Mahindra Thar: थार गाड़ी ने ऑडी कार को मारी टक्कर, दिलदहला देनेवाला वीडियो वायरल

Krishna
3 Min Read

Mahindra Thar: इंस्टाग्राम पर साँझा किये गए इस वीडियो में Thar गाड़ी ने एक Audi कार को टक्कर मारी। यह संपूर्ण दृश्य आप इस आर्टिकल में देख सकते है।

सोशल मीडिया पर आये दिन कुछ न कुछ वायरल होते रहता है। कभी कोई करतब दिखता है तो कोई अपना टैलेंट। लेकिन इस दौरान “द लिविक शो व्हाई टी ” नाकमक एक इंस्टाग्राम हैंडल ने यह वीडियो साँझा किया। जिसमे आप देख सकते है की एक युवक बड़े मजे से एक कार चला रहा है। लेकिन इसी बीच उसने कुछ ऐसा रिकॉर्ड किया जिसे देखकर आपके होश उड़जाएंगे।

एक ऑडी कार रास्ते से चल रही होती है लेकिन उसी के साइड से एक थार गाड़ी आती है और इस शांत चल रही ऑडी को टक्कर मारके चली जाती है।

इस वीडियो पर लोगो ने कई प्रकार की प्रतिक्रियाएं दी है। कुछ लोगो यह वीडियो बहुत मजेदार लगा तोह कुछ को इस वीडियो ने बहुत गुस्सा दिलाया।

क्यों रोजमर्रा की ड्राइविंग के लिए बेस्ट है महिंद्रा थार ?

Mahindra Thar

जब थार मार्किट में नयी नयी आयी थी तब उसको सिर्फ वीकेंड कार समझा जाता था। लोग थार को केवल एडवेंचर व्हीकल के दृष्टी से ही पसंद करते थे। लेकिन नई पीढ़ी की थार ने इस समझ को खत्म किया है। महिंद्रा ने नई पीढ़ी की थार को इस तरह से बनाया है ताकि वह आम सड़कों के साथ ऑफ रोडिंग के लिए भी इस्तेमाल किया जा सके। साथ ही पुरानी पीढ़ी की थार के मुकाबले नई थार में राइडिंग क्वॉलिटी को भी शानदार बनाया है। ऑफ रोड ड्राइविंग में ज्यादा झटके नहीं लटके। नई थार का स्टीयरिंग बहुत हल्का है, इससे पार्किंग या यू-टर्न में भी कोई दिक्कत नहीं होती। पहले के मुकाबले विजिबिलिटी काफी क्लीयर है। यही वजह है कि ऩई थार लोगों की पसंदीदा बन रही है। आपको कैसी लगती है थार हमे कमेंट में अवश्य बताए।

(सूचना: Taaza Time इस घटना की पुष्टि नहीं करता। आप किसी भी तथ्य पर बिना जाँच करे विश्वास न करे )

यह भी पढ़े:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
By Krishna
Follow:
मैं कंटेंट राइटिंग (Content Writing) क्षेत्र में 3 साल से अधिक समय से कार्यरत हूँ। मैंने इस क्षेत्र में बायोग्राफी वेबसाइट से शुरुवात की थी। और आज में अपनी पूरी सेवा Taaza Time में दे रहा हूँ। मेरा काम है taazatime.com के माध्यम से भारत की जनता तक सही, उपयोगी, और लेटेस्ट खबरे पहुँचाना। ताज़ा टाइम का लक्ष्य ही है भारत को साफसूत्री और वास्तविक जानकारी प्रदान करना। धन्यवाद, वन्दे मातरम।
Leave a comment