Ekchokho.com 🇮🇳

Leo Box Office Collection Worldwide: बनी सबसे ज्यादा कमाई वाली Tamil मूवी?

Updated on:

Leo Box Office Collection Worldwide

Leo Box Office Collection Worldwide: इन दिनों भारत के सभी सिनेमाघर में साउथ स्टार थलपति विजय का दबदबा चल रहा है। साउथ स्टार थलपति विजय के लियो बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। यह फिल्म अपने कमाई के मामले में नए रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड सेट कर रहे हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए अभी महज 8 दिन हुए हैं इन्होंने कमाई के कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

Aina Asif Viral Video: तेजी से वायरल हो रहा है Aina Asif का ये विडियो !

आपको बता दूं कि इस फिल्म ने 8 दिन के अंदर वर्ल्ड वाइड 464 करोड़ के पर कमाई कर चुकी है जल्द ही यह फिल्म 500 करोड़ का भी आंकड़ा पार कर लेगी जिस प्रकार इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर पकड़ देखने को मिल रही है उसे तो यही उम्मीद लगाए जा रहा है। अब “लियो” फिल्म से संबंधित कई सारे रिकॉर्ड को विस्तार में जानते हैं।

Leo Box Office Collection Worldwide

आपको बता दूं कि इस फिल्म का निर्देशन लोकेश कनकराज के द्वारा किया गया है। “लियो” फिल्म का टाइटल जिस प्रकार है ठीक उसी प्रकार की यह बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है। लियो का मतलब शेर होता है। और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शेर की तरह दहाड़ रहा है आपको बता दूं कि इस फिल्म को देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी देखा जा रहा है।

DayIndia Net Collection (in Cr)Tamil (Ta)Telugu (Te)Hindi (Hi)Kannada (Ka)
164.848.9612.92.80.14
235.2529.04N/A1.60.11
339.832.94.42.350.15
441.5535.33.52.60.15
535.731.12.661.850.2
632.726.53.452.550.2
714.4710.832.061.58may earn
88.96.41.051.350.1
97.65.95.90.710.05
1011.99.730.841.33N/A
1112.71N/AN/AN/AN/A
Total296.51N/AN/AN/AN/A
Lio Movie Box Office Collection (India)

https://twitter.com/ManobalaV/status/1717542496748884164?t=eafCdcpsGYfOpYswI6HizA&s=19

Leo Worldwide Collection

Sacnlink के अनुसार इस फिल्म ने एक हफ्ते के अंदर वर्ल्ड वाइड कमाई 464.3 करोड़ की कर चुकी है. आठवें दिन यह आंकड़ा 480 करोड़ का पार कर चुकी है, माना जा रहा है कि यह फिल्म अगले एक-दो दिनों में 500 करोड़ का भी आंकड़ा पार कर लेगी। और इस बात में बिल्कुल भी संदेह नहीं है जिस प्रकार यह बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में दहाड़ रही है उसे तो यही अंदाजा लग रहा हैं।

लियो ने बनाया रिकॉर्ड

इस फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ने इस फिल्म से संबंधित बड़ी अपडेट शेयर किया है आपको बता दूं कि इस फिल्म ने तमिल इंडस्ट्री में इतिहास रच दिया है 7 दिनों के अंदर वर्ल्डवाइड 461 करोड रुपए की कमाई करने वाला यह हाईएस्ट टोटल ग्रॉस कलेक्शन वाली फिल्म बन गई है।

READ MORE: Safar Kabir Viral Video: कमरे में कैद हुआ सफा कबीर की यह करतूत, विडियो देख आप भी हो जाएंगे पानी पानी