नमस्कार प्यारे दोस्तों स्वागत है आपका हमारे एक और बेहतरीन आर्टिकल में, आज के इस आर्टिकल में हम बात करने जा रहे है, एक ऐसी फिल्म (No Smoking Movie) के बारे में, जिसमे मात्र सिगरेट पीने पर उंगलियां काट दी जाती हैं. अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित No Smoking Movie वर्ष 2007 में रिलीज हुई थी. और अब इस फिल्म को कल्ट क्लासिक थ्रिलर फिल्म के रूप में जाना जाता है. इस फिल्म में आपको मुख्य भूमिका में जॉन अब्राहम और आयशा टाकिया देखने को मिली थी. वहीं परेश रावल रणवीर बेहतरीन कलाकार सपोर्टिंग कास्ट में नजर आए थे.
No Smoking Movie में हमें एक ऐसे व्यक्ति के जीवन के बारे में बताया जाता है, जो कि अपनी स्मोकिंग की आदत से तंग आ चुका है और वह इसे छोड़ना चाहता है लेकिन छोड़ नहीं पा रहा है. उस व्यक्ति को उसके मित्र व परिवारजन तरह-तरह के सुझाव देते हैं. ताकि वह अपनी सिगरेट पीने की इस बुरी लत को छोड़ सके. लेकिन कोई भी तरीका कारगर नहीं साबित होता है. और उस व्यक्ति के समक्ष एक ऐसा विकल्प आता है, जिसने उसकी पूरी जीवन बदलकर रख दी थी उसे व्यक्ति ने कभी सोचा नहीं था की मात्रा सिगरेट पीना उसके लिए इतना भारी पड़ सकता है, कि उसे अपनी उंगलियां तक खटवानी पड़ सकती हैं.
No Smoking Movie की कहानी
प्रयोगात्मक फिल्म (No Smoking Movie) की कहानी पर एक नजर डालें तो हम देख सकते हैं, कि इसकी कहानी को इतने बेहतरीन तरीके से लिखी गई है, कि कोई भी व्यक्ति पहली बार में समझने में पूर्ण रूप से असमक्ष होगा. आपको यह फिल्म कम से कम दो बार देखनी पड़ेगी तब यह आपके पल्ले पड़ेगी. No Smoking Movie बॉलीवुड के बेहतरीन डायरेक्टर अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित किया गया है. वहीं इस फिल्म को अनुराग कश्यप ने स्वयं लिखा है. इस फिल्म में हमें एक ऐसे स्मोकर के बारे में बताया जाता है जो अपनी सिगरेट पीने की आदत से तंग आ चुका है. और वह इसे छोड़ने के तरह-तरह के हथकंडे अपना रहा है.
उसके परिवारजन एवं मित्र उसे तरह-तरह के सुझाव देते हैं लेकिन कोई भी तरीका कारगर नहीं साबित होता है, और अंततः हार मानकर उसने एक ऐसे तरीकों को आजमाया जिसने उसका पूरा जीवन तहस-नहस कर दिया. उसके ही एक मित्र ने उसे एक सुझाव दिया कि वह एक ऐसे ही है सेंटर जाए जहां पर उसका पूरा-पूरा इलाज किया जाएगा. लेकिन इलाज कुछ इस तरीके से हुआ कि उसका पूरा जीवन ही तहस-नस हो गया. यह इलाज कुछ अलग ही तरीके से होता था, जहां व्यक्ति के उंगलियां ही काट दी जाती थी, और इसी के इर्द-गिर्द यह कहानी घूमती है कि किस तरीके से उसके रोंगटे खड़े कर देने वाली घटनाएं उसके साथ हो रही हैं.
No Smoking Movie का लेखन
यदि, हम इस फिल्म के दमदार लेखन पर एक नजर डालें तो देख सकेंगे, कि अनुराग कश्यप जो कि बॉलीवुड के एक जाने-माने डायरेक्टर हैं, और उन्होंने एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में बॉलीवुड में दी हैं. उनकी गैंग्स ऑफ़ वासेपुर को भला कौन भूल सकता है जिसे कल्ट क्लासिक सिनेमा कहा जाता है उन्होंने खुद इस फिल्म का लेखन किया है. अनुराग कश्यप एक प्रयोगात्मक डायरेक्टर के रूप में जाने जाते हैं, जो अपने हर फिल्में तरह-तरह के प्रयोग करने में विश्वास रखते हैं और काफी हद तक सफल भी रहते हैं.
No Smoking Movie का निर्देशन
यदि हम इस फिल्म के निर्देशन पर एक नजर डालें तो देख सकेंगे, कि अनुराग कश्यप ने इस फिल्म का निर्देशन भी किया है अनुराग कश्यप किसी फिल्म का निर्देशन करते हैं, उसमें ढेर सारे एक्सपेरिमेंट यानी प्रयोग करते हैं. कास्टिंग से लेकर हर तरीके के एक्सपेरिमेंट ने अनुराग कश्यप ने अपने इस फिल्म में किया है,और इस फिल्म को इतने अव्वल दर्जे का बनाया है, कि आज भी इसको एक अलग श्रेणी में रखा जाता है. शायद इस फिल्म की पहुंच कमर्शियल सिनेमा के फिल्मों जितनी ना हो, लेकिन इस फिल्म ने अपने आप में ही एक ऐसा मुकाम हासिल किया है जिसे डार्क ह्यूमर की कैटेगरी में रखा जाता है.
No Smoking Movie का casting
यदि हम इसकी कास्टिंग पर एक नजर डालें तो, हमें एक से बढ़कर एक बेहतरीन कलाकार देखने को मिल जाएंगे. जॉन अब्राहम जो की एक मेथड आर्टिस्ट के रूप में जाने जाते हैं. वह इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं वहीं उनकी पत्नी का किरदार आयशा टाकिया निभाती हुई नजर आ रही हैं. वर्ष 2007 के आसपास जॉन ने ऐसी कई फिल्मों में काम किया जो अपने आप में एक प्रयोग बनाकर लोगों के समक्ष आते थे. हालांकि जान कमर्शियल फिल्मों के जाने-माने चेहरे थे लेकिन उन्होंने art फिल्मों में अपना हाथ आजमाया और काफी हद तक सफल भी हुए.
No Smoking Movie Explanation
सिनेमा और मनोरंजन से संबंधित ऐसी ढेर सारी खबरों पर सटिकतम टिप्पणी के साथ आर्टिकल को पढ़ने के लिए हमारे प्लेटफार्म taazatime.com के साथ जुड़े रहे धन्यवाद!