Creta का राज खत्म, New Tata Harrier हुई इतनी कीमत पर लॉन्च, जबर्दस्त फीचर्स के साथ  

Govind
5 Min Read
New Tata Harrier

New Tata Harrier Facelift: टाटा मोटर्स ने आज भारतीय बाजार में अपनी नई जनरेशन टाटा हैरियर और सफारी की कीमतों से पर्दा हटा दिया है। नई जनरेशन टाटा हैरियर की सभी वेरिएंटों की कीमत के बारे में अभी खुलासा नहीं किया गया है, इसके शुरुआती वेरिएंटों के बारे में कंपनी ने जानकारी दी है। इसके साथ ही कंपनी है इसका ग्लोबल एंड कैप सेफ्टी रेटिंग भी भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। 

New Tata Harrier price list

New Tata Harrier
New Tata Harrier

नई जनरेशन टाटा हैरियर को कुल चार वेरिएंट के अंदर पेश किया जा रहा है, smart, pure, Fearless और Adventure शामिल हैं। इसकी कीमत भारतीय बाजार में 15.49 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली के साथ शुरू की गई है। नीचे इसकी अन्य वेरिएंटों और ट्रिम्स के आधार पर कीमतों के बारे में जानकारी दी गई है।  

2023 Tata Harrier VariantsIntroductory prices (ex-showroom)
SmartRs 15.49 lakh
PureRs 16.99 lakh
Pure+Rs 18.69 lakh
AdventureRs 20.19 lakh
AdventureRs 21.69 lakh
FearlessRs 22.99 lakh
Fearless+Rs 24.49 lakh
Automatic Variants 
Pure+, Adventure+, Fearless, Fearless+From Rs 19.99 lakh
#Dark Variants 
Pure+, Adventure+, Fearless, Fearless+From Rs 19.99 lakh
ex-showrrom price list by cardekho

हाल के ध्यान दें कि यह जानकारी पूर्ण नहीं है। बहुत जल्द इसके सभी वेरिएंट के बारे में खुलासा किया जाने वाला है।  

New Tata Harrier Design 

नई जनरेशन टाटा हैरियर फेसलिफ्ट में सामने की तरफ नया डिजाइन किया गया फ्रंट प्रोफाइल, नई कनेक्टेड एलइडी डीआरएल लाइट यूनिट, एलईडी हेडलाइट और अनुक्रमिक टर्न इंडिकेटर दिए गए हैं। इसे नया डिजाइन किया गया 18 इंच के एलॉय व्हील्स के साथ पेश किया गया है। जबकि डार्क एडिशन में 19 इंच के पहिए मिलते हैं। इसके अलावा साइट प्रोफाइल में इसे डोर पर Harrier की बैचिंग हैं । पीछे की तरफ भी Z आकार में कनेक्टेड एलइडी टेल लाईट यूनिट की पेशकश की गई है। पीछे की तरफ बीच में नया डिजाइन किया गया बंपर और सिल्वर स्किड प्लेट की पेशकश की गई है।  

New Tata Harrier
New Tata Harrier

टाटा हैरियर फेसलिफ्ट को मुख्य रूप से कुल तीन रंग विकल्प के साथ पेश किया जाता है। Seaweed Green, Ash Grey और Sunlit Yellow हैं।  

New Tata Harrier Cabin 

हैरियर में सिर्फ बाहरी परिवर्तन ही नहीं, अंदर की तरफ भी खास परिवर्तन की है। इसमें पुनः डिजाइन किया गया डैशबोर्ड लेआउट के साथ नई प्रीमियम लेदर सीट्स और केंद्रीय कंसोल दिया गया है। इसके अलावा कंपनी ने अब बटंस के स्थान पर टच पैनल की पेशकश की है। इसके अलावा भी इसे नया टू स्पोक स्टेरिंग व्हील के साथ इल्यूमिनेटेड बटन और LOGO के साथ संचालित किया जा रहा है।  

New Tata Harrier
features

New Tata Harrier Features  

New Tata Harrier
New Tata Harrier

सुविधाओं में अभी से 12.3 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 10.5 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी जैसे सुविधा मिलती है। ‌इसके अलावा अन्य हाईलाइट में इसे ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटोमेटिक एक कंट्रोल, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ वेलकम सेट फंक्शन और हवादार सीटें, बेहतरीन 10 स्पीकर साउंड सिस्टम पीछे की तरफ पावर्ड जेस्टर कंट्रोल टेलगेट दिया गया है। इसके अलावा भी इसमें वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, पीछे की यात्रियों के लिए एसी वेंट्स की पेशकश की गई है। वर्तमान संस्करण की तुलना में अब यह और ज्यादा प्रीमियम बन गई है। ‌ 

New Tata Harrier Safety features  

 Tata Harrier Facelift Safety features  
 Tata Harrier Facelift Safety features  

सुरक्षा सुविधा में इसे 7 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल हॉल एसिस्ट, हिल डीसेंट कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल, बेहतरीन 360 डिग्री कैमरा मिलता है। इसके अलावा भी कंपनी ने इसके ADAS तकनीकी में और कई सुविधाओं की मिलती है। GLOBAL NCAP के द्वार इसे 5 स्टार सुरक्षा रेटिंग के साथ पेश किया गया है। 

YouTube video

New Tata Harrier Engine  

बोनट के नीचे इसे सामान इंजन के साथ संचालित किया जाता है। 2.0 लीटर डीजल इंजन जो की 170 बीएचपी और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है, यह इंजन विकल्प सिक्स स्पीड मैनुअल और सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश की जाती है। इसे पैडल शिफ्टर की सुविधा भी मिलती है। हालाकि उम्मीद है की, इसे 2024 की शुरुआत में 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन के साथ संचालित किया जाएगा।  

New Tata Harrier Compitation  

टाटा हैरियर का मुकाबला भारतीय बाजार में मुख्य रूप से Mahindra XUV700, MG Hector, और jeep compass के साथ होता हैं।  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment