Lava Blaze 2 5G स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है. इसमें 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5000 mAh पावर की बैटरी पैक लगा है और इस फोन में रिंग लाइट जैसे फीचर्स को दिया गया है. चलिए इसके दमदार फीचर्स और डिटेल्स जानते है?
Lava कंपनी सस्ते दामों में अच्छे स्मार्टफोन के लिए जाने जाते है. Lava Blaze 2 5G फोन की सबसे खास बात यह है, कि कंपनी की ओर से आने वाला सबसे पहला रिंग लाइट वाला स्मार्टफोन बन चुका है. यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 9 नवंबर से बिकना शुरू हो जाएगा. कंपनी इस फोन को 2 वेरिएंट और 3 कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में पेश किया है. आइए इसकी प्राइस और स्पेसिफिकेशन के बारें में जानते है.
Lava Blaze 2 5G स्पेसिफिकेशन
Lava Blaze 2 5G फोन में 6.56″ HD+ आईपीएस डिस्प्ले लगा है, जो 90 Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इसमें 2.5D Curved डिस्प्ले को लगाया गया है. इसके डिस्प्ले में 720 * 1600 पिक्सल का रेसोल्यूशन दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 50 MP + 0.08 MP का दो रियर कैमरा दिया गया है और सेल्फ़ी और विडिओ कल कॉलिंग के लिए इसमें 8 MP का फ्रन्ट कैमरा सेन्सर दिया गया है.
Lava Blaze 2 5G में मीडियाटेक डायमेंसिटी 6020 प्रोसेसर को लगाया गया है. इस फोन को दो वेरिएंट 4GB+64GB और 6GB+ 128GB में लॉन्च किया गया है. Lava Blaze 2 5G फोन 3 कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में लॉन्च हुई है, जो Glass Lavender, Glass Black और Glass Blue कलर है.
इसके 4GB + 64GB वाले वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है और 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है.
Component | Specification |
---|---|
Operating System | Android v13 |
Processor | MediaTek Dimensity 6020 MT6833 |
CPU | Octa-core (2.2 GHz, Dual core, Cortex A76 + 2 GHz, Hexa Core, Cortex A55) |
Architecture | 64-bit |
RAM | 4 GB LPDDR4X |
Storage | 64 GB internal, UFS 2.2, Expandable up to 1 TB |
Display | 6.56 inches IPS LCD, 720 x 1600 pixels, 90 Hz refresh rate, 20:9 aspect ratio |
Rear Camera | 50 MP (f/1.8) + 0.08 MP (Depth) |
Front Camera | 8 MP (f/1.8) |
Battery | 5000 mAh, Li-Polymer, Non-removable, 18W Fast Charging |
Dimensions | 164.2 mm x 76 mm x 8.45 mm |
Weight | 203 grams |
SIM Slots | Dual SIM (Nano-SIM, Nano-SIM) |
Network Support | 5G, 4G, 3G, 2G |
Wi-Fi | 802.11 a/b/g/n/ac (Wi-Fi 5), Mobile Hotspot |
Bluetooth | v5.0 |
GPS | Yes with A-GPS, Glonass |
USB Connectivity | USB Type-C, USB OTG, Mass storage device, USB charging |
Sensors | Fingerprint (Side-mounted), Light, Proximity, Accelerometer |
Lava Blaze 2 5G बैटरी
Blaze 2 स्मार्टफोन में 5000 mAh पावर की बैटरी पैक को लगाया गया है और इसे चार्ज करने के 18W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.
Lava Blaze 2 5G ऑपरेटिंग सिस्टम
इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड वर्ज़न 13 का सपोर्ट दिया गया है, कंपनी इसको 14 वर्ज़न तक अपडेट देगा. इस फोन को कंपनी के ओर से 2 साल तक सिक्युरिटी अपडेट दिया जाएगा.
इन्हें भी पढ़ें: