image Generator, Mid journey के अल्टरनेटिव बनाया गया हैं।
अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी है तो लाइक, शेयर और कमेंट कर के जरूर बताएं और इसी तरह के पोस्ट पढ़ने के लिए Taaza Time पर जरूर जाए।