Pankaj Udhas Death: नहीं रहे मशहूर गजल गायक पंकज उधास, 72 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस – TaazaTime.com

Pankaj Udhas Death: नहीं रहे मशहूर गजल गायक पंकज उधास, 72 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस

5 Min Read
Pankaj Udhas Death

Pankaj Udhas Death: आज बॉलीवुड को एक और बड़ा तगड़ा झटका लगा जब यह खबर सामने आई की बॉलीवुड के मशहूर गजल गायक पंकज उधास अब इस दुनिया में नहीं रहे। उन्होंने 72 वर्ष की आयु में अपनी आखिरी सांस ली यह खबर से पूरा बॉलीवुड हिला हुआ है। उनके फैंस को गहरा सदमा लगा हुआ है। लीजेंडरी सिंगर पंकज उधास का निधन हो गया पंकज की बेटी नायब उदास ने सिंगर की मौत को खबर को पक्की की। उन्होंने अपने पोस्ट के जरिए बताया कि बहुत दुख के साथ हमें यह आपको बताना पड़ रहा है, कि पद्मश्री पंकज उदास का 26 जनवरी 2024 को निधन हो गया।

आपको बता दूं की गजल सिंगर पंकज उधास काफी लंबे समय से बीमारी से ग्रस्त थे। वह उन संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे 10 दिन पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन अब वह अपने जिंदगी से जंग हार गए और उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा। यदि आप भी पंकज उधास (Pankaj Udhas News) के बारे में डिटेल जानकारी चाहते हैं, किस आर्टिकल के अंतर्गत बने रहे तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।

Pankaj Udhas Death: नहीं रहे मशहूर सिंगर पंकज उधास!

आपको बता दूं कि पंकज उधास के पीआर ने इस खबर को पुष्टि की की 26 जनवरी 2024 को इस देश के मशहूर गजल गायक पंकज उधास अब नहीं रहे। 26 फरवरी के सुबह कड़ी बनेगा 11:00 बजे ब्रिज कैंडी अस्पताल में उनका निधन हुआ। लंबे समय से वह बीमार थे बीते कई दिनों से उनका तबीयत ठीक नहीं चल रहा था।

सिंगर के निधन की न्यूज़ पता चलने के बाद म्यूजिक जगत में मातम छाया हुआ है। पंकज जैसे गजल गायक का यूं इस तरह से दुनिया से चले जाना एक काफी क्षतिग्रस्त हुआ है। फैंस उन्हें अब कभी नहीं भूल पाएंगे उन्होंने अपने गाने के जरिए करोड़ों लोगों को इंटरटेन किया है। वह गाने के माध्यम से लोगों के जहां में अब भी जिंदा रहेंगे। आपको बता दूं कि बॉलीवुड के कई सारे दिग्गज सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

Pankaj Udhas Earlier Life: बचपन से ही शुरू किया था संगीत सफर

आपको बता दूं कि पंकज उधास को बचपन से ही म्यूजिक को काफी पसंद करते थे। उन्हें म्यूजिक में काफी ज्यादा रुचि था पंकज के म्यूजिकल करियर का शुरुआत उन्होंने अपने 6 वर्ष की आयु में कर दी थी। उनके घर में संगीत का माहौल था. इसी को देखते हुए वह संगीत की दुनिया में आए और हमेशा के लिए उसके होकर रह गए।

पंकज उधास ने बताया कि संगीत का पहला एक्स्पोज़र स्कूल में प्रार्थना करने से शुरू हुआ। उनके संगीत की शुरुआत स्कूल में होने वाली प्रेयर से हुई थी। सन 1980 में उनका पहला एल्बम आहट आया इसमें उन्होंने कई सारे हिट हिट गाने दिए पंकज उदास बतौर गजल गायक मशहूर हुए। उन्होंने कई सारे हिट गाने दिए जैसे चिट्ठी आई है… चांदी जैसा रंग हैं तेरा… सोने जैसे बाल… आदि।

Pankaj Udhas Presnol Life

आपको बता दूं की गजल गायक पंकज उदास का जन्म 17 में 1951 को गुजरात के जीतपुर में हुआ था। उनके पिता पेशे से किसान थे. दोनों भाई भी सिंगर थे पंकज बहुत ही सिंपल साधारण जिंदगी यापन करते थे।

AttributeDetails
NamePankaj Udhas
Father’s NameKeshubhai Udhas
Mother’s NameJituben Udhas
Date Of Birth17 May 1951
Birth PlaceJetpur, Gujarat
BrothersNirmal Udhas
Manhar Udhas
NationalityIndian
GenreGhazal
OccupationSinger
Marital StatusMarried
WifeFarida Udhas
Children’sNayaab Udhas
Reva Udhas
Death DayFebruary 26, 2024
Death CauseProlonged Illness
AwardPadma Shri
Net Worth$100,000 and $1.5 Million (2023)
Pankaj Udhas Biography

साल 2006 में भारत सरकार द्वारा उन्हें पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया पर्सनल लाइफ की बात करें तो पंकज ने फरीदा से शादी की उनकी तीन बेटियां भी हैं।

READ MORE: Bobbi Althoff Viral Video: ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है ये MMS, Watch Video!

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version