अब होगा असली धमाका, Maruti Suzuki Grand virata अब ADAS तकनीकी के साथ होगी लॉन्च  

Govind
6 Min Read
New Maruti Suzuki Grand virata ADAS system  

Maruti Suzuki Grand virata ADAS system: मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में बदल रही ऑटोमोबाइल सेक्टर में अपनी पकड़ को और ज्यादा मजबूत बनाने के लिए प्रयास कर रही है। कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में अब अधिकतर गाड़ियां ADAS तकनीकी की पेशकश कर रही है, और कई गाड़ियां बेहतरीन ADAS तकनीकी के साथ बहुत जल्द लॉन्च भी होने वाली है।

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा इसी सेगमेंट में आती है, और कंपनी इसकी सेल को बनाए रखने के लिए बहुत जल्द इसे अब लेवल 2 ADAS तकनीकी के साथ पेश करने वाली है। वर्तमान में मारुति सुजुकी भारतीय बाजार की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है, इनके डीलरशिप और सर्विस सेंटर आपको हर शहर में देखने को मिलने वाले हैं।  

New Maruti Suzuki Grand virata ADAS system  

New Maruti Suzuki Grand virata ADAS system  
New Maruti Suzuki Grand virata ADAS system  

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को लेवल दो ADAS तकनीकी के साथ भारतीय सड़कों पर उतरने की तैयारी चल रही है। हालांकि इस अपडेट के बाद इसकी कीमतों में भी हमें बड़े परिवर्तन देखने को मिलने वाले हैं। ADAS तकनीकी मैं फीचर्स के तौर पर लाइन से बाहर जाने पर चेतावनी, पुनः लाइन में वापस लाना, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, रीयर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और ऑटोमेटिक हाईवे बीम एसिस्ट शामिल होने वाला है।  

उम्मीद है कि कंपनी इसके अलावा भी सुरक्षा सुविधा में और कई फीचर्स को जोड़ सकती है। 

Maruti Suzuki Grand virata safety features  

New Maruti Suzuki Grand virata ADAS system  
New Maruti Suzuki Grand virata ADAS system  

वर्तमान में मारुति सुरक्षा फीचर्स के तौर पर इसे सिक्स एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल हॉल एसिस्ट, हिल डीसेंट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर की सुरक्षा सुविधा देती है।  

New Maruti Suzuki Grand virata Engine  

ग्रैंड विटारा को 1.5 लीटर पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड और 1.5 लीटर पेट्रोल इस स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन विकल्प के साथ संचालित किया जाता है। स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन 90 बीएचपी और 122 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है, इसी के साथ यह इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर 114 बीएचपी  पावर भी जनरेट करती है। इसे ई सीवीटी गियर बॉक्स विकल्प के साथ पेश किया जाता है। वहीं पर माइल्ड हाइब्रिड इंजन को 102 बीएचपी और 137 एनएम का टॉर्क के साथ संचालित किया जाता है, जो की पांच स्पीड मैनुअल और सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक टॉर्क कन्वर्टर गियर बॉक्स के साथ आता है।  

Features list  

हालांकि इस अपडेट में इसके फीचर्स में परिवर्तन नहीं किया जाने की उम्मीद है, और ना ही इसके डिजाइन में भी किसी प्रकार का कोई परिवर्तन किया जाने वाला है। बस इसमें सामने और पीछे की तरफ रडार को पेश किया जाने वाला है, जिसके सहायता से ADAS तकनीकी काम करने वाली है।  

New Maruti Suzuki Grand virata ADAS system  
New Maruti Suzuki Grand virata ADAS system  

सुविधा में यह अपने वर्तमान सभी फीचर्स के साथ संचालित रहने वाली है। जैसे की 9 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 7 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और बेहतरीन कार कनेक्टिविटी तकनीकी, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, सिंगल पेन सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग, हेड अप डिस्प्ले, आगे की तरफ हवादार सीट और प्रीमियम लीटर सीट शामिल है।  

AspectDetails
Key Features– 9-inch touchscreen infotainment system
– 7-inch digital driver display
– Advanced connectivity technology
– Wireless mobile charging
– Height-adjustable driver seat
– Single-pane sunroof
– Ambient lighting
– Head-up display
– Ventilated seats
– Premium leather package
Safety Features– Six airbags
– Electronic stability control
– Tire pressure monitoring system
– Hill hold assist
– Hill descent control
– 360-degree camera
– ISOFIX child seat anchors
New ADAS Technology– Lane departure warning
– 1.5-litre petrol mild-hybrid engine
– Adaptive cruise control
– Blind-spot monitoring system
– Rear cross-traffic alert
– Automatic emergency braking
– Automatic highway beam assist
Engine Options– 1.5-litre petrol strong hybrid engine
– 1.5-liter petrol strong hybrid engine
Strong Hybrid Engine Specs– Power: 90 bhp
– Torque: 122 Nm
– Combined Power (with electric motor): 114 bhp
Mild Hybrid Engine Specs– Power: 102 bhp
– Torque: 137 Nm
Transmission Options– Strong Hybrid: E-CVT gearbox
– Mild Hybrid: Five-speed manual and six-speed automatic torque converter gearbox
Expected Price in IndiaAn approximate increase of 1 lakh rupees is expected after the introduction of ADAS technology.
Maruti Suzuki Grand virata highlight

Price in India  

वर्तमान में मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की कीमत 10.70 लाख रुपए से शुरू होकर 19.95 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली रखी गई है। इसे भारतीय बाजार में कुल 6 वेरिएंट और 8 रंग विकल्प के साथ संचालित किया जाता है। ADAS तकनीकी के साथ पेश करने के बाद इसकी कीमतों में करीबन 1 लाख रुपए की बढ़ोतरी होने की संभावना है।  

Launch Date in India  

उम्मीद है की मारुति सुजुकी अपनी नई जनरेशन ग्रैंड विटारा को 2024 के आरंभ में पेश करेगी।  

YouTube video

Rivals  

नई जनरेशन ग्रैंड विटारा का मुकाबला भारतीय बाजार में सीधे तौर पर Upcoming Hyundai creta, Kia Seltos Facelift, Honda Elevate, Toyota Hyryder, और Volkswagen taigun, Skoda Kushaq के साथ होता है।  

इसके अलावा Grand virata के साथ ही Toyota hyryder को भी ADAS तकनीकी के साथ पेश किया जायेगा।  

सोर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment