iQOO 12 5G Launch Date in India: iQOO मोबाइल निर्माता कंपनी अपने नए स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने iQOO 12 सीरीज के 5G स्मार्टफोन को इसी महीने के अंदर लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है। हालांकि iQOO कंपनी ने इसी सीरीज के फोन iQOO 12 5G Pro को कब लॉन्च करेगी इसका खुलासा अभी तक नहीं किया है। अगर आप गेमिंग के दीवाने हैं। तो iQOO 12 5G स्मार्टफोन गेमिंग परफॉर्मेंस में बहुत ही जबरदस्त है। क्योंकि इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 3 SoC का तगड़ा गेमिंग प्रोसेसर यूज किया गया है।
iQOO 12 5G Launch Date in India
iQOO 12 5G सीरीज के इस तगड़े स्मार्टफोन को iQOO कंपनी के द्वारा इसी महीने लॉन्च किया जाएगा। कई एक्सपर्ट टेक्नोलॉजी वेबसाइट के अनुसार इस फोन को कंपनी आगामी दिनांक 12 दिसंबर को भारतीय मार्केट में पेश कर सकती है।
iQOO 12 5G Price in India
iQOO 12 5G के कीमतों के बारे में बात करें। तो भारतीय मार्केट में लॉन्च होने के पश्चात इस स्मार्टफोन का कीमत लगभग 45,790 रुपए हो सकता है। यह कीमत एक्सपोर्ट टेक्नोलॉजी वेबसाइट के अनुसार है। कीमतों में परिवर्तन देखने को मिल सकता है।
iQOO 12 5G Display
iQOO 12 5G डिस्पले क्वालिटी के विषय में बात करें। तो इसमें आपको 6.78 इंच का AMOLED 1260×2800 Px डिस्प्ले स्क्रीन, 144 Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिल जाएगा। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में Bezel-less के साथ पंच होल डिस्पले स्क्रीन की सुविधा भी देखने को मिल जाएगी।
iQOO 12 5G Camera
iQOO 12 5G स्मार्टफोन के कैमरे के विषय में बात करें। तो इस तगड़े स्मार्टफोन में आपको कैमरा क्वालिटी भी काफी जबरदस्त देखने को मिल जाएगा। इस मोबाइल फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप जोड़ा गया है। जिसमें 50 MP वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, 50 MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 64 MP Periscope 3x Zoom का सुविधा मिल सकता है। इसके अलावा इस मोबाइल फोन में Dual LED फ्लैशलाइट और 8K 30fps एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग क्वालिटी को भी शामिल किया गया है। सेल्फी के लिए सामने की ओर 16 MP का कैमरा सेटअप भी मिल जायेगा।
iQOO 12 5G Battery & Charger
आगामी स्मार्टफोन iQOO 12 5G के बैटरी और चार्जर के बारे में बात करें। तो इसमें 5000 mAh का पावरफुल बैटरी देखने को मिल जाएगा। और 120W का फास्ट चार्जिंग USB Type-C Port के साथ मिल जाएगा। इस स्मार्टफोन को 0% से 100% तक चार्ज होने में लगभग 28 मिनट का समय लगता है। यानी की बहुत ही कम समय में आप मोबाइल को फुल चार्ज कर पाएंगे।
iQOO 12 5G Specifications
Features | Specifications |
---|---|
RAM | 12 GB |
Internal Storage | 256 GB |
Display | (6.78 inches) AMOLED 1260×2800 Px, 144 Hz Refresh Rate & Bezel-less With Punch-Hole Display |
Camera | 50 MP Wide Angle Primary Camera, 50 MP Ultra-Wide Angle Camera, 64 MP Periscope 3x Zoom Camera & Front Selfie Camera |
Flashlight | Dual LED Flash Available |
GPU Processor | Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 Processor With Octa core (3.3 GHz, Single Core + 3.2 GHz, Penta Core + 2.3 GHz, Dual core) |
Battery & Charger | 5000 mAh & 120W Fast Charging With USB Type-C Cable Port |
Supported Network | 5G Supported in India 4G VoLTE 3G, 2G |
SIM Card Option | Dual SIM Card |
Fingerprint | Available |
Colour Option | Black Colour, White Colour & sky Blue With White |
यह भी पढ़ें।
Redmi 13C Launch Date in India: जल्द ही भारत में लांच होगा धमाकेदार फीचर्स के साथ