Mahindra की इस गाड़ी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड 1.19 लाख की बुकिंग, Maruti और Tata के भी छूटे पसीने 

Govind
5 Min Read
Mahindra Scorpio N

Mahindra Scorpio N Booking: महिंद्रा वर्तमान में भारतीय बाजार की सबसे बड़ी एसयूवी निर्माता कंपनी है। और अब महिंद्रा ने अपनी एसयूवी लाइनअप की ओपन बुकिंग के बारे में खुलासा किया है। महिंद्रा के लाइन लाइन उप में Mahindra Scorpio classic, Scorpio N, XUV300, XUV700, Bolero, Bolero Neo, Mahindra Thar और इलैक्ट्रिक में XUV400 शामिल हैं।  

Mahindra Scorpio N November Open Booking 

Mahindra Scorpio N
Mahindra Scorpio N

महिंद्रा ने कुल 2.86 लाख ओपन बुकिंग दर्ज की है, जिसमें की सबसे अधिक बाइकिंग स्कॉर्पियो के लिए की गई है। महिंद्र स्कॉर्पियो एन पर 1.9 लख की ओपन बुकिंग आई है। महिंद्र स्कॉर्पियो की बुकिंग इस लाइनअप में सबसे अधिक होती है। लगभग प्रति महीने 17000 यूनिटों की बुकिंग की जाती है। महिंद्र स्कॉर्पियो के अंदर स्कॉर्पियो क्लासिक और स्कॉर्पियो एंड शामिल है। वर्तमान में स्कॉर्पियो क्लासिक से भी ज्यादा स्कॉर्पियो और भारतीय बाजार में पॉपुलर हो रहा है। और इसी के साथ स्कॉर्पियो एंड की सबसे अधिक बुकिंग है।  

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन को जब भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था, तब भी इसकी बुकिंग केवल 30 मिनट में ही एक लाख यूनिट के आंकड़े को पर कर गई थी।  

Mahindra Scorpio N price list in India  

महिंद्र स्कॉर्पियो एन की कीमत भारतीय बाजार में 13.26 लाख रुपए से 24.54 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी गई है। और हाल ही में इसकी कीमतों में 810r00 की बढ़ोतरी की गई है।  

Mahindra Scorpio N Variant and colours  

Mahindra Scorpio
Mahindra Scorpio n

महिंद्र स्कॉर्पियो एन को भारतीय बाजार में कुल चार वेरिएंट के अंदर पेश किया जाता है, जिसमें Z2, Z4, Z6 और Z8 शामिल हैं। इसके साथ इसे 7 रंग विकल्पों की सुविधा मिलती हैं। Deep Forest, Everest White, Nepoli Black, Dazzling Silver, Red Rage, Royal Gold और Grand Canyon शामिल हैं। इसे 6 सीटर और 7 सीटर दोनों विकल्पों में पेश किया जाता हैं।  

Mahindra Scorpio N Features list 

सुविधाओं में इसे 7 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी दी गई है। अन्य हाईलाइट में इसे ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, आगे और पीछे की तरफ कैमरा, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, सिक्स वे हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, सिंगल पेन सनरूफ, वॉइस एसिस्ट, प्रीमियम साउंड सिस्टम और बेहतरीन लेदर सीट मिलता है।  

Mahindra Scorpio N
Mahindra Scorpio N
FeatureDescription
Engine Options2.0-liter mHawk Diesel Engine
Power OutputAround 130 bhp
Transmission Options6-speed Manual or 6-speed Automatic
Seating Capacity7 or 9 passengers (varies with variant)
Body TypeSUV (Sport Utility Vehicle)
Four-Wheel Drive (4WD)Available in some variants
Infotainment SystemTouchscreen display with connectivity features
Safety FeaturesMultiple airbags, ABS, EBD, ISOFIX, and more
SuspensionFront Independent, Rear Multi-Link
Ground ClearanceApproximately 180 mm
Exterior DesignBold and rugged with signature front grille
Interior ComfortSpacious cabin with modern amenities
Price Range Starting13.26 ex showrrom Delhi
highlight

Mahindra Scorpio N Safety features  

महिंद्र स्कॉर्पियो एन को ग्लोबल एंड कैप के द्वारा 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ पेश किया गया है। जबकि इसके अलावा अन्य सुरक्षा सुविधाओं में इसे सिक्स एयर बैग, ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम, हिल हॉल एसिस्ट, रिवर्स पार्किंग कंट्रोल और पार्किंग सेंसर दिया गया है।  

Mahindra Scorpio EV
Mahindra Scorpio EV

Mahindra Scorpio N Engine  

बोनट के नीचे से दो इंजन के साथ संचालित किया जाता है। 2.2 लीटर डीजल इंजन, जोकि 132 बीएचपी और 300 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है, और यह अधिकतम 175 बीएचपी से 400 एनएम तक का पावर जेनरेट कर सकती है वेरिएंट के आधार पर। इसके अलावा दूसरा 2.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन जो की 203 बीएचपी और 380 एनएम तक का टॉर्क जनरेट करती है। दोनों इंजन विकल्पों को सिक्स स्पीड मैनुअल और सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की सुविधा दी जाती है। 

यह एक रियल व्हील ड्राइव सेटअप के साथ  स्टैंडर्ड तौर पर दी गई है। जबकि इसके डीजल वेरिएंट में आपको 4wd का विकल्प मिलता है।  

YouTube video

Mahindra Scorpio N Rivals  

महिंद्र स्कॉर्पियो एन का मुकाबला भारतीय बाजार में सीधी तौर पर Tata Safari Facelift, Hyundai Alcazar के साथ होता है। हालाकि यह Mahindra XUV700 को भी टक्कर देती है।  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment