स्वागत है आपका हमारे एक और बेहतरीन आर्टिकल में, आज के इस आर्टिकल में हम बात करने जा रहे हैं Nisha Guragain Net Worth के बारे में. Nisha Guragain एक प्रसिद्ध Instagram स्टार रह चुकी है. वह सोशल मीडिया पर एक जानी-मानी इनफ्लुएंसर है. निशा गुरगैन टिकटोक पर एक समय में काफी लोकप्रिय हुई थी. ”मुझे याद है आता तेरी वह नजरे मिलाना” गाने पर उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया था. टिकटोक पर इसे तकरीबन 3 मिलियन लाइक्स मिल गए थे. ऐसा होते ही उन्हें रातों-रात प्रसिद्धि मिल गई थी. उसके बाद से ही निशा गुरगैन काफी फेमस हो गई थी.
उसके बाद निशा गुरगैन के अनेक कई वीडियो टिकटोक पर आए और एक के बाद एक वायरल होते चले गए. इतना ही नहीं निशा गुरगैन ने पंजाबी वीडियो सॉन्ग भी किया था. उनका यह वीडियो सॉन्ग 2018 में आया था. हालांकि उनसे जुड़े हुए कई विवाद भी लोगों के सामने आते हैं, जैसे उनका एक एमएमएस वीडियो सोशल मीडिया पर लोग लीक हो गया था. उसके बाद ही यह बड़े कंट्रोवर्सी का शिकार हुई थी.एक आकडे के हिसाब से यदि, उनके नेट वर्थ कि बात करे तो वह 8.24 करोड़ का आस-पास है .
Nisha Guragain Net Worth
एक आंकड़े के मुताबिक Nisha Guragain Net Worth तकरीबन एक मिलियन अमेरिकी डॉलर है, जो कि भारतीय रुपए में 8.24 करोड़ के बराबर होता है. उन्होंने यह संपत्ति टिक टॉक और इंस्टाग्राम वीडियो बनाकर हासिल की है. वही उनके कई पंजाबी वीडियो सॉन्ग भी है जो यूट्यूब पर काफी प्रसिद्ध है.
Nisha Guragain Annual Icome
वही उनकी Annual Income लगभग 20 से 25 लाख रुपए हैं. इतने कम समय में ही इन्होंने वह मुकाम हासिल कर लिया, जो हर किसी के बस की बात नहीं होती है. आज बड़े-बड़े लोगों के भी इंस्टाग्राम पर इतने फॉलोअर्स नहीं है. धीरे-धीरे यह कमाई के मामले में बड़े-बड़े बॉलीवुड स्टार्स को भी टक्कर देने वाली है.
Nisha Guragain Monthly Income
Nisha Guragain Monthly Income लगभग 2-2.5 लाख रुपए के आसपास है. वह अपने इन्स्टा रील्स से अत्यधिक मात्र में पैसे कमाया करती है.
Nisha Guragain Income Sources
अगर हम Nisha Guragain Income Sources पर एक नजर डालें, तो वह कई सोर्सेज से कमाया करती है. वह मॉडलिंग, सोशल मीडिया और अभिनय इत्यादि से इतनी संपत्ति की मालकिन बन चुकी हैं. पॉपुलर होने के बाद Nisha Guragain के पास ढेर सारे ऑफर्स आने लगे. उन्हें वीडियो सोंग्स भी ऑफर होने लगे. उन्होंने ढेर सारे गानों में भी कार्य किया और अधिकतर पंजाबी गानों में काम किया.
Nisha Guragain Instagram Income
निशा गुर्जर के इंस्टाग्राम पर 9.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं. यह फॉलोअर्स की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. वह इन्स्टा से लाखो में कमाती है. इनके हर एक पोस्ट पर लाखों में लाइक्स आते हैं. इतना ही नहीं इनके पोस्ट को उनके चाहने वाले हर जगह शेयर भी करते हैं. इंस्टाग्राम पर उनके नाम से ढेर सारे फैन पेज भी बने हुए हैं. उसके माध्यम से इनके अपडेट्स लोगों को दिए जाते हैं. अब Nisha Guragain धीरे-धीरे बॉलीवुड की तरफ रुख ले रही हैं. जल्द ही हमें वह बॉलीवुड में भी अच्छे प्रोजेक्ट में देखने को मिल सकती हैं.
Music Video Income
Nisha Guragainअब तक कई सारे पंजाबी सोंग्स में काम कर चुकी है. वह एक गाने के लिए तकरीबन 80 हजार से 1 लाख रुपए फीस चार्ज करती है.
Music Video Income-
- Tujhko Khabar
- Socha Na Tha
- Romance Karoon
- Rang Lagaya Tune
Nisha Guragain Controversy
वर्ष 2020 में Nisha Guragain अपने एक मित्र के साथ एक वीडियो में पाई गई थी. उनका यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ था. जिसके बाद से वह विवादों की शिकार हो गई थी. लोगों ने इस वीडियो को काफी देखा था, और इसे तकरीबन लाखों बार शेयर भी किया गया था. हालांकि अंत में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाइव आकर इससे साफ इनकार किया था. उन्होंने कहा था, कि जो वीडियो में दिख रही है वह मैं नहीं हूं. यह किसी और की वीडियो है. और उन्होंने लोगों से यह भी अपील भी की कृपया इसे शेयर ना करें.
Nisha Guragain Social Media Accounts
Social Media | ID |
---|---|
Click Here | |
Click Here |
Nisha Guragain Overview
Information | Detail |
---|---|
Real Name | Nisha Guragain |
Nick Name | Nishu |
Date of Birth | 2 October 1997 |
Age | 25 years old |
Height | 5 feet 5 inches (165 cm) |
Birthplace | Mumbai |
Gender | Female |
Profession | Influencer, Acting, Modelling, Video Songs |
Nisha Guragain Net Worth | 8.24 Crore INR (as per reports) |
Religion | Hinduism |
Nationality | Indian |
Eye Colour | Black |
Hair Colour | Black |
Education | Chandigarh Baptist School |
Zodiac Sign | Libra |
Parent | Yasoda Lamsal Guragain |
9.2 Millions | |
Our Telegram Channel Link | Click Here |
ऐसे ही ढेर सारे टॉप स्टोरी के लिए जुड़े रहे हमारे साथ tazaatime.com पर धन्यवाद!