MP ITI Admission 2024, यहाँ से जाने MP ITI में एडमिशन से संबंधित पूरी जानकारी!

shivangi verma
5 Min Read
MP ITI Admission

MP ITI Admission: Directorate of Skill Development, Madhya Pradesh के द्वारा Madhya Pradesh Industrial Training Institute (MP ITI) में एडमिशन की प्रक्रिया 1 मई 2024 से शुरु कर दी गई है, जो भी विद्यार्थी को एडमिशन कराना है वे अंतिम तारीख़ 20 मई 2024 से पहले अपने एडमिशन की प्रक्रिया पूरी करके मध्य प्रदेश के बेहतर कॉलेज में और कम फ़ीस में अपना एडमिशन करा सकते हैं।

एडमिशन की प्रक्रिया विद्यार्थियों के कक्षा 8 और 10 या 12 के अंक के आधार पर की जाएगी, मध्य प्रदेश ITI के सरकारी और निजी संस्थानों में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन के समय अपनी पसन्द के संस्थान को भरना अनिवार्य है, जिसके द्वारा मेरिट लिस्ट के आधार पर बच्चों को काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी करने के बाद संस्थानों में एडमिशन लेने का मौक़ा मिलेगा और वे अपने आगे की पढ़ाई पूरा करके आसानी से अपना करियर बनाने में सफलता प्राप्त कर सकेंगे।

Directorate of Skill Development, Madhya Pradesh

Madhya Pradesh Industrial Training Institute के द्वारा उम्मीदवारों को मध्य प्रदेश के कॉलेजों में विभिन्न ट्रेडो में में प्रवेश करने के लिए शॉर्ट लिस्ट किया जाता हैं, जैसे कि इलेक्ट्रिशियन, वायरमैन, इलेक्ट्रोनिक मैकेनिक, मैकेनिक मोटरसाइकिल रेडियो और टेलिविज़न मैकेनिक, पंप ऑपरेटर सह मैकेनिक, कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, इलेक्ट्रॉनिक मैट्रोनिक्स इंजीनियरिंग आदि ट्रेडो में प्रवेश करने का मौक़ा मिलता है।

MP ITI Admission Overview

MP ITI Admission से संबंधित कुछ जानकारी निम्नलिखित हैं:-

Conducting BodyDirectorate of Skill Development, Madhya Pradesh
Admission NameMadhya Pradesh Industrial Training Institute (MP ITI)
Courses OfferedTechnical & Non Technical
Admission LevelState Level
Selection Procedure Merit Based
Registration Process Online
Official Website dsd.mp.gov.in

MP ITI Admission Date 2024

MP ITI Admission Date 2024 के बारे में जानकारी निम्नलिखित हैं:-

Application Form Availability 1 May 2024
Last Date for Application Form20 May 2024
Merit ListTo be Announced
Counselling Procedure StartTo be Announced

How to Apply for MP ITI Admission

MP ITI Admission 2024 के लिए विद्यार्थियों को अंतिम तिथि से पहले रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर लेनी चाहिए, रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी निम्नलिखित हैं:-

Step1:- सबसे पहले Directorate of Skill Development, Madhya Pradesh की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

Directorate of Skill Development, Madhya Pradesh

Step2:- इसके होमपेज पर दिए Admission के सेक्शन में जाकर Admission Registration 2024 के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step3:- अब यहाँ पर दिए गए Candidate Register Here के ऑप्शन पर क्लिक करें।

MP ITI Candidate Register

Step4:- यहाँ पर दी गई महत्वपूर्ण निर्देश को पढ़कर आगे की प्रक्रिया शुरू करें और अपना नाम, माता पिता का नाम, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर अन्य माँगी गई सभी जानकारियों को भरें।

MP ITI Admission

Step5:- इसके बाद सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करें।

Step6:- अब ऑनलाइन माध्यम से फ़ीस का पेमेंट करें और अपने फ़ॉर्म को Submit करें।

Step7:- अब अपने एप्लीकेशन फ़ॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

ऊपर बतायी गई प्रक्रिया को फ़ॉलो कर के विद्यार्थी अपने एडमिशन की प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं और अपना एडमिशन मेरिट लिस्ट के द्वारा करवा सकते हैं।

Application Fee

Directorate of Skill Development, Madhya Pradesh के द्वारा की जाने वाली MP ITI Admission 2024 की फ़ीस से संबंधित जानकारी निम्नलिखित है:-

  • General/OBC Candidates:- ₹250
  • SC/ST Candidates:- ₹150

MP ITI Eligibility Criteria

MP ITI Admission करने से पहले सभी विद्यार्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई Eligibility Criteria को देख लेना चाहिए, जिससे कि विद्यार्थियों को MP ITI Admission करते समय कोई भी परेशानी ना हो और विद्यार्थी Directorate of Skill Development, Madhya Pradesh के द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई MP ITI Eligibility को पूरा करने के बाद ही एप्लीकेशन की प्रक्रिया शुरू करना चाहिए, MP ITI Admission संबंधित Eligibility Criteria निम्नलिखित है:-

  • एडमिशन के लिए किसी भी विद्यार्थी को 8th, 10th or 12th कक्षा में पास होने चाहिए।
  • एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों की उम्र कम से कम 14 वर्ष पूरा होना चाहिए।

MP ITI के बारे में जानकारी के लिए महत्वपूर्ण लिंक निम्नलिखित हैं:-

इसे भी देखें:-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Leave a comment