Loan Foreclosure Benefits: भारत में लगभग सभी लोग अपने कई काम पुरे करने के लिए बैंक या किसी अन्य संस्था से लोन जरूर लेते हैं, जिसके बाद उन्हें हर महीने बैंक या जिस संस्था से उन्होंने लोन लिया हैं उन्हें महीने की EMI में पैसो का भुगतान करना होता हैं। यह लोन अलग-अलग प्रकार के होते हैं जैसे – पर्सनल लोन, कार लोन, होम लोन आदि।
यह सभी लोन अलग-अलग अवधि के लिए दिए जाते हैं जिसमे पर्सनल लोन और कार लोन का अवधि कम होती हैं पर होम लोन की अवधि सबसे ज्यादा होती हैं जिसमे लोगो को कभी-कभी 15 से 20 साल तक के लिए भी EMI का भुगतान करना पड़ता हैं। ऐसे स्तिथि में ज्यादा लम्बे समय तक EMI का भुगतान करते-करते कई लोग काफी परेशान हो जाते हैं।
पर अब ऐसी या किसी भी स्तिथि में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं क्योकि अब आप Loan Foreclosure Benefits का मदद लें सकते हैं। Loan Foreclosure बैंकिंग की एक ऐसी विधि हैं जिसमे आप अपने किसी भी लोन को उसके समय की अवधि से पहले खत्म करवा सकते हैं। तो चलिए Loan Foreclosure का प्रोसेस के साथ Loan Foreclosure Benefits के बारे में जानते हैं।
Loan Foreclosure का Process क्या हैं?
यदि आप अपने किसी भी लोन को समय से पहले बंद करवाना चाहते हैं तो उसके लिए उस लोन की कुछ EMI की पेमेंट आपको पहले करनी होगी तभी आप इस सुविधा का इस्तमाल कर पाएंगे। अब अगर आप इस सुविधा का इस्तमाल करना चाहते हैं तो नीचे हमने इसका प्रोसेस दिया हुआ हैं।
- सबसे पहले आपको उस बैंक में जाना होगा जहाँ से आपने लोन लिया हुआ हैं।
- बैंक जाने के बाद आपको वहाँ से Loan Foreclosure का आवेदन पत्र लेना होगा।
- Loan Foreclosure का आवेदन पत्र बिलकुल सही भरे और उसे बैंक में जमा करवा दें।
- आवेदन पत्र के साथ आपको अपना पैन कार्ड, लोन अकाउंट का नंबर और अपने पते की कॉपी भी लगानी होगी।
- फिर आपका आवेदन स्वीकार होने के बाद आपके लोन की बची हुई रकम का आपको बैंक की तरफ से डॉक्यूमेंट मिल जाएगा। जिसमे आपको अब कितना रकम बैंक को चुकाना हैं इसका डाटा होगा।
जिसके बाद आप बैंक की बची हुई राशि NEFT/RTGS के द्वारा उन्हें भुगतान कर सकते हैं। राशि भुगतान करने के बाद आपके लोन की EMI बंद कर दी जाएगी, इस तरह आप अपने लोन की भारी EMIs के चक्कर से फ्री हो सकते हैं।
Loan Foreclosure पर कितना लगेगा चार्ज?
आपमें से कई लोग अभी सोच रहे होंगे कि अगर हम Loan Foreclosure सुविधा का इस्तमाल करते हैं तो इस पर हमे कितना चार्ज देना होगा क्योकि अक्सर देखा गया हैं कि बैंक के हर काम में कोई न कोई चार्ज जरूर लगता हैं। आरबीआई (RBI) के नियमो के अनुसार अगर आपका लोन फ्लोटिंग इंटरेस्ट पर हैं तो लोन समय से पहले बंद करवाने पर आपको कोई भी चार्ज नहीं देना होगा।
पर यदि लोन फिक्स्ड इंटरेस्ट पर हैं तो आपको Loan Foreclosure के समय बैंक को चार्ज देना पड़ सकता हैं। पर्सनल लोन पर कई बार बैंक कोई भी चार्ज उपभोक्ता से नहीं लेते होते हैं और हर बैंक का Foreclosure चार्ज अलग-अलग होता हैं। लोन लेते समय जो आपको लोन एग्रीमेंट मिलता हैं उसमे भी आप Loan Foreclosure के चार्ज के बारे में पढ़ सकते हैं।
Loan Foreclosure के फ़ायदे
अगर आप Loan Foreclosure करवाने का सोच रहे हैं तो आप नीचे इसके फ़ायदे के बारे में पढ़ सकते हैं।
- Loan Foreclosure का सबसे बड़ा फ़ायदा यह हैं कि हर महीने जो आप लोन की EMI भरते हैं उससे आपको छुटकारा मिल जाएगा।
- इससे आपका ओवरआल क्रेडिट स्कोर भी अच्छा होता हैं, जिससे आपको आगे कोई भी लोन लेने में आसानी होती हैं।
- आप अभी जो बैंक को लोन पर ब्याज दे रहे हैं आप उस ब्याज से बच सकते हैं।
इसके आलावा भी Loan Foreclosure के कई फायदे हैं जैसे – अब आप पर कोई प्रेशर नहीं होगा बैंक को EMI देनी की आदि।
इन बातो का जरूर रखे ध्यान
Loan Foreclosure करवाने के बाद निचे लिखी हुई बातो का जरूर ध्यान रखे।
- बैंक से Loan Foreclosure का सर्टिफिकेट जरूर लें।
- लोन बंद होने के 10 से 15 दिनों के अंदर बैंक से अपने जमा किए हुए दस्तावेज जरूर लें।
- अपने सभी दस्ताबेजों का वेरिफिकेशन जरूर करें कि कही कोई दस्ताबेज ख़राब हालत में तो नहीं हैं।
जब भी आप Loan Foreclosure सुविधा का इस्तमाल करेंगे उसके बाद आपको इन बातो का जरूर ध्यान देना हैं। हम आशा करते हैं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा इसलिए इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साँझा करें।
आम पूछे जाने वाले प्रश्न – Loan Foreclosure Benefits
क्या बैंक लोन समय से पहले बंद करवाया जा सकता हैं?
आप किसी भी बैंक लोन को Loan Foreclosure की सुविधा से समय से पहले बंद करवा सकते हैं।
Loan Foreclosure कैसे होगा?
Loan Foreclosure करवाने के लिए आपने जिस बैंक से लोन लिया हैं आपको उस बैंक की शाखा में जाकर Loan Foreclosure के लिए आवेदन देना होगा।
Read These Also: