Oneplus Nord CE 5G EMI Per Month: OnePlus Nord CE 3 5G SmartPhone पर Chhath Puja 2024 मे भारी छूट मिल रही है। इस स्मार्टफोन को 1389 रूपये देकर भी खरीद सकते हैं। OnePlus के इस डिवाइस में क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 720G Chipset मिलता है जो इसके परफार्मेंस को बेहतर बना देता है और इसके लुक भी शानदार है।
Under 25000 रूपये के बजट है तो आप इसे अभी छठ पूजा के अवसर पर डिस्काउंट मिल रहा है। इसे आप Amazon India के ऑफिशियल साइट पर जाकर देख सकते हैं। इसमें 50 मेगापिक्सल के रियर कैमरा और Amoled Display भी दिया गया है। बहुत दिनों से ऐसे ही स्मार्टफोन के तलाश थी तो OnePlus Nord CE 3 5G Phone आपके लिए है। आइए इस पोस्ट में इसके प्राइस, डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर्स, ईएमआई प्लान और स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानते हैं।
200MP के कैमरा वाला स्मार्टफोन OnePlus 13 Launch Date in India के बारे में जाने
OnePlus Nord CE 3 5G Price
OnePlus Nord CE 3 5G Price की बात करे तो, इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के MRP 26999 रूपये हैं। OnePlus Nord CE 3 5G फोन के कलर ग्रे शिमर और एक्वा सर्ग ऑप्शन मे उपलब्ध है। आइए जानते है OnePlus Nord CE 3 5G Discount Price के बारे में
OnePlus Nord CE 3 5G Discount Price
OnePlus Nord CE 3 5G Discount Price की बात करे तो 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट पर 7 प्रतिशत के डिस्काउंट दिया जा रहा है। जो की इसके MRP से 2000 रूपये कम होते हैं। जिसका डिस्काउंटेड प्राइस 24999 रूपये हैं। इसके सिलेक्टेड बैंक के क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर 1000 रूपये की छूट मिलती है। आइए जानते है OnePlus Nord CE 3 5G Exchange Offers के बारे में
OnePlus Nord CE 3 5G Exchange Offers
OnePlus Nord CE 3 5G Exchange Offers की बात करे तो, इसके 8जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट पर एक्सचेंज ऑफर्स के तहत 23,650 रूपये तक ऑफ हो सकते हैं। ध्यान दे, इसके एक्सचेंज ऑफर्स आपके पुराने स्मार्टफोन के बैंड, ब्रांड और कंडीशन पर निर्भर करेगा। अगर आपका पुराना स्मार्टफोन इस फोन के एक्सचेंज ऑफर्स के क्राइटेरिया को फुलफिलमेंट करता है तो आप इसका पूरा पूरा लाभ ले सकते हैं।
अगर आपके पास बजट Under 25000 रूपये नही है तो चिंता लेने की जरूरत नही है। क्योंकि हम बताने वाले हैं OnePlus Nord CE 3 5G को केवल 1389 रूपये के ईएमआई प्लान के तहत खरीद सकते हैं। आइए तो जानते हैं Oneplus Nord CE 5G EMI Per Month के बारे में
Oneplus Nord CE 5G EMI Per Month
Oneplus Nord CE 5G EMI Per Month की बात करे तो 8/128 जीबी वाले वेरिएंट पर 5 EMI Plans मिल रहे हैं। लेकिन हम सिर्फ इसके सबसे हाईएस्ट और Lowest EMI Plans के बारे में बताएंगे। OnePlus Nord CE 3 5G Highest EMI plan 2778 रूपये प्रत्येक 9 महीने तक भुगतान करना होगा। Oneplus Nord CE 5G Down Payment जीरो रुपया देना होगा, जिसपर एनुअल इंट्रेस्ट रेट 0% लगता है।
इसफोन पर मिल रहे सबसे Lowest EMI Plan 1389 रूपये प्रत्येक 12 महीने तक भुगतान करना होगा। जिसका Down Payment 8334 रूपये देना होगा। इसपर भी एनुअल इंट्रेस्ट रेट जीरो प्रतिशत देना होता है। अगर आपको यह Smartphone EMI Plans के तहत खरीदना चाहते है तो आपको Bajaj Finserv के ऑफिशियल साइट पर जाना होगा। आइए जानते है Oneplus Nord CE 5G Specifications के बारे में
Oneplus Nord CE 5G Specifications
Feature | Details |
---|---|
Processor | Qualcomm Snapdragon 782G |
RAM | Up to 12 GB |
Battery | 5,000 mAh |
Camera | Sony IMX890 main camera, Sony IMX355 ultrawide camera, and 2 MP macro lens |
Display | 17.02 cm 120 Hz Fluid AMOLED |
Speakers | Dual speakers |
Charging | 80W SUPERVOOC fast charging |
Battery Health Engine | A feature for the battery |
Dimensions | 16.27 cm high, 7.55 cm wide, 0.82 cm thick, and weighs 184 g |
Colors | Aqua Surge and Gray Shimmer |
Storage | 8 GB RAM + 128 GB storage or 12 GB RAM + 256 GB storage |