JioPhone Prime 4G Launched in India: JioPhone Prime 4G को IMC के दौरान शोकेश किया गया था. इस फीचर फोन में 2.4 इंच का TFT डिस्प्ले दिया है, जो 320×240 रेजोल्यूशन को सपोर्ट करता है और इस फोन में KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम को डाला गया है. आइए इसके फीचर्स और बाकी डिटेल्स पर नजर डालते है-
इस दमदार फीचर फोन को Indian Mobile Congress 2023 में पेश किया गया था और इस JioPhone Prime 4G फोन को लॉन्च कर दिया गया है, इस फोन में कई सारें सोशल मीडिया एप्स का इस्तेमाल कर सकते है, जैसे WhatsApp, Facebook और YouTube. इस फोन को दो कलर ऑप्शन ब्लू और पीला में पेश किया गया है. सबसे खास बात यह है, कि इसमें UPI जैसे फीचर्स का भी इस्तेमाल कर सकते है.
JioPhone Prime 4G का डिस्प्ले
जिओ के इस फोन में 2.4 इंच का TFT (Thin Film Transistor) डिस्प्ले का यूज किया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 320×240 पिक्सल का है. इस फोन को जल्द दिवाली तक मार्केट में उपलब्ध करा दिया जाएगा.
JioPhone Prime 4G की कीमत
मीडिया रिपोर्ट के जानकारी से पता चला है, कि इस फोन का प्राइस 2,599 रुपये होने वाला है. इस फोन को Jio मार्ट के अलावा भी और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया जाएगा. फिलहाल के जानकारी के अनुसार, फोन को दिवाली के शुभ अवसर से सेल शुरू किया जाएगा.
Phone | JioPhone Prime 4G |
Price | ₹2,599 |
JioPhone Prime 4G स्पेसिफिकेशन
सबसे पहले इसके कैमरा से शुरू करते है, इस फीचर फोन में 0.3MP का सेल्फ़ी कैमरा दिया है और इसके रियर कैमरा 2MP के साथ आता है. फीचर फोन होने के अलावा भी इसमें 4G कनेक्टिविटी का इस्तेमाल किया गया है, इसमें यूट्यूब, फेसबुक, जिओ सिनेमा जैसे और भी एप्स का यूज कर सकते है. Prime 4G फोन KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।
इसमें ARM Cortex A53 प्रोसेसर को डाला गया है और डिवाइस में 5.0 Bluetooth वर्ज़न टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है. इस फोन में 1800mAh पावर की बैटरी पैक दिया गया है जो एक बार चार्ज होने पर आराम से दिन भर का बैकअप दे सकता है.
Prime 4G फोन में 512MB रैम दिया गया है और इसके इन्टर्नल स्टोरेज को 128GB का बढ़ा सकते है. डिवाइस की बॉडी, राउंड शेप में है और कंपनी का Logo मोबाइल के बैक साइड में स्थित है.
Feature | Specifications |
---|---|
Price | Rs 2,599 |
Colors | Blue, Yellow |
Display | TFT, 320×240 pixels resolution |
Design | Rounded edges, Jio logo on rear panel |
Processor | ARM Cortex A53 |
Storage | 128GB (expandable) |
Operating System | KaiOS |
SIM Slot | Single |
Battery | 1,800mAh |
Camera | 0.3MP front camera |
Connectivity | 4G, Bluetooth 5.0, FM Radio, 3.5mm audio jack |
Pre-loaded Apps | YouTube, JioTV, Jio Cinema, JioSaavn, JioNews, WhatsApp, Jiochat, Facebook, JioSaavn, JioCinema, JioPay |
Supported Languages | 23 |
Warranty | 1 year |
Launch Offers | Cashback, bank offers, coupons |
Availability | Listed on JioMart, official launch during Diwali in India |
Event | IMC 7th edition, October 27-29, 2023, Pragati Maidan, New Delhi |
KaiOS पर चलता है JioPhone Prime 4G
JioPhone Prime 4G फोन में KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम को इनबिल्ड किया गया है. यह ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है, इसे फीचर फोन में इस्तेमाल किया जाता है. ये डिवाइस सिर्फ जिओ सिम को सपोर्ट करता है, इसमें सिर्फ एक ही सिम कार्ड का यूज कर सकते है. इन सब के अलावा, इस डिवाइस में 23 अलग अलग भाषाओं का इस्तेमाल किया गया है.
इस फोन से ऑनलाइन UPI के मदद से पैसा ट्रांसफर कर सकते है, क्योंकि इसमें Jio Pay एप्स दिया गया है.
ये भी पढ़ें: