Maruti के इस गाड़ी ने दिया अपनी ही Baleno को झटका, हर रोज की 550 यूनिटों की बुकिंग, तोड़े सारे रिकॉर्ड 

Govind
6 Min Read
Maruti Fronx

Maruti Fronx: Maruti Suzuki भारतीय बाजार की सबसे बड़ी कार निर्माता हैं। मारुति के पास लाइनअप में एक बड़ी संख्या में गाड़ियां भारतीय बाजार में उपलब्ध है। मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति सुजुकी जिम्नी के साथ मारुति सुजुकी फ्रोंक्स को भी भारतीय बाजार में पेश किया था, जो की मारुति बलेनो पर आधारित एक क्रॉसओवर कूपे डिजाइन वाली एसयूवी बोल सकते हैं। आज हम इस पोस्ट में मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के बारे में सारी जानकारी आपको देने वाले हैं।  

Maruti Fronx बुकिंग 

Carwale के साथ हुई बातचीत के दौरान मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में अपनी विभिन्न मॉडलों की बिक्री और बुकिंग संख्या के बारे में विशेष खुलासा किया है। कंपनी ने बताया कि फ्रोंक्स को लॉन्च करने के पहले मारुति बलेनो की बुकिंग प्रतिदिन लगभग 830 यूनिटों की होती थी, जबकि मारुति फ्रोंक्स को लॉन्च करने के बाद और कीमत है सामने आने की बाद इसकी बुकिंग केवल 700 यूनिट की ही रह गई। वहीं पर अब मारुति सुजुकी फ्रोंक्स की बुकिंग हर दिन लगभग 550 यूनिटों की हो रही है, कूपे फ्रोंक्स मारुति बलेनो के ही प्लेटफार्म पर आधारित कर तैयार किया गया है।  

Maruti Fronx

Maruti Fronx डिजाइन 

मारुति फ्रोंक्स की इतनी बुकिंग का एक मुख्य कारण इसका एसयूवी लुक और अधिक ग्राउंड क्लीयरेंस हो सकता है, जो कि लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। उम्मीद किया जा रहा है कि आने वाले कुछ महीनो में मारुति फ्रांस भारतीय बाजार में और ज्यादा डिमांड में रहने वाली है। मारुति फ्रांस को सामने की ओर ग्रैंड विटारा से प्रेरित फ्रंट प्रोफाइल मिलता है जबकि इसके आकार में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है, पीछे की तरफ भी नए संशोधित किया गया बंपर और नई टेल लाइट के साथ नया सिल्वर स्पीड प्लेट मिलता है।  

Maruti Fronx
look

Maruti Fronx केबिन 

अंदर की तरफ केबिन में काफी हद तक मारुति बलेनो के ही तरह पेश किया गया है, हालांकि इस नई ब्राउन थीम के साथ पेश किया गया है जो कि इस बलेनो से अलग बनाती है। इसके अलावा इसमें कुछ और आते हैं फीचर्स भी मिलते हैं।  

Maruti Fronx फीचर्स लिस्ट 

Maruti Fronx
interior

सुविधाओं की बात करूं तो इसमें 9 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी जैसी तकनीकी मिलती है। इसके अलावा एसयूवी में हेड ऑफ डिस्प्ले और 360 डिग्री कैमरा के साथ स्मार्ट क्रूज कंट्रोल और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे हाईलाइट मिलते हैं।  

Highlighted Features
9-inch Infotainment System
Wireless Android Auto and Apple CarPlay
Heads-Up Display
Cruise Control
Auto Climate Control
Side and Curtain Airbags
All 3-Point Seat Belts
Auto-Dimming Inside Rearview Mirror
Electronic Stability Program (ESP)
Hill Hold Assist
360-Degree Camera
Automatic Headlamps
Engine Start/Stop Button
Wireless Charger
Steering Adjust (Tilt and Telescopic)
ARKAMYS Premium Sound System
Fast USB Charging Sockets (Type A and C – Rear)
Suzuki Connect
Alloy Wheels
features list

Maruti Fronx सुरक्षा सुविधा 

सुरक्षा में मारुति सिक्स एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ABS के साथ EBD, हिल होल्ड एसिस्ट, रिवर्स पार्किंग कैमरा के साथ सेंसर और आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर मिलता है।  

Maruti Fronx इंजन स्पेसिफिकेशन 

बोनट के नीचे कंपनी से दो इंजन विकल्प के साथ संचालित करती है। 1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन जो की 100 बीएचपी की शक्ति और एक 148 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है, यह इंजन विकल्प माइल्ड हाइब्रिड तकनीकी के साथ पेश की जाती है। इसके साथी से 1.2 लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन के साथ संचालित किया जाता है जो की 90 बीएचपी की शक्ति और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन विकल्प पांच स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाता है, जबकि वहीं पर इसके अलावा पांच स्पीड मैनुअल और पांच स्पीड AMT की भी सुविधा मिलती है।  

Maruti Fronx
safety

अगर आप इसके सीएनजी संस्करण की तरफ जाते हैं तो उसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया जाता है जो की 77 बीएचपी की शक्ति और 98 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है और यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश की जाती है।  

Maruti Fronx माइलेज 

इसका माइलेज के बारे में पूर्ण जानकारी नीचे निम्नलिखित तौर पर दी गई है।  

VariantMileage (kmpl/km/kg)
1-litre MT21.5 kmpl
1-litre AT20.1 kmpl
1.2-litre MT21.79 kmpl
1.2-litre AMT22.89 kmpl
1.2-litre CNG28.51 km/kg
Milage

Maruti Fronx कीमत 

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स की कीमत भारतीय बाजार में 7.46 लाख रुपए से शुरू होकर 13.3 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली तक जाती है। भारतीय बाजार में अभी वर्तमान में 22,000 यूनिटों की डिलीवरी इसकी पेंटिंग में है।  

YouTube video

Maruti Fronx प्रतिद्वंदी 

इसका मुकाबला भारतीय बाजार में मुख्य रूप से किसी भी कॉम्पैक्ट गाड़ी से नहीं होती है। हालांकि इस कीमत के आसपास हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट, महिंद्रा xuv300, रेनॉल्ट काइगर, किया सोनेट, मारुति सुजुकी ब्रेजा और निसान मैग्नाइट आता है।  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment