Maruti Jimny Modification: जनवरी 2023 ऑटो एक्सपो के दौरान भारत में पहली बार मारुति जिम्नी (Maruti Jimny) को पेश किया गया था। फिलहाल इसे लॉन्च कर दिया गया है और लोगों द्वारा इसे काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। भारत में मारुति जिम्नी की कीमत ₹9,99,000 से शुरू होकर तेरा लाख ₹13,99,000 तक जाती है। लेकिन एक ऐसी Maruti Jimny भी है जिसकी कीमत 30 लाख रुपए है। चलिए जानते है।
यॉर्कशायर की फेमस मॉडिफिकेशन कंपनी ट्विस्टेड ने पहली बार मारुति जिम्नी (Maruti Jimny) को मॉडिफाई किया है। वैसे ट्विस्टेड केवल लैंड रोवर डिफेंडर को ही मॉडिफाई करते हैं। लेकिन यह पहली बार हो रहा है जब कंपनी किसी लाइट कमर्शियल पैकिंग में बदलाव करने जा रही है। कंपनी के अनुसार हर बदली गई जिम्मी की कीमत 50000 पाउंड होगी। अगर इसे भारतीय रुपए में बदला जाए तो यह 30 लाख के बराबर होती है।

हालांकि कंपनी गाड़ी में कैसा बदलाव करने जा रही है इसकी कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। कुछ खबरों की मानें तो इसकी हैंडलिंग को स्मूथ किया जाएगा। वही इसके पावर को पहले के मुकाबले बढ़ाया जाएगा। इसमें ट्विस्टेड के सिग्नेचर क्लस्टर इंटीरिय, व्हील और टायर पैकेज, अपग्रेड इन्फोटेनमेंट सिस्टम और बेहतर साउंड प्रॉफिंग के साथ इस मारुति जिम्नी को अपग्रेड किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:-
- Yezdi Adventure नई हेडलाइट डिजाइन और शानदार राइड क्वालिटी, कीमत 2.17 लाख से शुरू
- Ather Rizta S 2.9kWh बैटरी के साथ 105km रेंज, 34L अंडरसीट स्टोरेज और कीमत सिर्फ 1.30 लाख
- TVS iQube फुल डिजिटल डिस्प्ले, पार्क असिस्ट और 5 बैटरी ऑप्शन के साथ 1.02 लाख से शुरू
- Free Fire में आ रहा है Nailoong Ring Event: बेहद क्यूट और एक्सक्लूसिव रिवॉर्ड्स के साथ धमाकेदार अनुभव
- 45 मिनट में हाफ चार्ज, 50MP कैमरा Realme 14 Pro Lite की कीमत और खूबियां
ट्विस्टेड के चार्ल्स फाउसेट से जब इसपर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि लैंड रोवर मेरी रगों में बहती है। लेकिन वह बहुत ही भाग्यशाली हैं कि उन्हें कई आसान फोर बाई फोर कार चलाने का मौका मिला है जिनकी यादें आज भी उनके साथ बनी हुई है। जिम्मी उन्हीं गाड़ियों में से एक है। इसका प्रोडक्शन भी काफी मजबूती के साथ किया जाता है। यह ड्राइव को बहुत ही आरामदायक बनाती है। यही कारण है कि ट्विस्टेड जिम्मी को मॉडिफाई कर रही है। लेकिन आपको बता दें कि कंपनी जिस जिम्मी को मॉडिफाई कर रही है वह थ्री डोर वर्जन है और भारत में इसका 5 डोर वैरीअंट बेचा जा रहा है।

भारत में बिकने वाली मारुति जिम्नी (Maruti Jimny) में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलने वाला है। इस इंजन के साथ ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों ही गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। यह फोर बाई फोर के साथ आने वाली देश की सबसे सस्ती कार होने वाली है। इस एसयूवी के साथ मारुति खुद को एसयूवी सेगमेंट में स्थापित करेगी।