Karachi to Noida : सिल्वर स्क्रीन पर उतरेगी Seema Haider और Sachin की प्रेम कहानी; ‘Karachi to Noida’ की शूटिंग दिल्ली में होगी

Ajay Gore
4 Min Read

Karachi to Noida : फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ जल्द ही पर्दे पर आएगी।

Seema Haider Sachin Love Story Shooting in Delhi : पाकिस्तानी सीमा हैदर और भारतीय सचिन के बीच प्यार की कहानी को हर कोई जानता है। इस जोड़े के जीवन पर आधारित एक फिल्म जल्द ही पर्दे पर आने वाली है। इस फिल्म का नाम ‘कराची टू नोएडा’ है। अब यह खबर सामने आई है कि इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली में होगी।

‘Karachi to Noida’ की शूटिंग दिल्ली में होगी

सीमा हैदर और सचिन की जिंदगी पर आधारित फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ की शूटिंग 10 और 11 अक्टूबर को दिल्ली में होगी। इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली के नरेला कुंडली, पानीपत और नोएडा इलाके में की जाएगी।

फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ के 30 सीन दिल्ली में शूट किए जाएंगे। आज इस फिल्म की स्टारकास्ट शूटिंग के लिए दिल्ली रवाना होगी। सीमा-सचिन की फिल्म में ‘गदर 2’ एक्टर रोहित चौधरी अहम भूमिका में नजर आएंगे। ‘गदर 2’ में रोहित ने मेजर मलिक का किरदार निभाया था।

अभिनेता अहसान खान फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ में कराची पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में पाकिस्तानी पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाने वाले मनोज बख्शी इस भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ में एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका में दिखेंगे।

Karachi to Noida
Seema Haider Sachin Love Story Shooting in Delhi

ऑडिशन का वीडियो वायरल…

फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ में सीमा हैदर की भूमिका में फरहीन खान और सचिन की भूमिका में आदित्य राघव नजर आएंगे। इससे पहले प्रोडक्शन टीम ने ऑडिशन का एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में एक लड़की सचिन से फोन पर बात करती नजर आ रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीमा हैदर के किरदार के लिए देश की कई टॉप एक्ट्रेस और मॉडल्स ने ऑडिशन दिया है।

फरहीन फलक मुख्य भूमिका निभाएंगी

Karachi to Noida
Karachi to Noida (Seema Haider Sachin Love Story Shooting in Delhi)

फिल्म ‘Karachi to Noida’ में सीमा का किरदार मॉडल फरहीन फलक निभाएंगी। फरहीन इससे पहले सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा’ में एंकर के रूप में नजर आई थीं। सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म ‘Karachi to Noida’ जानी फायरफॉक्स प्रोडक्शन हाउस द्वारा बनाई जा रही है। फिल्म का निर्माण मेरठ के फिल्म निर्माता अमित जानी कर रहे हैं।

सीमा और सचिन की प्रेम कहानी की चर्चा पिछले कुछ दिनों से देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी हो रही है। सीमा और सचिन की मुलाकात गेमिंग ऐप PUBG के जरिए हुई थी। पहले दोनों दोस्त बने और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई।

सीमा हैदर सिल्वर स्क्रीन की शोभा बढ़ाएंगी

सीमा हैदर की जिंदगी पर आधारित फिल्म दर्शकों के सामने आ रही है। दूसरी ओर, सीमा मनोरंजन में अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। सीमा हैदर फिल्म ‘A Tailor Murder Story’ के जरिए Acting क्षेत्र में कदम रख रही हैं। यह फिल्म उदयपुर में हुई कन्हैया लाल की हत्या पर आधारित होने वाली है। इस फिल्म में सीमा एक रॉ एजेंट की भूमिका में नजर आएंगी।

ALSO READ: Urfi Javed New Look : क्या आपने देखा उर्फी जावेद का नया लुक? यह ड्रेस सड़क पर पड़े सिगरेट के टुकड़ों से बनाई गई है

ALSO READ: Urfi Javed Vs Raj Kundra: Raj Kundra ने उर्फी जावेद पर कर डाला ऐसा कमेंट, भड़की Urfi बोलीं दूसरों को नंगा कर पैसा कमाने वाला…

ALSO READ: Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 में होगी एडल्ट कंटेंट क्रिएटर स्टार Shilpa Sethi की एंट्री

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Follow:
नमस्ते दोस्तों, मेरा नाम अजय है और मैं महाराष्ट्र से हूँ। मैंने 2020 में ब्लॉगिंग शुरू की। मेरी पहली वेबसाइट शिक्षा से संबंधित थी। मुझे बचपन से ही जानकारी इकट्ठा करने का बहुत शौक है और यही मेरा जुनून भी है। फिलहाल मे मेरी hindiyojna.com वेबसाइट पर आर्टिकल अपलोड करता हूँ। साथ ही अब मैं Tazatime की मदद से मनोरंजन जगत से जुड़ी हर खबर को सरल तरीके से आप तक पहुंचाने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद
Leave a comment