Neil Nitin Mukesh Net Worth: महँगी गाड़ियाँ, करोड़ों का घर, लैविश लाइफ़स्टाइल जीने वाले! नील नितिन के नेटवर्थ क़रीब ₹40 करोड़?

By shivangi verma

Published On:

Follow Us
Neil Nitin Mukesh Net Worth

Neil Nitin Mukesh Net Worth: भारत के प्रसिद्ध अभिनेताओं में से एक नील नितिन मुकेश के नेटवर्थ के बारे में मीडिया पर प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि इनके पास कुल लगभग 40 करोड़ रुपये से भी ज़्यादा की संपत्ति है जो कि इन्हें अपने फ़िल्मी करियर, एक्टिंग, ब्रांड इंडोर्समेंट, विज्ञापन आदि के द्वारा प्राप्त होता है और इनके सोशल मीडिया के द्वारा पता चलता है कि ये काफ़ी लग्ज़री लाइफ़स्टाइल जीते हैं जो कि उनके फ़ैन्स को काफ़ी पसंद आता है और इनके पास महँगी घड़ियाँ, लग्ज़री कार, आलीशान घर आदि देखने को मिलता हैं।

Neil Nitin Mukesh
Neil Nitin Mukesh

अभिनेता नील नितिन मुकेश ने शाहरुख़ ख़ान को एक अवार्ड फंक्शन में ‘Shut up’ कहा था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था हाल ही में नील ने इस बारे में बात की और कहा उन्हें अपने सीनियर के साथ ऐसा नहीं कहना चाहिए था और इसी कारण से नील नितिन मुकेश आज मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं और लोग इनसे संबंधित अन्य जानकारियां भी प्राप्त करना चाहते हैं, जिसमें नेटवर्थ से संबंधित भी जानकारी शामिल है जिसके बारे में यहाँ बताया गया हैं।

Neil Nitin Mukesh कौन हैं?

नील नितिन मुकेश का जन्म में 15 जनवरी 1982 में हुआ था, ये एच आर कॉलेज से संचार में स्नातक की डिग्री के साथ ही साथ स्नातक की उपाधि प्राप्त की है ये कक्षा 12 में अपने करियर को लेकर बहुत ही सचेत थे ये बचपन से ही अभिनेता बनना चाहते थे और ये यशराज फ़िल्म्स की फ़िल्म विजय और विमल कुमार की जैसी करनी वैसी भरनी में एक बाल कलाकार के रूप में काम कर चुके थे जब इनकी उम्र 7 साल के आस पास थी।

Neil Nitin Mukesh
Neil Nitin Mukesh

नील नितिन मुकेश को प्राप्त पुरस्कारों के बारे में बात की जाएँ तो इन्हें फिल्मफेयर पुरस्कार, स्टार स्क्रीन पुरस्कार, स्टारडस्ट पुरस्कार दिया गया, IIFA पुरस्कार, अप्सरा फ़िल्म और टेलिविज़न प्रोड्यूसर्स गिल्ड पुरस्कार से सम्मानित किया गया है और आज ये भारत के जाने माने अभिनेताओं में से एक हैं, जिनकी फ़िल्में जॉनी ग़द्दार, जैसी करनी वैसी भरनी, आ देखें ज़रा, तेरा क्या होगा जॉनी, द इटालियन जॉब रीटेक, विजय आदि शामिल हैं।

Neil Nitin Mukesh Net Worth

Neil Nitin Mukesh Net Worth के बारे में मीडिया पर प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि इनके पास कुल लगभग 40 करोड़ रुपये से ज़्यादा की संपत्ति है जो कि इन्हें अपने फ़िल्मी करियर, विज्ञापन, ब्रांड इंडोर्समेंट, एक्टिंग आदि के द्वारा प्राप्त हुई है और आज ये करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं वहीं इनके पास कई सारे लग्ज़री कारें, महँगी घड़ियां और हाई एंड प्रॉपर्टी भी देखने को मिलते हैं।

Neil Nitin Mukesh Net Worth
Neil Nitin Mukesh Net Worth

नील नितिन मुकेश के इंस्टाग्राम पर देखें तो इनके 1 मिलियन से भी ज़्यादा फॉलोअर से जो की इनकी लाइफ़ स्टाइल को फ़ॉलो करते हैं और इन्हें काफ़ी पसंद करते हैं वही इनके द्वारा डाले गए वीडियो और फ़ोटो पोस्ट के द्वारा पता चलता है कि इनके पास आलीशान घर भी उपलब्ध है जिसमें सभी आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध है और इनके पास कई सारे लग्ज़री कारों जिसमें ऑडी, फॉर्च्यूनर, मर्सिडीज आदि शामिल हैं जो कि इनके फैंस को काफ़ी पसंद आता हैं।

यह भी देखें:-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a comment