भारतीय बाजार में लगाने आग, लॉन्च होने जा रही है New Royal Enfield bullet 350 2023 , ये फीचर्स के साथ

Govind
4 Min Read
Royal Enfield Bullet 2023

Royal Enfield bullet 350 2023: रॉयल एनफील्ड भारतीय बाजार में अपनी बुलेट को एक नए अवतार में लॉन्च करने जा रही है, लेकिन लॉन्च से पहले इसके बारे में सारी जानकारी लीक हो गई हैं, आज हम इस पोस्ट में इसके बारे में सारी जानकारी आपको देने वाले हैं।

Royal Enfield Bullet 2023

नई जेनरेशन रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 अपनी पिछली पीढ़ी के डिजाइन को आगे भी बरकरार रखने वाली है हालांकि इसमें कुछ कॉस्मेटिक परिवर्तन भी हमें देखने को मिलते हैं जैसे की गोल हेडलैंप, बड़ा और चौड़ा फ्यूल टैंक और स्कूप सिंगल पीस शीट इत्यादि है। हालांकि कंपनी ने अब बड़ी टंकी को छोटा कर दिया है जबकि सामने के फेंडर को और बड़ा कर दिया है। लिखे हुई दस्तावेज के अनुसार इसमें एक ट्विन डाउन ट्यूब फ्रेम और एक अपडेटेड एग्जास्ट डिजाइन और एक ऑर्गेनिक रूप से संशोधित हेंडलबार् का उपयोग किया गया है।

Royal Enfield bullet 350 2023 इंजन स्पेसिफिकेशन

Royal Enfield Bullet 2023
Royal Enfield Bullet 2023

लीक हुए दस्तावेज के अनुसार इस जे सीरीज 350 सीसी इंजन के साथ संचालित किया जाने वाला है जो की 20.2 बीएचपी की शक्ति और 27 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाली है। यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ संचालित किया गया है।

Royal Enfield bullet 350 2023 फीचर्स और रंग विकल्प

बाइक में बल्ब एलुमिनेशन सेटअप और एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलने वाला है जो की क्लासिक 350 से प्रेरित होने वाला है। इसमें फ्यूल चेतावनी, ट्रिप मीटर और डिजिटल इंसर्ट मिलने वाला है। इसके साथ ही इसमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट के भी सुविधा मिलने वाली है, हालांकि यह केवल टॉप वैरियंट में ही मिलने वाला है। टॉप वैरियंट मॉडल को ब्लैकआउट मोटर के साथ पेश किया जाएगा जबकि मेड और बेस मॉडल में क्रोम फिनिश इंजन मिलने वाला है।

Royal Enfield bullet 350 2023 हार्डवेयर व्हीकल

आगामी रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 में टेलीस्कोपिक फ्रंट फ्रॉक्स और ड्यूल रीयर शॉक ऑब्जर्वर मिलने वाला है जबकि ब्रेकिंग के लिए अलग सुविधा होने वाली है। टॉप और बीच के वेरिएंट के लिए फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक के साथ डुएल चैनल एबीएस को पेश किया जाएगा जबकि बेस मॉडल में सिंगल चैनल एबीएस के साथ फ्रंट डिस्क और रीयर ड्रम ब्रेक होने वाला है।

ये भी पढ़ें;- नई लूक के साथ लॉन्च हो गई 2023 TVS Apache RTR 160 दमदार प्रदर्शन और नई तकनीकी

Royal Enfield bullet 350 2023 लॉन्च और कीमत

बुलेट 350 2023 को आधिकारिक तौर पर 30 अगस्त को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा जबकि इसकी कीमत भारतीय बाजार में 1.65 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें;- TVS X ने मारी धमाकेदार एंट्री बस एक बार चार्ज करने पर 140km की रेंज, युवाओं के लिए खास ये फीचर्स

ये भी पढ़ें;- New Hero glamour Xtec होने जा रही है लॉन्च, नई कीमत के साथ गजब के फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment