Harrier और safari का करने बोलती बंद, लॉन्च हुई New Jeep compass Black shark edition नए अवतार और फीचर्स के साथ

Govind
6 Min Read
Jeep compass Black shark edition

Jeep India ने अपनी कंपास को अब एक नए एडीशन के साथ लॉन्च कर दिया है Black shark edition। New Jeep compass Black shark edition मैं कई कॉस्मेटिक परिवर्तन हमें देखने को मिलते हैं। इसका साथ ही कंपनी ने इसके इंजन विकल्प में भी परिवर्तन किया है। और इसे अब भारतीय बाजार में और ज्यादा अफोर्डलब (फायदेमंद) बनाया गया है, जीप ने भारतीय बाजार के लिए खास तौर पर इसे 4×2 वेरिएंट में पेश किया है।

वर्तमान में जीत के पास भारतीय बाजार में लाइनअप में जीप कंपास, मेरिडियन, रंगुलर और ग्रैंड चेरोकी है।

Jeep compass Black shark edition 2023

जीप ने अपनी ब्लैक शर्क एडिशन में कई कॉस्मेटिक परिवर्तन किए हैं जो कि इसे वर्तमान मॉडल से विशेष संस्करण बनती है। हालांकि जीप ने कंपास के साथ ही मेरिडियन को भी ओवरलैंड संस्करण के साथ पेश किया है। विशेष संस्करण की बात करूं तो जीप ने कंपास के साथ कुछ नए एलिमेंट्स की पेशकश की है जैसे कि दरवाजा पर कंपास बैचिंग और आईआरवीएम हाउसिंग पर चमकदार ग्लौसी पेंट किया गया है।

Jeep compass Black shark edition
Jeep compass Black shark edition

इसके साथ ही इस नए ब्लैक एलॉय व्हील्स के साथ भी पेश किया गया है। कार निर्माता ने ब्लैक शर्क एडिशन को दर्शाने के लिए और ताजापन लाने के लिए इसके फ्रंट फेंडर पर ब्लैक शर्क एडिशन की बैचिंग की है। अन्य परिवर्तन में सामने की ग्रिल को ग्लासी ब्लैक के साथ पेश किया गया है, जो की काफी ज्यादा एग्रेसिव लगता है।

जीप कंपास फेसलिफ्ट संस्करण में भी इसी तरह के नए ग्रिल और एलॉय व्हील्स के साथ पेश किए जाने वाले हैं।

Jeep compass Black shark edition इंटीरियर और फीचर्स

अंदर की तरफ केबिन में इस नए एडिशन में खास तौर पर न्यू ऑल ब्लैक थीम के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही इस संस्करण में डैशबोर्ड और स्टेरिंग व्हील पर लाल रंग के एक्सेंट और सीट अफॉल्स्ट्री के साथ कंट्रास्ट लाल सिलाई मिलती है। केबिन काफी ज्यादा प्रीमियम और फीचर्स लैस है। लाल रंग का प्रयोग केबिन की सुंदरता को और ज्यादा बढ़ा दे रही है।

Jeep compass Black shark edition
interior

सुविधा की बात करें तो कंपनी ने इसके सुविधाओं में किसी भी प्रकार का कोई परिवर्तन नहीं किया है। यह अपने वर्तमान सभी फीचर्स के साथ आगे भी संचालित रहने वाली है जिसमें की 10.5 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और कनेक्टेड कार तकनीकी मिलती है। अन्य हाईलाइट के तौर पर इसमें वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जिंग, आगे की तरफ हवादार सीट, ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, एंबिएंट लाइटिंग और हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट मिलता है।

Jeep compass Black shark edition सुरक्षा सुविधा

ब्लैक शर्क एडिशन में फीचर्स के ही समान इसके सुरक्षा सुविधा में भी कोई परिवर्तन नहीं किया गया है, यह अपने वर्तमान सभी सुरक्षा सुविधाओं को आगे भी संचालित रखने वाली है, जिसमें की सिक्स एयरबैग, ABD के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल हॉल एसिस्ट, हिल डीसेंट कंट्रोल और रिवर्स पार्किंग कैमरा के साथ सेंसर के सुविधा मिलती है।

Jeep compass Black shark edition इंजन स्पेसिफिकेशन

बोनट के नीचे इसे कंपनी ने 2WD संस्करण की सुविधा को भी पेश कर दिया है, जो की 2.0 लीटर मल्टी जेट डीजल इंजन के साथ संचालित की जाती है। यह इंजन विकल्प 168 बीएचपी की शक्ति और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। गियर बॉक्स विकल्प में 9 स्पीड ऑटोमेटिक के साथ अब इसके टॉप वैरियंट में फोर व्हील ड्राइव सिस्टम की सुविधा मिलने वाली है।

Jeep compass Black shark edition
rear look

कंपनी दावा करती है कि यह 9.8 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ सकती है। यह स्पीड इसे इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा फास्ट एसयूवी बनती है।

Jeep compass Black shark edition कीमत

जीप कंपास ब्लैक शर्क एडिशन 4×2 डीजल की कीमत भारतीय बाजार में 20.49 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी गई है। जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत भारतीय बाजार में 32 लाख रुपए एक्स शोरूम है। आप इसकी बुकिंग ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से या फिर अपने नजदीकी जीप डीलरशिप पर जाकर कर सकते हैं।

Jeep compass Black shark edition प्रतिद्वंदी

YouTube video

जीप कंपास ब्लैक शर्क एडिशन का मुकाबला भारतीय बाजार में सीधे तौर पर किसी भी एसयूवी से नहीं होती है, लेकिन नॉर्मल वेरिएंट का मुकाबला टाटा हैरियर, टाटा सफारी, हुंडई टकसन, Citroen C3 Aircross , फॉक्सवैगन टाइगुन और स्कोडा कुशाक के साथ होता है।

ये भी पढ़ें:- Jeep ने अपने ग्राहकों को किया खुश, दे दिया 4.50 लाख रुपए की छूट, जल्दी करें केवल सीमित समय तक

ये भी पढ़ें:- मचाने भारतीय बाजार में बवाल लॉन्च होने जा रही है New Mahindra Thar 5 Door, गजब के फीचर्स के साथ

ये भी पढ़ें:- Hyundai Creta Facelift का होने जा रहा है आगमन, नई फीचर्स लिस्ट और दमदार इंजन ओर फीचर्स के साथ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment