Mission Raniganj Day 1 Box office collection: पहले ही दिन हुई इतने करोड़ की कमाई

Sarvesh Giri
5 Min Read
Mission Raniganj Day 1 Box ofiice collection

स्वागत है आपका हमारे एक और बेहतरीन आर्टिकल में आज के इस बेहतरीन आर्टिकल में हम बात करने जा रहे हैं Mission Raniganj Day 1 Box ofiice collection के बारे में, Akshay Kumar की फिल्म जिसमें आपको Akshay Kumar के संग Pariniti Chopra देखने को मिल जाएगी
आज सिनेमाघर में रिलीज हो रही है इस फिल्म का प्रचार प्रसार बीते कुछ दिनों से जोरो शोरो से चल रहा है ऐसे में फिल्म के makers को बड़ी आस है कि यह (Mission Raniganj Day 1 Box ofiice collection) पर कुछ अच्छा बिजनेस करें

और फिल्म में लगी हुई budget को वसूलकर फिल्म को एक सुपरहिट करार दिया जा सके लेकिन Sacnilk के रिपोर्ट के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि आज फिल्म की कमाई थोड़ी ढीली हुई है फिल्म पहला दिन के अनुमान के हिसाब से कमाई नहीं कर पाई है फिल्म ने लगभग ₹3:30 करोड़ की कमाई की है जो कि अपने आप में एक कम राशि मानी जाती है और यह फिल्म को हिट बनाने में समर्थ नहीं है.

Sacnilk: Mission Raniganj Day 1 Box ofiice collection

अगर Sacnilk(Mission Raniganj Day 1 Box ofiice collection) के रिपोर्ट के अनुसार चला जाए तो हम देख सकते हैं कि रानीगंज ने पहले दिन ₹3:30 करोड़ की कमाई की है और इस कमाई को एक ढीली कमाई के रूप में देखा जा सकता है क्योंकि फिल्म के makers को अंदाजा था कि यह फिल्म एक लंबी कमाई कर सकती है लेकिन यह फिल्म makers के उम्मीद के हिसाब से ना चल पाने के कारण शायद लोगों को उस हद तक पसंद ना आई हो जितना की आना चाहिए था.

वीकेंड की कमाई: Mission Raniganj Day 1 Box ofiice collection

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अभी फिल्म थोड़ी सुस्त चल रही है इसीलिए Mission Raniganj Day 1 Box ofiice collection इतना कम था, लेकिन जैसे ही वीकेंड आएगा और लोग अपनी छुट्टियों पर होंगे तो उस दिन से इस फिल्म को थोड़ी रफ्तार मिल सकती है और फिल्म अच्छी खासी कमाई कर सकती है अब ऐसे में देखने वाली बड़ी बात होगी कि क्या यह फिल्म रफ्तार पकड़ेगी या ऐसे ही सुस्त बनी रहेगी अगर ऐसे ही यह फिल्म सुस्ती के साथ चलती रही तो जल्दी थिएटर से बाहर निकाल फेंक दी जाएगी.

Movie Budget: Mission Raniganj Day 1 Box ofiice collection

Mission Raniganj Day 1 Box ofiice collection की इस श्रेणी में अगर हम रानीगंज मूवी के कुल बजट की बात करें तो ऐसा बताया जा रहा है कि इस फिल्म को बनाने में लगभग ₹120 करोड रुपए खर्च हो गए हैं जो कि अपने आप में ही एक बड़ी राशि होती है अब ऐसे में अक्षय कुमार के ऊपर या बड़ी जिम्मेदारी हो जाती है कि वह इस फिल्म को सिनेमाघर में चलवाए और ₹120 करोड़ की राशि makers को वापस करके दे नहीं तो यह फिल्म पूर्ण रूप से flop हो सकती है.

Mission Raniganj Day 1 Box ofiice collection vs Dono Movie

आपको बता दें कि मिशन रानीगंज के सामने एक बड़ी मुसीबत फिल्म Dono खड़ी है फिल्म Dono भी 6 तारीख यानी शुक्रवार को ही रिलीज हो रही है अब Mission Raniganj Day 1 Box ofiice collection के सामने एक बड़ी चुनौती यह फिल्म बनकर उभर रही है क्योंकि इस फिल्म ने भी रिलीज से पहले ही जोरों शोरों से प्रचार प्रसार पर करोड़ों रुपए खर्च किए हैं

Mission Raniganj Day 1 Box ofiice collection
Mission Raniganj Day 1 Box ofiice collection

अब ऐसे में देखने वाली बड़ी बात होगी कि क्या इस प्रतिस्पर्धा में Mission Raniganj को विजय हासिल होती है या नहीं ऐसा भी कहा जा रहा है की फिल्म दोनों के बॉक्स ऑफिस पर चलने के पूरे पूरे उम्मीद हैं फिल्म दोनों में आपको सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल देखने को मिलेंगे की डेब्यू फिल्म हो रही है राजवीर देओल इसी फिल्म के माध्यम से बॉलीवुड में अपना कदम रख रहे हैं इससे पहले अपने सनी देओल के बड़े बेटे को भी बॉलीवुड की फिल्मों में देखा होगा

अब सनी देओल ने अपने छोटे बेटे राजवीर देओल को भी लॉन्च करने की पूरी इच्छा बना ली है और वह फिल्म दोनों के माध्यम से 6 अक्टूबर यानी शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर लॉन्च कर रहे हैं.

मनोरंजन की दुनिया से संबंधित ढेर सारे ताजा खबरों को सटिकतम तरीके से पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़ प्लेटफार्म taazatime.com के साथ अवश्य जुड़े धन्यवाद!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Leave a comment