New bike 2023 under 1 lakh: इस साल की बेस्ट माइलेजेबल और सस्ती बाइक 

Sudhir Kumar
7 Min Read
New bike 2023 under 1 lakh

New bike 2023 under 1 lakh: अगर आप इस साल की सबसे बेहतरीन माइलेजेबल और एक लाख के अंदर मिलने वाली परफॉर्मेंस बाइक की तलाश में है। तो आप सही जगह पर आए हैं आज हम इस पोस्ट में आपको एक लाख के अंदर मिलने वाली पांच सबसे बेहतरीन मोटरसाइकिल के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसमें आपको भरपूर माइलेज के साथ तगड़ा परफॉर्मेंस भी मिलता है। साथ ही इसके फीचर्स की पूरी विशेषताओं को डिटेल से बताने वाले हैं। 

New bike 2023 under 1 lakh

  • Bajaj Pulsar 125
  • Hero Glamour
  • Hero Passion Xtec
  • Hero Passion Xtec Features
  • TVS Raider 125

5. Bajaj Pulsar 125

Bajaj Pulsar 125 बजाज की सबसे ज्यादा बिकने वाली माइलेजेबल मोटरसाइकिल है। यह स्पोर्टी लुक के साथ हाल ही में अपडेट होकर 6 वेरिएंट और 8 रंग विकल्प के साथ पेश की गई है। इसमें आपको 124.8 सीसी BS6 इंजन मिलता है। साथ ही इस गाड़ी का कुल वजन 140 किलोग्राम है। और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 11.5 लीटर की है। यह गाड़ी आपको 50 से 60 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है। बजाज पल्सर 125 की कीमत भारतीय बाजार में 81,389 रुपए एक्स शोरूम से शुरू होती है। 

Bajaj Pulsar 125 Features

Bajaj Pulsar 125 के फीचर्स में आपको एक एनालॉग मीटर के साथ एक सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। जिसमें स्पीडोमीटर, गियर पोजीशन, ईंधन गेज, वास्तविक समय, ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, टेकोमीटर, स्टैंड अलर्ट, टर्न इंडिकेटर जैसे मानक रीड आउट को दर्शाता है। इसके अन्य सुविधा में सामने की ओर ट्विन डीआरएल के साथ सिंगल पॉड हेडलाइट और एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, एक साइड स्लैंग एग्जास्ट और स्प्लिट सीट सेटअप मिलता है। 

New bike 2023 under 1 lakh
New bike 2023 under 1 lakh

4. Hero Glamour

Hero Glamour हीरो की सबसे परफॉर्मेंस माइलेजेबल बाइक है जो 6 वेरिएंट और 9 रंग विकल्प के साथ भारत में मौजूद है इसमें आपको 124.7सीसी इंजन मिलता है। यह गाड़ी 122 किलोग्राम का है वहीं इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर की है इसमें आपको 55 किलोमीटर पर लीटर तक का माइलेज देती है। हीरो ग्लैमर की कीमत भारतीय बाजार में 80,638 रुपए से शुरू होती है। 

Hero Glamour Features

Hero Glamour में आपको एनालॉग स्पीडोमीटर और एक सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर फिर आपको ऑडोमीटर, ट्रिप मीटर, ईंधन गेज वास्तविक समय, स्टैंड अलर्ट, टर्न इंडिकेटर जैसे रीड आउट को दर्शाता है। 2023 हीरो ग्लैमर की स्टाइल में बदलाव किया गया है इसके फ्रंट में दोनों तरफ से डीआरएल पेश किए गए हैं इसके फ्यूल टैंक एक्सटेंशन और साइड पैनल को भी स्टाइलिश बनाया गया है। 

New bike 2023 under 1 lakh
New bike 2023 under 1 lakh

3. Hero Passion Xtec

Hero Passion Xtec हीरो मोटर कॉप ने Hero Passion को अपडेट कर लॉन्च किया है। यह एक माइलेजेबल बाइक है। जो दो वेरिएंट और 3 विकल्प के साथ उपलब्ध है। इसमें आपको 113.2 सीसी BS6 इंजन मिलता है। इस गाड़ी का कुल वजन 117 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर की है वह इसकी माइलेज की बात करें तो यह आपको 56.5 किलोमीटर पर लीटर तक का माइलेज देती है Hero Passion Xtec की कीमत भारतीय बाजार में 80000 रुपए से शुरू होती है। 

