ओला ने मचाया गदर लॉन्च की सबसे सस्ती इलैक्ट्रिक स्कूटर Ola S1X, कीमत देख लगी भीड़

Govind
3 Min Read
Ola S1X

बेंगलुरु स्थित ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी ने भारतीय बाजार में मचाया गदर लॉन्च की अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर OLA S1X। इस कुल तीन वेरिएंट के साथ पेश किया गया है जिसमे की S 1X 2kwh, S1X,S1X plus है। आज हम इस पोस्ट में ओला की इस नई इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में सभी जानकारी आपको देने वाले हैं।

Ola S1X डिजाइन

Ola S1X
Ola S1X

ओला की इस नई इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन ओला के अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर के समान ही दिखाई देता है, हालांकि कंपनी ने अलग दिखाने के लिए कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं जैसे की हेडलाइट का काउल को शीर्ष पर थोड़ा बड़ा किया गया है लेकिन उसके चारों ओर एक एलइडी बजल के साथ समान एलईडी प्रोजेक्टर मिलता है। इसके अलावा इसमें नई ओला s1 टू सीरीज के ही तरह फ्लोरबोर्ड की सुविधा मिलती है। अन्य परिवर्तन हमें इसके हेंडलबार में दिखाई देता है जो कि ओला की अन्य गाड़ियों से अलग है, इसके साथ ही इसमें गोल दर्पण को भी पेश किया है। ओला s1 एक्स को 2 टोन रंग विकल्प के साथ पेश किया जाता है।

Ola S1X बैटरी विकल्प और चार्जिंग

ओला s1 एक्स बेस मॉडल को संचालित करने के लिए 2 किलोवाट बैट्री पैक मिलता है, जबकि इसके मिड वैरीअंट और टॉप वेरिएंट में 3 किलो वाट का बैटरी यूनिट मिलता है। इसके अलावा कंपनी तीनों संस्करणों में सामान 6 किलो वाट इलेक्ट्रिक मोटर की पेशकश करती है।

बेस वैरीअंट की टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा की है जबकि अन्य दोनों वैरीअंट की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा की है। तीनों वेरिएंट को चार्ज करने के लिए समय 7.4 घंटे का है।

Ola S1X सुविधा और हार्डवेयर

हार्डवेयर विकल्प में इसी अन्य ओला स्कूटर के ही समान हार्डवेयर विकल्प साझा किया गया है। सामने की ओर टेलीस्कोपिक फ्रंट फ्रॉक्स और डुअल रीयर स्प्रिंग्स मिलता है। ब्रेकिंग के लिए दोनों सिरों पर ड्रम ब्रेक्स मिलते हैं। इसके अलावा गाड़ी में 34 लीटर का बूट स्पेस और दो क्यूबिक स्टोरेज की सुविधा भी पेश की गई है। इसके बेस वैरीअंट में 3.5 इंच यूनिट डिस्प्ले मिलता है, जबकि प्रीमियम वैरीअंट में 5 इंच का डिस्प्ले सिस्टम पेश किया गया है।

ये भी पढ़ें:- 2023 Honda CD 110 Dream हुई नए अवतार में लॉन्च, कंपनी ने दे दी इतनी बड़ी सुविधा, कीमत

Ola S1X कीमत

Ola S1X 2kwh की कीमत 89,999 हजार रुपए हैं, जबकि S1X 3kwh की कीमत और S1X plus की कीमत 99,999 हजार रुपए और 1,09,999 हजार रुपए एक्स शोरूम हैं।

ये भी पढ़ें:- Creta से लेकर Seltos सब की नींद उड़ा दी हैं Honda की Elevate , ADAS अब इतने सस्ते में

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment