OnePlus 12 Launch Date in India: बाप रे! इतने धांसू फीचर्स, जाने इसके कीमत

Vikash Kumar
4 Min Read

OnePlus 12 Launch Date in India:OnePlus अपने 10वीं एनिवर्सरी के मौके पर अपने न्यू फोन को लॉन्च करने जा रही है, इस फोन में न्यू जनरेशन के चिपसेट Snapdragon 8 Gen 3 को दिया गया है. इसके अलावा इसमें 64 MP के ट्रिपल कैमरा सेटअप को दिया गया है. इस फोन में जान फुकने के लिए 5400 mAh पावर की बैटरी को दिया गया है. चलिए इस फोन के स्पेसिफिकैशन के बारें में विस्तार से चर्चे करते है.

OnePlus कंपनी 10वीं एनिवर्सरी पर चीन के मार्केट में OnePlus 12 को लॉन्च करने जा रही है. इसकी सूचना की जानकारी OnePlus ने Weibo प्लेटफॉर्म के जरिए दिया है. इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारें में कंपनी पूरी तहर से जानकारी आउट नहीं किया है, लेकिन कुछ स्पेसिफिकेशन्स लीक्स सामने आया है.

OnePlus 12 Launch Date in India

अगर आप प्रीमियम बजट के फोन को लेने के विचार में है, तो आपके लिए यह खबर काफी अच्छा होने वाला है. चीनी मार्केट में OnePlus 12 को लॉन्च करने की तैयारी में है, इस फोन को इंडिया में अगले साल यानि 2024 में लॉन्च किया जा सकता है. इस फोन में काफी दमदार प्रोसेसर और कैमरा को दिया गया है. खास बात यह है, इस फोन में Oxygen UI का सपोर्ट देखने को मिल रहा है. इस फोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरज दिया गया है. इसके स्टोरेज को इक्स्पैन्ड नहीं किया जा सकता है. चलिए अब फोन के बाकि चीजों के बारें में जान लेते है.

OnePlus 12 Launch Date in India
OnePlus 12 Launch Date in India

OnePlus 12 Display

वनप्लस के इस फोन में 6.82 इंच के बड़े डिस्प्ले साइज़ को दिया गया है, जिसका डिस्प्ले टाइप AMOLED है. इसकी डिस्प्ले में 1440 x 3168 पिक्सल का रेसोल्यूशन देखने को मिल रहा है, जिसका ऐस्पेक्ट रेसीओ 20:9 है. इसमें 120 Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया है. इस फोन में 510 ppi पिक्सल डेन्सिटी को दिया गया है. इसके डिस्प्ले की खास बात यह है, कि इसमें गोरिला ग्लास v5 का पर्टेक्टशन देखें को मिलता है. पंच होल डिजाइन में डिस्प्ले को बनाया गया है.

OnePlus 12 Display

OnePlus 12 Camera

फोन में ट्रिपल कैमरा सेन्सर को दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 MP वाइड ऐंगल जो f/1.7 के साथ आता है, 48 MP अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और 64 MP पेरिस्कोप कैमरा दिया गया है, जो f/2.2 और f/2.5 की टेक्नॉलजी पर काम करता है. OnePlus 12 में सेल्फ़ी लेने के लिए 32 MP का सिंगल कैमरा सेन्सर को दिया गया है.

OnePlus 12 Camera
OnePlus 12 Camera

OnePlus 12 Battery & Charger

फोन में जान फुकने के लिए 5400 mAh पावर की लिथीअम – पॉलीमर बैटरी को लगाया गया है और इसकी बैटरी को चार्ज करने के लिए 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिल रहा है, जिसका चार्जिंग केबल USB Type-C है.

OnePlus 12 Specifications

FeatureSpecification
RAM8 GB
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
Rear Camera50 MP + 48 MP + 64 MP
Front Camera32 MP
Battery5400 mAh
Display6.82 inches (17.32 cm)
Launch DateDecember 4, 2023 (Unofficial)
Operating SystemAndroid v14
Custom UIOxygen OS
ChipsetQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
Display TypeAMOLED
Screen Size6.82 inches (17.32 cm)
YouTube video

ये भी पढ़ें:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Leave a comment