Pappadam Web Series Cast Name: दोस्तों इन दिनों मनोरंजन की दुनिया में एक नया मोड़ आया हुआ है। जहां लोग फिल्में देखना ज्यादा पसंद करते हैं, तो दूसरी और लोग अब वेब सीरीज की ओर ज्यादा रुचि ले रहे हैं।
वेब सीरीज देखने के लिए आपको आपको नहीं सिनेमा घर जाना होता है, नाहीं किसी प्रकार की कोई परेशानी होती है।बस आप घर पर बैठे-बैठे अपने मोबाइल टीवी पर वेब सीरीज का आनंद ले सकते हैं। इस कारण से लोग वेब सीरीज को ज्यादा देखना पसंद कर रहे हैं।


आज के इस आर्टिकल में आपको एक से ही शानदार वेब सीरीज के बारे में बताने वाला हूं। जिन्हें देखकर आप काफी ज्यादा आनंद उठाने वाले हैं, यदि आपको इस वेब सीरीज के बारे में पूरी डिटेल चाहिए तो इस आर्टिकल के अंत तक बने रहे तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।
Pappadam Web Series Details
दोस्तों हम आज आपको पप्पदम वेब सीरीज के बारे में बताने वाले हैं। जिनको येस्मा ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज किया गया है। यह एक मलयालम भाषा का वेब सीरीज है। इस सीरीज को श्रृंखला लक्ष्मीदीप था द्वारा निर्देशित और आर्यनंदा क्रिश्चियन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित किया गया है।
सीरीज में आयुषी भौमिक और शुभांगी शर्मा मुख्य किरदार में है इस सीरीज का पहला एपिसोड 4 अगस्त 2023 को रिलीज किया गया है। इस सीरीज के डायरेक्टर इसके अलग-अलग पार्ट को अलग-अलग डेट पर रिलीज करने की योजना बना रहे हैं।
Details | Information |
---|---|
Language | Malayalam |
Genre | Romance/ Drama |
Director | Lakshmi Deeptha |
Release Date | 4th August 2023 |
Cast | Ayushi Bhowmick |
Duration | Approx. 15-25 Minutes |
Online Streaming Platform | Https://Yessma.Com/ |
Actress Name | Ayushi Bhowmick |
Pappadam Web Series Story
इस वेब सीरीज में एक पत्नी और उसके पति के दोस्त के बीच के रिश्ते को दिखाया गया है। युवक अपने पति के साथ लंच करने आता है, प्रत्येक गुजरते दिन के साथ कहानी अलग-अलग चरणों में विभाजित हो जाती है। आयुषी भौमिक पत्नी की किरदार निभाती हुई दिखाई दे रही है। इस सीरीज में आपको रोमांटिक सीन ज्यादा देखने को मिलेंगे।
Pappadam Web Series Cast Name
इस वेब सीरीज की कहानी जितनी हॉट एंड रोमांटिक है। इस सीरीज की कास्ट भी उतनी ज्यादा जबरदस्त है। अब आपके मन में इस सीरीज से जुड़े कास्ट के बारे में जानने की इच्छा हो रही होगी तो मैं आपको बता दूं कि आयुषी भौमिक और शुभांगी शर्मा मुख्य किरदार में दिखाई देने वाली है।
Ayushi Bhowmick
भौमिक काफी ज्यादा टैलेंटेड अभिनेत्री और मॉडल है इन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी। उसके बाद उन्हें एक्टिंग में काम मिलने लगा फिर जाकर आयुषी ने ढेरों सारे वेब सीरीज में और टीवी शोज में काम किया है।


Shubhangi Sharma
शुभांगी शर्मा एक बेहतरीन अदाकारा है। इन्होंने कई सारे हॉट एंड बोल्ड वेब सीरीज में काम किया हुआ है। यह एक्टिंग में आने से पहले इन्होंने मॉडलिंग में भी ट्राई कर चुकी है। शुभांगी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहती है वह आए दिन वहां भी फोटोस एंड वीडियो शेयर करती हैं।


निष्कर्ष
दोस्तों आज किस आर्टिकल में हमने आपको Pappadam Web Series Cast Name के बारे में पूरी जानकारी दी है। उम्मीद करता हूं आपको जानकारी पसंद आया होगा यदि आपको जानकारी अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों में साझा जरूर करें। साथ ही आपके मन में कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स का इस्तेमाल जरूर करें।
READ MORE: Tiger 3 OTT Release Date: सलमान खान की ‘टाइगर 3’ ओटीटी पर होगी रिलीज, जानिए कब और कहां