अब बस 1 लाख रुपए की कीमत पर ले जाए घर नई चमचमाती Maruti Suzuki Brezza 2023, 20 का माइलेज

Govind
6 Min Read
Maruti Suzuki Brezza 2023

Maruti Suzuki Brezza 2023 आप केवल 1 लाख रुपए की कीमत पर लेके जा सकतें हैं घर, जान ले सारी जानकारी। मारुती सुजुकी ब्रेजा भारतीय बाजार की सब कॉम्पैक्ट एसयूवी सैगमेंट में राज करने वाली एसयूवी हैं, इसका स्थान बिक्री में नंबर 1 पर है। इसके बाद Hyundai venue और Tata Nexon है।

मारुती ब्रेज़ा में कई बेहतरीन फीचर्स और सुरक्षा व्यवस्था की पेशकश की जाती है, जिस कारण से यह एक प्रिमियम एसयूवी बन जाती हैं। आज हम इस पोस्ट में इसके फीचर्स, इंजन, माइलेज, वेरिएंट, रंग विकल्प, सुरक्षा और कीमत के साथ इसके ईएमआई पर भी बात करने वाले हैं।

Maruti Suzuki Brezza 2023 वेरिएंट और रंग विकल्प

मारुती इसे कूल 4 वेरिएंट में पेश करती है LXI, VXI, ZXI, और ZXI+ हैं, जबकि सीएनजी में इसे केवल टॉप मॉडल ZXI+ मिलता है। इसके अलावा इसके Black edition में इसे ZXI और ZXI+ वेरिएंट हैं।

रंग विकल्प में इसे 6 मोनोटान रंग विकल्प मिलते हैं जिसमें की सिजलिंग रेड, ब्रेव खाकी, एक्सबेरेंट ब्लू, मैग्मा ग्रे, स्प्लेंडिड सिल्वर, पर्ल आर्टिक वाइट, जबकि डुएल टोन में इसे सिजलिंग रेड के साथ मिडनाइट ब्लैक रूफ, ब्रेव खाकी के साथ आर्कटिक व्हाइट रूफ और स्प्लेंडिड सिल्वर के साथ मिडनाइट ब्लैक रूफ मिलता है।

गाड़ी में 328 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। यह एक प्रॉपर 5 सीटर एसयूवी है।

Maruti Suzuki Brezza 2023
Maruti Suzuki Brezza 2023

Maruti Suzuki Brezza 2023 फीचर्स

सुविधाओं में बात करें तो कंपनी ने भेजा को 9 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले की सुविधा देती है। इसके अलावा भी कंपनी से स्मार्ट कार कनेक्टिविटी तकनीकी, वायरलेस चार्जिंग, हेड अप डिस्प्ले, सिंगल पेन सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग, पैदल शिफ्टर की सुविधा केवल AMT संस्करण में, प्रीमियम लेदर सीट्स और 360 डिग्री कैमरा मिलता है।

Maruti Suzuki Brezza 2023
interior

इसका केबिन को काफी ज्यादा सिंपल रखा गया है, साथ में कई स्थानों पर सॉफ्ट टच की सुविधा मिलती है। ‌

Maruti Suzuki Brezza 2023 सुरक्षा

सुरक्षा सुविधाओं में इसे सिक्स एयर बैग, ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल हॉल एसिस्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर सभी पैसेंजर के लिए, एरिया पार्किंग सेंसर की सुविधा और ISOFIX चाइल्ड सेट एंकर जैसे सुरक्षा इसे मिलते हैं।

Maruti Suzuki Brezza 2023 इंजन स्पेसिफिकेशन

बोनट के नीचे इस पावर देने के लिए 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया जाता है जो की 103 बीएचपी की शक्ति और 137 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है।  आपको बता दें कि यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल और सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है।

सीएनजी संस्करण में भी यही इंजन का प्रयोग होता है जहां पर यह इंजन पेट्रोल संस्करण की तुलना में कम पावर जेनरेट करती है केवल 88 बीएचपी की शक्ति और 121.5 नाम का टॉर्क जनरेट करती है। और इसे भी अन्य सीएनजी गाड़ियों की तरह 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन की सुविधा मिलती है।

कंपनी का दावा है कि यह मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 17.38 kmpl का माइलेज देती है। जबकि ऑटोमेटिक संस्करण में यह 19.5 kmpl का माइलेज प्रदान करती है। अगर आप इसके सीएनजी की तरफ जाते हैं तो उसमें 25.51 kmpl का माइलेज देखने को मिलने वाला है।

Maruti Suzuki Brezza 2023 Emi plan (ईएमआई प्लान)

मारुति सुजुकी ब्रेजा की कीमत भारतीय बाजार में 8.29 लाख रुपए से शुरू होकर 14.14 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। अगर आप के पास एक साथ कितने पैसे नहीं है आप इसे आसान किस्त के साथ ले सकते हैं।

हम यहां पर मारुति ब्रेजा के सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली वेरिएंट Vxi पेट्रोल की बात करने वाले हैं, जिसकी कीमत 11.25 लाख रुपए है, लेकिन आप इसे केवल 1.12 लाख की डाउन पेमेंट पर अपने घर लेकर जा सकते हैं, जहां पर आपको अगले 5 सालों तक 10.10% ब्याज दर के साथ हर महीने 21,565 रुपए का ईएमआई जमा करवाना होगा।

ध्यान रहे यह Emi प्लान आपके शहर और डीलरशिप पर अलग हो सकती है। अधिक जानकारी के लिए अपने डीलरशिप पर जाकर संपर्क करें।

YouTube video

Maruti Suzuki Brezza 2023 प्रतिद्वंदी

इसका मुकाबला भारतीय बाजार में सीधी तौर पर अपडेटेड टाटा नेक्शन फेसलिफ्ट, किया सोनेट, रेनॉल्ट काइजर, महिंद्रा xuv300, निसान मैग्नाइट, हुंडई वेन्यू और मारुति फ्रोंक्स के साथ होता है। ‌

ये भी पढ़ें:-Maruti को जाओगे भूल Tata की इस प्रीमियम गाड़ी को देखकर, 26 का माइलेज और धमाकेदार फीचर्स

ये भी पढ़ें:-मारुति ने दी बड़ी सौगात अब Maruti Wagon R पर भारी छूट, जल्दी करें कहीं गवा ने दे यह सुनहरा मौका

ये भी पढ़ें:- लैग्जरी का हैं शौक तो घर ले आए Maruti Invicto गजब के फीचर्स और Toyota की सुरक्षा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment