New Maruti Brezza ने करके दिखा दिया कमाल, टाटा से लिया अपना ताज वापस, बाकी सब के छूट रहें पसीने

Govind
3 Min Read
New Maruti Brezza

New Maruti Brezza अब मारूति की बेहतरीन बिक्री वाली एसयूवी बन गई हैं। इसने टाटा मोटर्स से अपने ताज को वापस लेने के साथ साथ सबसे अधीक बिक्री करने होने वाली सब कॉम्पैक्ट एसयूवी भी बन गई हैं। इसका मुकाबला भारतीय बाजार में सीधी तौर पर Tata Nexon, Hyundai Venue, XUV 300 जैसे प्रमुख गाड़ियों से होती हैं।

आज सेगमेंट लीडर Maruti Suzuki Brezza के इंजन, फीचर्स, माइलेज, सुरक्षा और कीमत पर बात करने वाले हैं।

New Maruti Brezza Engine specifications

बोनट के नीचे इसे संचालित करने के लिए इसे 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो की 103 बीएचपी की शक्ति और 137 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है।

कंपनी इसका सीएनजी संस्करण लॉन्च करती है जिसमें कि यही इंजन 88 बीएचपी की शक्ति और 130.5 एमएम का टॉर्क जनरेट करती है, 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ।

पैट्रोल मैन्युअल में यह 17.38 का ARAI दावा किया गया माइलेज है, जबकि ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में 19.8 का माइलेज प्रदान करती है। सीएनजी में 25.51 का माइलेज क्लेम करती है।

New Maruti Brezza ने करके दिखा दिया कमाल, टाटा से लिया अपना ताज वापस, बाकी सब के छूट रहें पसीने
New Maruti Brezza

New Maruti Brezza फीचर्स

सुविधाओं की बात करें तो इसे 9 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही गाड़ी में वायरलेस चार्जिंग, कनेक्टेड कार तकनीकी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हेड अप डिस्पले, पैदल शिफ्टर्स, सिंगल पैनल सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग, 360 डिग्री कैमरा, प्रीमियम लेदर सीट्स और चार स्पीकर साउंड सिस्टम मिलता है।

गाड़ी के सुरक्षा में भी आगे की तरफ 6 एयर बैग, ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, सीट बेल्ट रिमाइंडर सभी पैसेंजर्स के लिए, हिल होल्ड एसिस्ट, रिवर्स पार्किंग कैमरा और सेंसर मिलता हैं।

मारुति ने पिछले महीने जुलाई 2023 में 16,543 यूनिटों की बिक्री दर्ज की हैं , ओर नंबर 1 पर हैं। इसके बाद Tata Nexon ओर फिर Hyundai venue आती हैं।

‌ये भी पढ़ें:- Maruti fronx पर आधारित आ रही है Toyota Taisor जल्द होगी लॉन्च, इतना सबकुछ मिलेगा नया

New Maruti Brezza कीमत

इसकी कीमत भारतीय बाजार में 8.29 लाख रुपए से 14.14 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। भारतीय बाजार में से चार वेरिएंट और 6 मोनोटोन और उनके साथ 3 डुएल टोन है रंग विकल्प पेश किया जाता है।

ये भी पढ़ें:- आ रही है वापस इलैक्ट्रिक अवतार के साथ New Maruti Omni 2024 , इस समय होने वाली हैं लॉन्च

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment