New Kawasaki eliminator 450 launch की आयी खुसखबरी, सब के देख के उड़ गए होश जानिए पूरी जानकारी

Nikhil kumar
6 Min Read
Kawasaki eliminator 450 SIDE VIEW

New Kawasaki eliminator 450: कावासाकी कंपनी द्वारा यह टीजर लॉन्च हुआ है सोशल मीडिया पे कि वह भारतीय बाजार में एक नई बाइक को बहुत जल्द लॉन्च करने वाले हैं | जिसका नाम Kawasaki eliminator 450 है | इस बाइक का लुक रॉयल एनफील्ड और हिमालयन बाइको की तरह दिया गया है | इस बाइक की पेशकश इंडिया में गोवा शहर में हुए एग्जीबिशन में की गई | और इस शानदार राइडिंग बाइक का खुलासा किया गया | यह बाइक बहुत जल्द भारतीय बाजारों में देखी जा सकती है|

Kawasaki eliminator 450
Kawasaki eliminator 450

कावासाकी कंपनी की तरफ से आने वाली इस बाइक की बात करें तो | तो यह बाइक आपको दो कलर ऑप्शन में देखने मिलती है | और कंपनी द्वारा यह पुष्टि करके बताया गया कि इस बाइक में 398 सीसी का पावरफुल इंजन दिया जाता है. जो की रीडिंग को स्मूथ बनता है | और कंपनी द्वारा इस बाइक में बहुत सारे फीचर डाले गए हैं जैसे की मोबाइल कनेक्टिविटी, एंटी लॉक ब्रेक सिस्टम  और एलईडी हेडलैंप जैसे बहुत से नए फीचर इसमें दिए गए हैं | आगे कावासाकी एलिमिनेटर 450 की और जानकारी दी गई है | 

New Kawasaki eliminator 450 launch in India 

कावासाकी एलिमेंट 450 के लॉन्च की बात करें तो यह बाइक के लांच होने की कंपनी द्वारा कोई जानकारी नहीं है | लेकिन बाइक एक्सपर्ट अनुसार यह बाइक दिसंबर 31 2023 के बाद कभी भी लॉन्च की जा सकती है | क्योंकि यह बाइक बनकर तैयार है | 

Kawasaki eliminator 450
Kawasaki eliminator 450

New Kawasaki eliminator 450 price

कावासाकी एलिमेंट 450 के प्राइस की बात करें तो कंपनी द्वारा यह बताया गया कि इस बाइक की कीमत 6,649 डॉलर होगी जो की इंडियन रुपीस में 5 लाख रुपए तक एक्स शोरूम कीमत होगी |

New Kawasaki eliminator 450 Design 

Kawasaki eliminator 450
Kawasaki eliminator 450 Design

कावासाकी की तरफ से आने वाली इस बाइक की डिजाइन को देखा जाए तो यह बाइक दो कलर ऑप्शन में भारतीय बाजार में उपलब्ध होगी, PEARL ROBOTIC WHITE, और PEARL STORM GRAY और  यह बाइक एक राइडिंग बाइक के डिजाइन में बनाई गई है | जिसमें आप लंबे समय तक इस बाइक पर बैठकर चला सकते हैं | 

और एलिमिनेटर का डिज़ाइन कुछ हद तक पुराने बाइक एस से प्रेरित है | इस बाइक में एक अच्छी फिनिशिंग टच दिया गया और इस बाइक में दिए गए एलिमेंटरी के लोगों इस बाइक को यूनिक लुक देते हैं | और इस इस बाइक में किया गया कलर इस बाइक को दूर से ही एक स्टाइलिश बाइक के रूप में  दर्शाता है | 

DimensionValue
Seat Height735 mm
Length2250 mm
Width785 mm
Height1100 mm
Wheelbase1520 mm
Ground Clearance150 mm
Dimension

New Kawasaki eliminator 450 Feature 

कावासाकी एलिमेंट्री 450 के फीचर की बात करें तो इसमें बहुत से नए फीचर दिए गए हैं | जैसे की इंजन मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, स्पीडोमीटर,ओडोमीटर,रेडियोलोजी अप्प, सिंगल लैंप हेडलाइट,एर्गो  फिट और गोल डिजिटल डिस्प्ले जैसे बहुत सारे फीचर इस बाइक में डाले गए हैं | 

New Kawasaki eliminator 450 Engine

कावासाकी के इंजन की बात करे तो इस बाइक को पावर देने के लिए 451 सीसी का 4 स्टॉक का पैरलल  ट्विन लिक्विड कूल्ड इंजन देखने  मिलता है | और ये इंजन आपको मैक्स पावर 48 PS @ 10000 rpm की निकल कर के देता है | और यह बाइक 6 गियर ट्रांसमिशन के साथ आती है | 

Engine SpecificationValue
Engine TypeWater-cooled 4-stroke parallel 2-cylinder DOHC 4-valve
Engine Displacement398 cc
Max Power48 PS @ 10000 rpm
Emission Typebs6
Max Torque37.2 Nm @ 8000 rpm
Bore70 mm
Stroke51.8 mm
Drive TypeChain Drive
Number of Cylinders2
Fuel TypePetrol
Highlight

New Kawasaki eliminator 450 suspension and brake

कावासाकी के इस बाइक में आपको 2 सस्पेंशन दिए जाते है |  एक आगे की और  एक पीछे की तरफ आगे की और 41mm का टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे की और ट्विन शॉक सस्पेंशन दिए जाता है |  

इसके अल्वा इस बाइक के ब्रेक सिस्टम की बात करे तो इसमें आगे की और Single 310mm डिस्क ब्रेक वो भी ट्विन पिस्टन कैलिपर ब्रेक और पीछे की तरफ Single 220mm डिस्क ब्रेक देखने मिलता है | इस बाइक में आगे की और 130mm का टायर और पीछे की और 150mm का टुबैलेस टायर दिया गया है |  

YouTube video

New Kawasaki eliminator 450 Rivals 

Kawasaki eliminator मुकाबला भारतीयी बाजार मे Royal Enfield Super Meteor 650 जैसे बाइक से होता है | 

इस पोस्ट को भी पढ़े : Kawasaki z500 New Bike की झलक आयी सामने, देखते ही उड़ जायेंगे होश, जानिए पूरी जानकारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Follow:
मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं taazatime.com की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment