Karnataka 2nd PUC Result 2024, Results हो गया जारी अभी देखें

shivangi verma
4 Min Read
Karnataka 2nd PUC Result

Karnataka 2nd PUC Result 2024: कर्नाटक में होने वाली 12वीं की परीक्षा का रिज़ल्ट आ गया है, जो भी छात्र (Student) इस परीक्षा को दिए थे, वे अब अपना रिज़ल्ट ऑनलाइन Karnataka School Examination And Assessment Board (KSEAB) की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं, इसके लिए उन्हें अपना Registration Number डालकर रिज़ल्ट चेक करना होगा।

Karnataka Board के द्वारा यह परीक्षा 1 March 2024 – 22 March 2024 तक ली गई थी और 10 April 2024 को Karnataka 2nd PUC Result 2024 आ गया है। कोई भी Student, कक्षा 12 की परीक्षा के बाद बच्चों की स्कूली शिक्षा पूरी हो जाती है और अब वे कॉलेज में एडमिशन लेकर आगे की पढ़ाई कर सकते हैं।बच्चों का भविष्य बनाने के लिए यह समय सबसे अच्छा होता है, जब वे अलग-अलग क्षेत्रों में जैसे की कॉमर्स, साइंस, इंजीनियरिंग आदि के क्षेत्रों में एडमिशन लेकर आगे की पढ़ाई शुरू करके नौकरी पा सकते हैं।

Karnataka 2nd PUC Result 2024

हालाँकि आजकल बच्चे प्रतियोगिता(Competition) की परीक्षा के देने के लिए ज़्यादा मेहनत करते हैं क्योंकि इसके द्वारा बच्चों को केंद्र सरकार(Central government)और राज्य सरकार(State government) के अलग-अलग विभाग(Department) में नौकरी कर सकते हैं और ये नौकरी के द्वारा बच्चे अपने भविष्य में अच्छा कर सकते हैं।इसी तरह कर्नाटक में होने वाले 12वीं की परीक्षा (Karnataka 2nd PUC Result 2024) का रिज़ल्ट Official Website पर जारी किया गया है।

Karnataka PUC Kya Hai?

Karnataka Board Pre-University Certificate, की परीक्षा कर्नाटक में पढ़ने वाले बच्चों की Pre-university की परीक्षा है, इस परीक्षा के बच्चों का स्कूल की शिक्षा पूरी हो जाती है और अब वे कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए तैयार होते हैं। इस परीक्षा को पास करने के बाद स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे ने अपने आगे के शिक्षा के बारे में सोचकर आगे की तैयारी शुरू कर सकते हैं।

Karnataka 2nd PUC Result 2024, को ऑनलाइन देखने के लिए बच्चों के द्वारा निम्नलिखित तरीक़े से Download कर सकते हैं :-

Step1: सबसे पहले KESAB ऑफिशियल वेबसाइट (kesab.Karnataka.gov.in or Karresults.nic.in ) पर जाए।

Step2: अब KESAB PUC Result 2024 के Page पर आए।

Karnataka 2nd PUC Result 2024 Page

Step3: अब 2nd PUC Examination-1 Result 2024 पर Click करेंगे।

Step4: इसके बाद Registration number, Select Subject करके Submit के Option पर Click करें।

Karnataka 2nd PUC Result 2024 Subject select

Step5: अब आप अपना रिज़ल्ट डाउनलोड करके देख सकते हैं।

ऊपर दिए गए तरीक़े से अपना रिज़ल्ट देखें और उसके हिसाब से आगे की पढ़ाई शुरू करें। इसी तरह से AP Inter Result 2024 को देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Karnataka Board के द्वारा ली जाने वाली परीक्षा के Registration करने वाले बच्चों की संख्या लगभग 7 लाख थी। जिसमें लड़कों के साथ ही साथ लड़कियों की भी संख्या अधिक होने से पता चलता है कि अब शिक्षा के क्षेत्र में लड़कियों की भागीदारी बढ़ रही है, जो कि भारत के विकास के लिए अच्छा है।इस परीक्षा को कर्नाटक राज्य में लगभग 1124 केंद्रों पर परीक्षा ली गई।इस परीक्षा में कर्नाटक राज्य के बच्चों ने अच्छा रिज़ल्ट लाकर टोपर के लिस्ट में शामिल हुए हैं।जिसके बारे में अन्य जानकारी के पकड़ने के लिए Karnataka Board की Official Website kesab.karnataka.gov.in पर देखें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Leave a comment