TVS X electric scooter लेने का है ख्याल तो पहले जानें ले ये 5 बड़ी बाते जो उड़ा देगी आपके होस

Govind
4 Min Read
TVS X electric scooter

टीवीएस ने बीते दिनों अपनी नई दूसरी इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS X electric scooter को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है जो कि अभी वर्तमान की सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है। टीवीएस एक्स खरीदने की चाहत अगर आप रखते हैं तो उससे पहले जान ले यह महत्वपूर्ण 5 बातें।

TVS X electric scooter डिजाइन

टीवीएस मोटर्स की इस नई इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन 2020 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित की गई Creon इलेक्ट्रिक स्कूटर से प्रेरित है। एक्स का डिजाइन काफी ज्यादा आकर्षक और बोल्ड रखा गया है। बाइक में आगे की तरफ एक लंबवत एलईडी हेडलाइट यूनिट की पेशकश की गई है जबकि इसके अलावा साइड के दो बड़े साइड पैनल ऑन से घेरा गया है और बीच में एक बड़ी रेड के साथ उचित मैक्सी स्कूटर बॉडी वर्क मिलता है। गाड़ी का डिजाइन भारतीय सड़कों पर एक अलग ही छाप छोड़ने वाला है। टीवीएस की पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर आइक्यूब है।

TVS X electric scooter
TVS X electric scooter

इंजन स्पेसिफिकेशन

बाइक को संचालित करने के लिए 4.44 किलो वाट बैट्री पैक के द्वारा पावर दिया जाता है जो की 11 किलोवाट मोटर के साथ जुड़ा हुआ है। यह इलेक्ट्रिक मोटर 140 किलोमीटर की रेंज का दावा करती है। बैटरी विकल्प को 0 से 80% तक चार्ज करने में 3 घंटे 40 मिनट का समय लगता है, जबकि बाइक की टॉप स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटा की है और यह मात्र 2.5 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेती है।

TVS X electric scooter फीचर्स

सुविधाओं में इसे कई बेहतरीन तकनीकी के साथ पेश किया गया है जिसमें की 10.2 इंच टीएफटी पैनोरमिक डिस्प्ले शामिल है। डिस्प्ले के अंदर आपको कई बेहतरीन जानकारियां दी जाती है जैसे की चोरी अलर्ट, फ्यूल अलर्ट, क्रैश अलर्ट,स्पीड अलर्ट, और जिओ फेंसिंग अलर्ट की सुविधा मिलती है। बाइक को तीन ड्राइविंग मोड के साथ संचालित किया जाता है जिसमें की Xtealth, Xtride और Xonic हैं।

TVS X electric scooter हार्डवेयर वहार्डवेयर

हार्डवेयर विकल्प में बाइक को आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फ्रंट फ्रॉक्स और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप की सुविधा मिलती है। इसके अलावा गाड़ी में सिंगल चैनल एबीएस और आगे और पीछे डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है।

ये भी पढ़ें:- New TVS Apache RTR 310 का सामने आया पहला लूक, कहर ढाने को तैयार भारतीय सड़कों पर

TVS X electric scooter कीमत

टीवीएस एक्स की कीमत भारतीय बाजार में 2.49 लाख रुपये एक शोरूम रखी गई है यह भारतीय बाजार की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाली है।

ये भी पढ़ें:- जबरदस्त लुक वाली TVS Radeon ले जाए घर बस 3,800 की कीमत, मिलता है 85 का माइलेज

ये भी पढ़ें:- TVS Raider 125 Super Squad edition हुई लॉन्च, Iron man ओर Black Panther अब भारत में इस रूप में

ये भी पढ़ें:-आ रही है हीरो की स्पोर्ट बाईक Hero Karizma XMR 210 लगने वाली है सभी स्पोर्ट्स बाईक का क्लास

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment