Nissan Magnite Kura Special होगी लॉन्च, नए अवतार के साथ बेहतरीन फीचर्स और पॉवर के साथ 

Govind
5 Min Read
Nissan Magnite Kura Special Booking  

Nissan Magnite Kura Special edition: निसान मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी मैग्नाइट को स्पेशल कुरो एडिशन के साथ पेश करने जा रही है। नई निसान मैग्नाइट कुरो एडिशन भारतीय बाजार में स्पेशल रंग विकल्प के साथ कई कॉस्मेटिक परिवर्तन और इंजन के साथ गियर बॉक्स परिवर्तन में भी पेश होने वाली है। इस टॉप मॉडल पर आधारित कर तैयार किया गया है।  

Nissan Magnite Kura Special Booking  

आप इसकी बुकिंग ₹11000 की राशि के साथ ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से या फिर अपने नजदीकी निशान शोरूम पर जाकर कर सकते हैं। इसकी डिलीवरी भी बहुत जल्द भारतीय बाजार में शुरू किया जाने वाला है।  

Nissan Magnite Kura Special Booking  
Nissan Magnite Kura Special Booking  

Nissan Magnite Kura Special Design  

नई निसान मैग्नाइट कुरो एडिशन में बाहर की तरफ नया ब्लैक रंग विकल्प के साथ आता है, इसके साथ ही इस ब्लैक आउट ग्रिल, मिश्र धातु का पहिया और लाल ब्रेक कैलिपर्स मिलते हैं। स्पेशल एडिशन को दर्शाने के लिए कंपनी इसके फ्रंट फेंडर पर करो एडिशन की बैचिंग भी करती है। इसके अलावा डिजाइन के मामले में यह अपने वर्तमान मॉडल के समान ही है।  

Nissan Magnite Kura Special Booking  
Nissan Magnite Kura Special Booking  

Nissan Magnite Kura Special Cabin  

अंदर की तरफ केबिन को भी अब कंपनी ने ब्लैक थीम के साथ संचालित किया है। हालांकि इसके अलावा अन्य परिवर्तन में दरवाजे के हैंडल स्टीयरिंग व्हील और एक इवेंट को भी ग्लासी ब्लैक फिनिश के साथ पेश किया गया है। निसान मैग्नाइट करो एडिशन को नई ब्लैक लेदर सीट के साथ संचालित किया जा रहा है।  

अन्य कोई परिवर्तन इसका केबिन में नहीं किया गया है, यह अपने वर्तमान सभी सुविधाओं को आगे भी संचालित रखती है।  

Nissan Magnite Kura Special Booking  
features

Nissan Magnite Kura Special Features  

निसान मैग्नाइट कुरो एडिशन को इसके टॉप वेरिएंट पर आधारित कर तैयार किया गया है, जिस कारण से यह अपनी सभी फीचर्स को आगे भी संचालित रखती है जिस्म की 8 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 7 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी मिलता है। अन्य सुविधाओं में इसे पुश बटन स्टार्ट स्टॉप, ऑटोमेटिक एयर कंडीशनिंग, पीछे की यात्रियों के लिए भी ऐसी इवेंट्स, इसके अलावा इसके टॉप वैरियंट में वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, एयर प्यूरीफायर, JBL साउंड सिस्टम, एंबिएंट लाइटिंग, पैडल लैंप दिया गया है।  

FeatureDescription
Engine Options1.0-liter turbo petrol, 1.0-liter naturally aspirated petrol
Transmission Options5-speed manual, CVT automatic
Infotainment System8-inch touchscreen with Apple CarPlay and Android Auto
Safety FeaturesDual airbags, ABS with EBD, rear parking sensors
Keyless Entry and StartAvailable
LED HeadlightsAvailable
Touchscreen Display8-inch with smartphone connectivity
Rear View CameraAvailable
Ground Clearance205 mm
Boot Space336 liters
Seating Capacity5 passengers
Highlight

Nissan Magnite Kura Special Safety features  

सुरक्षा सुविधा में इसे आगे की तरफ दो एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल हॉल एसिस्ट और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर की सुरक्षा मिलती है।  

Nissan Magnite Kura Special Booking  
new alloy wheel design with red calipers

Nissan Magnite Kura Special Engine  

निसान मैग्नाइट कुरो एडिशन के इंजन विकल्प के बारे में अभी तक खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसे वर्तमान इंजन विकल्प के साथ पेश किया जाएगा। इसके अलावा कंपनी इसे AMT गियर बॉक्स के साथ पेश करेगी। वर्तमान में निसान मैग्नाइट को 1.0 लाइटर NA पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाता है जो की 72 बीएचपी और 96 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। और दूसरा 1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन जो की 100 बीएचपी और 160 एनएम तक का टॉर्क जनरेट करती है।  

Nissan Magnite Kura Special Booking  
AMT gearbox

Nissan Magnite Kura Special Price in India  

कंपनी ने अभी तक इसकी कीमतों के बारे में कोई भी खुलासा नहीं किया है, वर्तमान निसान मैग्नाइट की कीमत 6 लाख रुपए से शुरू होकर 11.02 लाख रुपये एक शोरूम तक जाती है, और उम्मीद है कि इसके कुरो स्पेशल एडिशन की कीमत इस कीमत से प्रीमियम होने वाली है।  

YouTube video

Nissan Magnite Kura Special Compotation  

इसका मुकाबला भारतीय बाजार में सीधी तौर पर Kia Sonet, Hyundai Venue, Maruti Suzuki Brezza ,Tata NEXON facelift, Mahindra xuv300, Renault Kiger और Citroen C3 के साथ होता है।  

इसके अलावा इसी कीमत पर कुछ और गाड़ियां भी आती है जिसमें की Maruti Fronx, Tata punch और Hyundai Exter का नाम शामिल है।  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment