Muslim Pujari In Hindu Temple: शिव मंदिर का पुजारी बनकर बैठा था मुस्लिम व्यक्ति, हैरान कर देने वाली घटना

Krishna
4 Min Read

Muslim Pujari In Hindu Temple: इस वक्त हर जगह सीमा हैदर की चर्चा है। सीमा हैदर को लेकर रोज़ नए खुलासे हो रहे हैं। यूपी एटीएस अब हर उस चीज़ को खंगाल रही है जो सीमा हैदर के संपर्क में आई थी। लेकिन सीमा हैदर के चक्कर में एक ऐसी खबर दब गई है जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए था। ये खबर देख आपको भी सावधान हो जाना चाहिए। ये खबर उत्तर प्रदेश के मेरठ से आई है जो आपके होश उड़ा देगी। मेरठ के शिव मंदिर में एक मुस्लिम शख्स पिछले सात महीनों से पुजारी बनकर रह रहा था। ये मुस्लिम शख्स सावन के महीने में शिव मंदिर में लोगों से पूजा करवा रहा था।

कैसे पता चला की वह दूसरे धर्म का व्यक्ति है ?

Muslim Pujari In Hindu Temple

लेकिन मंदिर में आने वाले लोगों को पुजारी के ऊपर शक हुआ, जिसके बाद परतें खुली तो पता चला की ये पुजारी असल में खान है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में इसका नाम गुल्लू इस्माइल भी बताया जा रहा है। ये खबर सामने आते ही इलाके में हड़कंप मच गया। अब आपको बताते हैं कि गुल्लू खान कौन है? वो पुजारी क्यों बना और वो कैसे पकड़ा गया? दरअसल गुल्लू खान उर्फ इस्माइल मेरठ के शिव मंदिर में पूजा अर्चना करवाता था। ये मंदिर में आए लोगों को आशीर्वाद देता था। मंदिर से जुड़े हर काम करता था। गुल्लू खान जनवरी से इस शिव मंदिर में रह रहा था।

जीस व्यक्ति ने उसे मंदिर में रखा था। उस व्यक्ति की मौत के बाद गुल्लू खान पूरे मंदिर का मालिक ही बन गया था, लेकिन इलाके के लोगों को गुल्लू खान की हरकतों पर शक होना शुरू हो गया। ये आदमी जीस तरह से पूजा करवाता था और मंत्र पड़ता था वो लोगों को काफी अजीब लग रहा था। कुछ लोगों को इसकी दाड़ी देखकर भी शक हुआ। पुजारी बनकर रह रहे गुल्लू खान के पास तीन से चार मोबाइल फ़ोन थे। इस चीज़ ने भी लोगों के शक को मजबूत कर दिया। इलाके के लोगों ने पुजारी की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने जब पुजारी से पूछ्ताछ करी तो सारा खेल सामने आ गया।

पुलिस की सख्ती के बाद पुजारी ने बताया कि उसका असली नाम गुल्लू खान है। पुलिस पूछ्ताछ में आरोपी गुल्लू खान ने बताया है कि वो पहले मजदूरी करता था। 2008 में उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। इसके बाद वो इधर उधर छोटे मोटे काम करके अपना गुज़ारा कर रहा था। लेकिन जनवरी 2023 में वो मेरठ के शिव मंदिर में पूजा पाठ करने के लिए आ गया।

गुल्लू खान ने अपने बारे में यह बताया

YouTube video

पकड़े जाने के बाद गुल्लू खान पुलिस से बोल रहा है की वो हिंदू ही बनकर रहना चाहता है, उसे जेल न भेजा जाए, लेकिन पुलिस ने खान को सलाखों के पीछे डाल दिया है। पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है क्योंकि उत्तर प्रदेश में पहले से ही सीमा हैदर के मामले ने तूल रखी है। पुलिस आरोपी गोलू खान के इतिहास को खंगाल रही है। पता लगाया जा रहा है कि खान कहाँ से आया था ताकि इस मंदिर वाली साजिश का खुलासा हो सके।

यह भी पढ़ें:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
By Krishna
Follow:
मैं कंटेंट राइटिंग (Content Writing) क्षेत्र में 3 साल से अधिक समय से कार्यरत हूँ। मैंने इस क्षेत्र में बायोग्राफी वेबसाइट से शुरुवात की थी। और आज में अपनी पूरी सेवा Taaza Time में दे रहा हूँ। मेरा काम है taazatime.com के माध्यम से भारत की जनता तक सही, उपयोगी, और लेटेस्ट खबरे पहुँचाना। ताज़ा टाइम का लक्ष्य ही है भारत को साफसूत्री और वास्तविक जानकारी प्रदान करना। धन्यवाद, वन्दे मातरम।
Leave a comment