Killer Soup Release Date: OTT पर कोहराम मचाने इस दिन आ रही मनोज बाजपेयी की धमाकेदार सीरीज !

Sarvesh Giri
5 Min Read
Killer Soup Release Date

Killer Soup Release Date: हमारे एक और आर्टिकल में आपका स्वागत है. आज के इस आर्टिकल में हम किलर सूप रिलीज डेट (Killer Soup Release Date) के बारे में बात करने जा रहे हैं. किलर सूप एक बेहद ही बहुत प्रतीक्षित वेब सीरीज है. इस वेब सीरीज में हमें बॉलीवुड के प्रयोग धर्मी अभिनेता मनोज बाजपेयी दिखेंगे. मनोज बाजपेई बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में से एक है. उनकी वेब सीरीज या फिल्म लोगों को प्रभावित करने में पीछे नहीं हटती. मनोज बाजपेई के इस वेब सीरीज में एक से बढ़कर एक बेहतरीन कलाकार देखने को मिल जाएंगे.

मनोज बाजपेई के साथ ही हमें इस सीरीज में कोंकोना सेन शर्मा भी दिख जाएंगी. नेटफ्लिक्स ने इस वेब सीरीज की अनाउंसमेंट (Killer Soup Release Date) कर दी है. इस वेब सीरीज के रिलीज डेट को भी लोगों के समक्ष प्रस्तुत कर दिया है. इस वेब सीरीज में हमें एक बेहतरीन कहानी को बड़े ही रोचक तरीके से दिखाया जाएगा. मनोज बाजपेई के फैंस इस वेब सीरीज के रिलीज डेट की काफी प्रतीक्षा कर रहे थे. अंततः नेटफ्लिक्स ने इसकी रिलीज डेट लोगों के समक्ष प्रस्तुत कर ही दिए.

Killer Soup Release Date

Killer Soup Release Date
Killer Soup Release Date

नेटफ्लिक्स ने एक अनाउंसमेंट किया है जिसमें उन्होंने इस सीरीज के रिलीज डेट (Killer Soup Release Date) को लोगों के सामने रखा है. यह वेब सीरीज बेहद ही रोचक होने वाला है. इसकी कहानी से लेकर निर्देशन तक सब अव्वल दर्जे की है. इस वेब सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर 11 जनवरी 2024 को देख सकते है. नेटफ्लिक्स इंडिया ने इसे अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम पेज के माध्यम से लोगों को बताया है. नेटफ्लिक्स ने एक पोस्टर जारी करते हुए कैप्शन में इसके बारे में लोगों को बताया. जब से यह खबर लोगों के समक्ष आई है लोग इसके बारे में भर भर के चर्चा कर रहे हैं.

Killer Soup Story (सीरीज की कहानी)

सूत्रों के मुताबिक यह खबर सामने आ रही है कि सीरीज में कोनकोना सेन शर्मा स्वाती शेट्टी का किरदार निभाने वाली है. स्वाति एक बेहद ही महत्वाकांक्षी और प्रतिभावान घरेलू सेफ रहती है. इस सीरीज की कहानी में स्वाति शेट्टी अपने प्रेमी उमेश को घर लाने के लिए एक योजना तैयार करती हैं. यह योजना काफी टेढ़ा होता है. इसी प्रकार के ढेर सारे ट्विस्ट से पिरोकर इस कहानी को निर्मित किया गया है. इस कहानी में हर दूसरे सीन में आपको दिमाग घुमाने वाले दृश्य दिख जाएंगे. जबसे Killer Soup Release Date सामने आया है लोग इसके बारे में खूब सर्च कर रहे है.

Killer Soup सीरीज के निर्माता का बयान

इस सीरीज को बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक अभिषेक चौबे और तान्या बामी बना रहे हैं. उन्होंने यह बयान दिया है कि किलर सूप एक क्राईम थ्रिलर होने वाली है. इस वेब सीरीज में आपको ऐसी कहानी देखने को मिलेगी जिसे देखकर आप पूर्ण रूप से आश्चर्यचकित हो जाएंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि ऐसी कहानी आपने पहले कभी नहीं देखी होगी. इस कहानी को बेहद ही रचनात्मक तरीके से लोगों के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है.

Killer Soup Cast

Killer Soup Release Date सामने आने के बाद लोग इसके कास्टिंग पर चर्चा कर रहे है. हमें इस सीरीज में एक से बढ़कर एक अव्वल दर्जे के कलाकार देखने को मिल रहे हैं. बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन कलाकारों में से एक मनोज बाजपेयी इस सीरीज में मुख्य किरदार में है. वहीं दूसरी तरफ बेहद ही प्रतिभावान अभिनेत्री कोनकोना सेन शर्मा भी दिख रही है, हालांकि अभी बाकी की कास्टिंग के बारे में कुछ खास खुलासा नहीं किया गया है.

YouTube video

Killer Soup Overview

InformationDetails
Series Name Killer Soup
Release Date11 January, 2024
GenreCrime Thriller
OTT PlatformNetflix
Lead Role MaleManoj Bajpayee
Lead Role FemaleKonkona Sensharma
DirectorTanya Baami, Abhishek Chaubey
Our Telegram Channel LinkClick Here
Killer Soup Overview

ऐसे ही ढेर सारे मनोरंजक खबरों के लिए जुड़े रहे taazatime.com पर !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Leave a comment