Oppo F23 5G EMI Down Payments: 64MP कैमरा वाला Oppo F23 5G Phone 6000 रूपये सस्ता हुआ। यह अमेजन पर लिमिटेड टाइम डील के तहत मिल रहा है। 1000 रूपये बैंक ऑफर्स के तहत दिया जा रहा है। 1534 रूपये ईएमआई प्लान के तहत भी खरीद सकते है।
ओप्पो के यह स्मार्टफोन जल्दी से लपक लो, क्योंकि इसके ऑफर्स का बहुत कम समय है। Oppo के यह स्मार्टफोन खरीदने के लिए आपके पास बजट Under 25000 रूपये होने चाहिए। 120Hz रिफ्रेश रेट वाला यह स्मार्टफोन इसे और भी स्मूथ बना देता है। ट्रिपल कैमरा सेटअप पीछे के तरफ मिलता है। अगर आपके पास इतना बजट नही है तो आप Under 2000 रूपये में भी खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?
1111 रूपये में Oppo A38 EMI Price in India के बारे में देख सकते हैं
OPPO F23 5G Price in India
OPPO F23 5G Price की बात करे तो, इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के MRP 28999 रूपये है। ओप्पो के यह स्मार्टफोन बोल्ड गोल्ड और कुल ब्लैक कलर ऑप्शन मे उपलब्ध है। आइए जानते है OPPO F23 5G Discount Price के बारे में
OPPO F23 5G Discount Price
OPPO F23 5G Discount Price की बात करे तो, Amazon India पर 21 प्रतिशत के डिस्काउंट दिया जा रहा है। जो की इसके MRP से 6000 रूपये कम जाते है। ओप्पो F23 के डिस्काउंटेड प्राइस 22,999 रूपये रह जाते हैं। ओप्पो के इस स्मार्टफोन पर और भी कई प्रकार के ऑफर्स दिए जा रहे है। जैसे की इसके सिलेक्टेड बैंक के क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर 1000 रूपये तक डिस्काउंट हो जाता है। आइए जानते है OPPO F23 5G Exchange Offers के बारे में
OPPO F23 5G Exchange Offers
OPPO F23 5G Exchange की बात करे तो इसके 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट पर एक्सचेंज ऑफर्स के तहत 21849 रूपये तक ऑफ हो सकते हैं। ध्यान रहे, उसके एक्सचेंज ऑफर्स आपके पुराने स्मार्टफोन के बैंड, ब्रांड और कंडीशन पर निर्भर करेगा। अगर आपका पुराना स्मार्टफोन इस पर मिल रहे एक्सचेंज ऑफर्स के क्राइटेरिया को पूरा करता है तो आप इस पर मिल रहे एक्सचेंज ऑफर्स का पूरा लाभ ले सकते हैं। आपके पास Under 25000 रूपये के बजट है तो अमेजन इंडिया के ऑफिशियल साइट पर जाकर देख सकते हैं। आइए जानते है Oppo F23 5G EMI Down Payments के बारे में
Oppo F23 5G EMI Down Payments
Oppo F23 5G EMI Down Payments की बात करे तो इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट पर 9 ईएमआई प्लांस मिल रहे है। लेकिन हम इस पोस्ट मे इसके सबसे हाईएस्ट ईएमआई प्लांस और सबसे Lowest EMI Plan के बारे में बताएंगे, Oppo F23 5G Lowest EMI Plan 1534 रूपये प्रत्येक 10 महीने तक भुगतान करना होगा। Oppo F23 5G EMI Down Payments 7670 रूपये देना होगा। इसपर एनुअल इंट्रेस्ट रेट जीरो प्रतिशत लगता है।
वहीं इसके सबसे हाईएस्ट ईएमआई प्लान 3834 रूपये प्रत्येक 6 महीने तक भुगतान करना होगा। जिसका Down Payment जीरो रुपया देना होता है। इसपर भी एनुअल इंट्रेस्ट रेट जीरो प्रतिशत लगता है। अगर आपके पास Under 25000 रूपये के बजट नही है तो आप Bajaj Finserv के ऑफिशियल साइट पर जाकर देख सकते हैं। आइए जानते है OPPO F23 5G Details के बारे में
OPPO F23 5G Details
Specification | Details |
---|---|
Display | 6.72-inch FHD+ 120Hz display |
Processor | Qualcomm Snapdragon 695 |
Rear Camera | 64MP triple AI camera with microlens |
Front Camera | 32MP |
Storage | 256GB ROM, expandable up to 1TB |
Battery | 5000 mAh with 67W SUPERVOOC charging |
RAM | 8 GB RAM (+ RAM expansion up to 8GB) |
SIM | Dual hybrid 5G SIM slot |
Operating System (OS) | Android 13.0 |
Cellular Technology | LTE |