Motisons Jewellers IPO Listing: NSE पर 98% और BSE पर 89% प्रीमियम के साथ हुई लिस्टिंग

Gagan Shrivastav
3 Min Read

Motisons Jewellers IPO Listing: मोतीसंस ज्वैलर्स आईपीओ 18 दिसंबर 2023 को लॉन्च हुआ और 20 दिसंबर 2023 को बंद हुआ। मोतीसंस ज्वैलर्स आईपीओ का इश्यू प्राइस ₹151  करोड़ रुपये था। और इस आईपीओ का प्राइस बैंड 52 रुपये से 55 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। मोतीसंस ज्वैलर्स आईपीओ की अलॉटमेंट की तारीख  21 दिसंबर, 2023 थी। 

मोतीसंस ज्वैलर्स शेअर्सने आज यानि 26 दिसम्बर 2023 को शेयर बाजार में जोरदार एंट्री की है। मोतीसंस ज्वैलर्स आईपीओ के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 109 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुवा है। इसके साथ ही इस आईपीओ के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 103.90 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए हैं। इसका मतलब यह है कि निवेशकों को पहले दिन नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 98% और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 89% का मुनाफा हुआ है।

Motisons Jewellers IPO Listing

Motisons Jewellers IPO Fund Utilization

मोटिसन्स ज्वैलर्स आईपीओ पूरी तरह से 2.75 करोड़ शेयरों का एक फ्रेश इशू था। छाबड़ा फॅमिली इस कंपनी के मालिक है। इस आईपीओ से जुटाये गए पैसे का उपयोग कर्ज चुकाने (58 करोड़ रुपये) और 71 करोड़ रुपये बिजनेस के वर्किंग कैपिटल के लिए इस्तमाल किया जाएगा। बाकी के पैसे का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। कंपनी ने पिछले तीन वर्षों में मजबूत रेविन्यू ग्रोथ दिखाई है, पिछले दो वर्षों में प्रॉफ़िट दोगुना हो गया है और मार्च FY23 को समाप्त वर्ष में रेविन्यू में 16.5% की ग्रोथ हुई है।

Motisons Jewellers IPO Subscription Status

मोतीसंस ज्वैलर्स आईपीओ को सभी केटेगरी में मिलाकर 173.03  गुना सब्सक्राइब किया गया है। इनमें QIB (Qualified Institutional Buyers) ने इस आईपीओ को जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया है। इस कैटेगरी में यह आईपीओ 135.01 गुना सब्सक्राइब हुआ है। क्यूआईबी केटेगरी में बड़ी म्यूचुअल फंड कंपनियां, पेंशन फंड, बीमा कंपनियां, बैंक आदि शामिल हैं।

NII (Non-Institutional Investors) श्रेणी में केटेगरी को 311.93 गुना सब्सक्राइब किया गया था। NII का मतलब भारतीय नागरिक, एनआरआई (अनिवासी भारतीय), HUF – हिंदू अविभाजित परिवार, ट्रस्ट, सोसायटी आदि है। जो लोग 2 लाख से अधिक शेयर के लिए अप्लाइ करते हैं। अब बाकी रहते है हमारे जैसे आम आदमी यानी रीटेल इन्वेस्टर और इस केटेगरी में आजाद इंजीनियरिंग का आईपीओ 135.22  गुना सब्सक्राइब हुआ है। 

कैटेगरीसब्सक्राइब (गुना)
QIB (Qualified Institutional Buyers)135.01
NII (Non-Institutional Investors)311.93
रिटेल (Retail Investors)135.22
Motisons Jewellers IPO Listing
YouTube video
Motisons Jewellers IPO Listing

अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट पढे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Follow:
राम-राम सभी को मेरा नाम गगन श्रीवास्तव हैं, मैं भारत का रहना वाला हूँ। मैं एक Digital Marketer, Content Writer, Creator और Teacher हूँ। यहाँ TaazaTime पर मेरी भूमिका आप सभी तक बिज़नेस और फाइनेंस के दुनिया से नयी खबरे पहुंचना हैं ताकि आपको इससे जुडी हर जानकारी मिलती रहे, धन्यवाद!
Leave a comment