Nubia Red Magic 9 Pro Plus 5G: सभी गेमिंग स्माटफोन का बाप है, ये स्मार्टफोन

Harsh Nigam
6 Min Read

Nubia Red Magic 9 Pro Plus 5G: बहुत जल्द भारत में लॉन्च होगा। ये धाकड़ स्मार्टफोन अगर आप गेमिंग लवर हैं। और गेम खेलने का शौक रखते हैं। तो ये स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट है। इस फोन में गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए। Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का तगड़ा प्रोसेसर दिया गया है। जो की गेमिंग करने के लिए बहुत बढ़िया है। कब लॉन्च होगा ये फोन और क्या हैं। अन्य धांसू फीचर्स जानने के लिए लेख के अंत तक बने रहिए।

Nubia Red Magic 9 Pro Plus 5G Display

Nubia के इस फोन में आपको 6.8 इंच 1116×2480 Px, (400 PPI) का बड़े साइज में AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन देखने को मिलेगा। इसके साथ ही इस फोन में आपको 120 Hz का रिफ्रेश रेट भी देखने को मिल जाएगा। साथ में Bezel-less को भी शामिल किया गया है। इस फोन का डिस्प्ले बहुत ही स्मूथ और क्लीन देखने को मिल जायेगा।

Nubia Red Magic 9 Pro Plus 5G Display
Nubia Red Magic 9 Pro Plus 5G Display

Nubia Red Magic 9 Pro Plus 5G Camera

तगड़े गेमिंग स्माटफोन Nubia Red Magic 9 Pro Plus 5G में कैमरा भी काफी तगड़ा दिया गया है। इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाएगा। जिसमें 50 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, 50 MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 2 MP मैक्रो कैमरा एलईडी फ्लैशलाइट के साथ दिया गया है। और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए। 8K 30fps का सुविधा दिया गया है।

अगर आप गेमिंग के साथ-साथ वीडियो क्रिएट भी करना चाहते हैं। तो ये फोन आपके लिए पर्याप्त होगा वीडियो क्रिएट करने के लिए आपको अलग से कैमरा लेने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। वहीं इस फोन में सेल्फी के लिए सामने की ओर 16 MP का वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। सामने की ओर वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए। फुल एचडी 30 fps का सुविधा मिल रहा है।

Nubia Red Magic 9 Pro Plus 5G Camera
Nubia Red Magic 9 Pro Plus 5G Camera

Nubia Red Magic 9 Pro Plus 5G Battery & Charger

Nubia के इस फोन में बैटरी के बारे में बात करें। तो इसमें आपको 5500 mAh लिथियम पोलिमर का पावरफुल बैटरी देखने को मिल जाएगा। साथ में चार्जिंग के लिए। 165W का फास्ट चार्जिंग USB Type-C पोर्ट के साथ दिया गया है। इस फोन को पूरा चार्ज होने में लगभग 35 से 40 मिनट तक का समय लगता है। पूरा चार्ज होने पर आप इस फोन को 11 घंटे से लेकर 12 घंटे तक यूज कर सकते हैं।

Nubia Red Magic 9 Pro Plus 5G Battery & Charger
Nubia Red Magic 9 Pro Plus 5G Battery & Charger

Nubia Red Magic 9 Pro Plus 5G Launch Date in India

ये तगड़ा पावरफुल गेमिंग स्माटफोन कब लॉन्च होगा। कंपनी ने अभी इसका खुलासा नहीं किया है। हालांकि कई फेमस टेक्नोलॉजी वेबसाइट के मुताबिक ये फोन आने वाले साल 2024 में 9 मई को लॉन्च हो सकता है।

Nubia Red Magic 9 Pro Plus 5G Launch Date in India
Nubia Red Magic 9 Pro Plus 5G Launch Date in India

Nubia Red Magic 9 Pro Plus 5G Price in India

गेमिंग स्माटफोन Nubia Red Magic 9 Pro Plus 5G के कीमतों के बारे में बात करें। तो ये फोन भारतीय मार्केट में लगभग 65,390 में लॉन्च हो सकता है। ये कीमत फेमस टेक्नोलॉजी वेबसाइट के मुताबिक है। लॉन्च होने के बाद कीमतों में परिवर्तन देखने को मिल सकता है।

Nubia Red Magic 9 Pro Plus 5G: सभी गेमिंग स्माटफोन का बाप है, ये स्मार्टफोन
Nubia Red Magic 9 Pro Plus 5G Price in India

Nubia Red Magic 9 Pro Plus 5G Specification

FeaturesSpecifications
RAM16 GB
Internal Storage256 GB Upto 1 TB
GPU/CPU ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 3, Octa core (3.3 GHz, Single Core + 3.2 GHz, Penta Core + 2.3 GHz, Dual core)
Display Screen 6.8 inches, 1116×2480 Px, (400 PPI) AMOLED Display Screen With 120 Hz Refresh Rate, Bezel-less
Camera50 MP Wide Angle Primary Camera, 50 MP Ultra-Wide Angle Camera, 2 MP Macro Camera, 8K @30fps Video Recording Available & Front Selfie Camera 16 MP Wide Angle, Full HD @30 fps Video Recording Available
Battery & Charger5500 mAh Powerful Battery With 165W Fast Charging, USB Type-C
FlashlightLED Flashlight
Supported Network5G Supported in India + 4G VoLTE 3G, 2G
SIM Card Dual SIM Card Available
Fingerprint LockAvailable
Colour OptionBlack & White
Release Date9 May 2024
Prices Rs. 65,390 (Expected)
YouTube video

यह भी पढ़ें।

India Vs Pakistan Recharge Plans: पाकिस्तान में भारत से 7 गुना महंगा है इंटरनेट डाटा, प्लांस जानकर हिल जाएंगे

Google Gemini AI Kya Hai: गूगल ने लॉन्च किया अपना नया AI, इंसानों की तरह सोचकर खत्म करेगा ये आपकी हर मुसीबत

इस लेख के माध्यम से आपको Nubia Red Magic 9 Pro Plus 5G के बारे में जानकारी दी गई। उम्मीद है आपको इससे जुड़ी हर जानकारी मिली होगी। अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर ज़रूर करें और इसी तरह टेक्नोलॉजी के बारे में ख़बर पाने के लिए Taazatime से जुड़े रहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Leave a comment