YouTube video
New bike 2023 under 1 lakh

Hero Passion Xtec Features

Hero Passion Xtec के फीचर्स में आपको फुल डिटेल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है उसके साथ आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिलता है जिससे आप कॉल अलर्ट एसएमएस अलर्ट प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें आपको टर्न बटन नेविगेशन सिस्टम से लैस है। इसके मानक फीचर्स में आपको स्पीडोमीटर, गियर पोजीशन, वास्तविक समय, स्टैंड अलर्ट जैसे रीड आउट दर्शता है।  

New bike 2023 under 1 lakh
New bike 2023 under 1 lakh

2. Hero Splendor Plus Xtec

Hero Splendor Plus Xtec का 100 मिलियन संस्करण को पेश किया है यह ग्राहकों में उत्साह बढ़ाने के लिए इसे इस साल लॉन्च किया है। इसमें आपको और अधिक कलर ऑप्शन चुनने का विकल्प है यह गाड़ी 97.2 सीसी BS6 इंजन द्वारा संचालित है। इसका कुल वजन 112 किलोग्राम और इसकी फुल टैंक कैपेसिटी 9.5 लीटर की है। वहीं इसकी माइलेज की बात करें तो यह आपको 60 किलोमीटर पर लीटर तक का माइलेज देती है। Hero Splendor Plus Xtec की कीमत भारतीय बाजार में 79,261 रुपया एक्स शोरूम है। 

Hero Splendor Plus Xtec Features

Hero Splendor Plus Xtec की फीचर्स में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है इसके साथ आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दी जाती है। इसकी मदद से आप अपने फोन पर आए कॉल और एसएमएस अलर्ट को इसकी डिस्प्ले पर पा सकते हैं। इसके मानक फीचर्स में आपको स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजीशन, स्टैंड अलर्ट, ईंधन गेज, सर्विस इंडिकेटर जैसे रीड आउट सुविधा मिलती है। 

New bike 2023 under 1 lakh
New bike 2023 under 1 lakh

1. TVS Raider 125

TVS Raider 125 को इस साल की सबसे बेस्ट स्पोर्टी लुक और माइलेजेबल बाइक के रूप में प्रचलित हुई है। इसमें आपको चार वेरिएंट और 10 कलर ऑप्शन मिलता है। यह 124.8 सीसी BS6 इंजन द्वारा संचालित है। इस गाड़ी का कुल वजन 120 किलोग्राम है। और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर की है। वही यह आपको 60 किलोमीटर पर लीटर तक का माइलेज देती है। TVS Raider 125 की कीमत भारतीय बाजार में 95,219 रुपए एक्स शोरूम से शुरू होती है। 

New bike 2023 under 1 lakh
New bike 2023 under 1 lakh

TVS Raider 125 Features

TVS Raider 125 में आपको 5 इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इसके साथ आपको स्मार्ट एसिस्ट नेविगेशन सिस्टम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे एडवांस्ड फीचर्स मिलते हैं। इसके साथ आपको कॉल अलर्ट एसएमएस अलर्ट ईमेल नोटिफिकेशन और एक यूएसबी पोर्ट के साथ इसके मानक फीचर्स में आपको स्पीडोमीटर, गियर पोजीशन, ईंधन गेज, स्टैंड अलर्ट जैसे फीचर्स से लैस है। इसके साथ आपको दो राइट मोड इको और पावर मिलता है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Follow:
नमस्ते- मेरा नाम सुधीर कुमार है. मैं ऑटोमोबाइल जगत का शौकीन लेखक हूं। ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में काम करने का शौक रखते हुए, मैंने अपना करियर उन खबरों को कवर करने और लेखों के माध्यम से दुनिया भर के दर्शकों तक अपनी राय पहुंचाने के लिए समर्पित किया है। मैं अपने दर्शकों के लिए ऑटोमोबाइल की दुनिया से नवीनतम समाचार और विशेष जानकारी लाने के लिए अथक प्रयास करता हूं। और अब मैं taazatime.com में काम कर रहा हूं।
Leave a comment