Hyundai Verna N Line का हुआ आगाज, नया लूक के साथ गदर मचाने को तैयार, जल्द होगी लॉन्च

Govind
4 Min Read
Hyundai Verna N Line

Hyundai India अब भारतीय बाजार में अपनी Venue N Line को लॉन्च करने के बाद अब Hyundai Verna N Line को लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। नया वरना एन लाइन की कई बार जासूसी छवि सामने आ चुकी है, जिसमें गाड़ी नई डिजाइन के साथ देखी गई है। नई वरना एन लाइन मैं नया केबिन के साथ कुछ नई फीचर्स भी मिलने वाले हैं। आज हम इस पोस्ट में नई वरना एन लाइन के डिजाइन, फीचर्स और इंजन विकल्प पर बात करने वाले हैं।

Hyundai Verna N Line 2023

होंडा ने नई वरना को कुछ महीने पहले ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। और अब कंपनी इसके N Line की तरफ बढ़ रही है। जासूसी छवियां में यह स्पष्ट होता है कि इसे कई नई डिजाइन एलिमेंट्स मिलने वाले हैं। जैसे कि एलॉय व्हील्स में रेड कैलिपर्स, और रूप को ग्लासी ब्लैक के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा भी इसमें साइड स्कर्ट, रीयर लिप स्पॉयलर, एक अलग फ्रंट ग्रील और पीछे की तरफ एक अलग एग्जास्ट पाइप से लैस किया जाएगा।

Hyundai Verna N Line कैबिन और फीचर्स

अंदर की तरफ केबिन में भी कुछ कॉस्मेटिक परिवर्तन हमें देखने को मिलने वाला है, कई स्थानों पर रेड एलिमेंट्स का उपयोग किया जाएगा, कंपनी इसके साथ ही कुछ और विशिष्ट फीचर्स को भी पेश करेगी। नई हुंडई वेरना एन लाइन को टॉप वैरियंट पर आधारित कर तैयार किया जाएगा जिसके कारण से यह नॉर्मल वरना की सारी सुविधाओं के साथ पेश होगी। 10.25 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले, वायरलेस चार्जर, कनेक्टेड कार तकनीकी, एंबिएंट लाइटिंग, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, सिंगल पैन सनरूफ, ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल और आगे की तरफ गर्म के साथ हवादार सीटें मिलने वाली है।

Hyundai Verna N Line का हुआ आगाज, नया लूक के साथ गदर मचाने को तैयार, जल्द होगी लॉन्च
Hyundai Verna N Line

कंपनी इसमें भी ADAS तकनीकी को ऑफर करेगी जिसमें कि कई बेहतरीन सुविधा उपलब्ध रहने वाले हैं।

Hyundai Verna N Line इंजन स्पेसिफिकेशन

बोनट के नीचे से संचालित करने के लिए 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन का उपयोग किया जाएगा जो कि 160 बीएचपी की शक्ति और 253 एमएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल और 7-speed डीसीटी गियर बॉक्स के साथ संचालित है। इसके अलावा भी उम्मीद है कि इस इंजन को ट्यून करके पेश किया जाएगा।

नॉर्मल वरना में 1.5 लीटर नैचुरली एक्सपेक्टेड पेट्रोल इंजन की सुविधा मिलती है।

Hyundai Verna N Line प्रतिद्वंदी

हुंडई वरना एन लाइन का भारतीय बाजार में सीधी तौर पर हाल ही में लॉन्च हुई फॉक्सवैगन वर्टस जीटी एजी लिमिटेड संस्करण से होने वाला है। इसके अलावा नॉर्मल वरना का मुकाबला भारतीय बाजार में स्कोडा स्लाविया, हौंडा सिटी और होंडा अमेज के साथ होती है।

ये भी पढ़ें:- Hyundai i20 facelift होने जा रही है लॉन्च, मिलने वाला है इतने कमाल के फीचर्स

कीमत और लॉन्च

वरना एन लाइन की कीमत नॉर्मल वरना से प्रीमियम होने वाली है, जबकि इस कब तक लॉन्च किया जाएगा इसकी अभी कोई आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है।

ये भी पढ़ें:- Hyundai Creta Facelift 2024 की सामने आईं सारी जानकारी, ये मिल रहा है नया फीचर्स और माइलेज

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment