CLOSE AD
Ekchokho.com 🇮🇳

Mrs Teacher Web Series Cast: सीरीज में एक्ट्रेस ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें, जाने पूरी कास्टिंग !

Updated on:

Mrs Teacher Web Series Cast

आपका हमारे एक और बेहतरीन आर्टिकल में हार्दिक स्वागत है। आज के इस टॉप आर्टिकल में हम बात करने जा रहे है, इन दिनों बेहद ही चर्चा में रह रही Mrs Teacher Web Series Cast के बारे में। यह वेब सीरीज अपने बोल्ड सीन्स को लेकर काफी चर्चित है। इस वेब सीरीज की कहानी एक टीचर के इर्द-गिर्द घूमती है। इस वेब सीरीज में एक ट्यूशन टीचर की कहानी बताई जाती है। यह टीचर कुछ खास ही रहती हैं। इसके पास पढ़ने वाले विद्यार्थी आईआईटी तक क्रैक कर जाते है। टीचर के किरदार में आलिया नाज (Aliya Naaz) नजर आती है। वह एक शबीना कोचिंग नामक institute चलाती है।

Mrs Teacher Web Series Cast

इस वेब सीरीज में हमें एक से बढ़कर एक बेहतरीन एक्टर व एक्ट्रेस देखने को मिल रहे है। आलिया नाज (Aliya Naaz) इस सीरीज में लीड रोल में नजर आ रही है। आलिया नाज का कैरेक्टर एक टीचर का रहता है। वह एक कोचिंग संस्थान चलाती है। वह अपने स्टूडेंट्स को कुछ अलग ही तरीके से पढ़ाती है, उनके इसी तरीके के वजह से बच्चे आईआईटी तक क्रैक कर जाते है।आलिया नाज ने एक से बढ़कर एक वेब सीरीज में काम किया है। उन्होंने उल्लू ऐप की ढेर सारी वेब सीरीज में भी काम किया है।

mrs teacher web series cast
Mrs Teacher Web Series Cast (Image Source-Instagram)

Mrs Teacher Web Series की कहानी

अगर हम Mrs Teacher Web Series Cast से हटकर इसके स्टोरी पे एक नजर डाले, तो देख सकेंगे स्टोरी के नाम कुछ नया नहीं है। ऐसी स्टोरीज वेब सीरीज में आम हो चुकी है। पहले भी हम इस तरह की स्टोरीज देख चुके है। किस तरीके से एक शिक्षिका अपने विद्यार्थियों को अच्छे अंक से पास कराने के लिए अनैतिक कार्यों को अंजाम देती है। यह वेब सीरीज एडल्ट श्रेणी में आता है।

इस वेब सीरीज में वो सारे तत्व देखने को मिल जायेंगे जो किसी भी वेब सीरीज को ऐसे प्लॉट के साथ व्यापक स्तर पे hit कराने के लिए जिम्मेदार होती है। Mrs Teacher Web Series Cast मे भी इसकी कहानी के अनुरूप लोगो को लिया गया है, ताकि वह अपने कैरेक्टर के साथ पूर्ण न्याय कर सके।आलिया नाज (Aliya Naaz) ऐसी ही वेब सीरीज में ज्यादा देखी जाती है। लोगो में उनकी लोकप्रियता ऐसी ही वेब सीरीज के बदौलत हुई है।

More Read: Malai Web Series Cast: रोमांस से भरपूर है ये वेब सीरीज, जानें पुरा कास्ट

Mrs Teacher Web Series का डायरेक्शन व लेखन

इस वेब सीरीज के डायरेक्टर ने ठीक ठाक काम कर दिया है। Director ने इस सीरीज को पूर्ण रूप से एडल्ट रखा है। इसीलिए उन्होंने इस सीरीज में वो सारे तत्व डाले है, जो इसे एडल्ट श्रेणी में डाल देता है। आलिया नाज (Aliya Naaz) की मौजूदगी को डायरेक्टर ने काफी सही तरीके से प्रयोग किया। Writer ने भी कहानी के साथ हद तक तालमेल बिठाने की कोशिश की है।

क्यों हो रहा है Mrs Teacher Web Series इतना वायरल?

यह वेब सीरीज वायरल हो रहा है, इसके पीछे कई कारण हो सकते है। पहला कारण तो Mrs Teacher Web Series Cast है, जो इसे विशेष बनाता है। साथ ही इसमें वो सारी चीजे जोड़ दी गई है जो एक सीरीज को एडल्ट व्यूवर्स के लिए आकर्षक होती है। इस वेब सीरीज की सारे भाग लगभग एक जैसे कहानी को बयां करते है। पत्रों को बदल कर एक मिलती जुलती कहानी को अलग अलग तरीके से पेश किया गया है।

Mrs Teacher Web Series Overview

InformationDetail
Series NameMrs Teacher
PlatformPrimeshortz
Total Season4
Lead Actress-1Aliya Naaz as teacher
Lead Actress-2Ayesha Kapoor as student
Director
LanguageHindi
GenreAdult
Writer
Our Telegram Channel LinkClick Here
Mrs Teacher Web Series Cast

ऐसे ही ढेर सारे टॉप स्टोरी के लिए जुड़े रहे हमारे साथ tazaatime.com पर धन्यवाद!