Hyundai के चाहने वालों की लगी लॉटरी, मिला Hyundai i20 पर 50,000 का बम्फर छूट, जल्दी करें 

Govind
5 Min Read
Hyundai i20

Hyundai i20 Facelift Big Discount: हुंडई मोटर में भारतीय बाजार में अपनी नई जनरेशन हुंडई i20 के साथ अपनी पुरानी जेनरेशन हुंडई i20 पर भी बंपर छूट प्रदान कर रही है। ऐसा करने वाले सिर्फ हुंडई अकेली कंपनी नहीं है। मारुति भी अपनी गाड़ियों पर इस नवरात्रि बेहतरीन डिस्काउंट प्रदान कर रही है। कुछ समय पहले ही हुंडई i20 को एक नए फेसलिफ्ट अवतार के साथ भारतीय बाजार में पेश किया गया है।  

Hyundai i20 varient and colours

हुंडई i20 फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में कुल 5 वेरिएंट के अंदर पेश किया जाता है, इसमें Era,Magna, Sportz Asta और Asta O शामिल हैं। इसके अलावा आपको दो डुएल टोन और 6 मोनोटोन रंग विकल्प की सुविधा भी मिलती है। रंग विकल्पों के बारे में नीचे निम्नलिखित तौर पर जानकारी दी गई है।  

Hyundai i20
Hyundai i20
Hyundai i20 Facelift  Dual tone  Single tone  
 colours Atlas white के साथ Abyss Black Roof  Amazon Grey  
 colours Fiery Red के साथ Abyss Black Roof  Fiery Red  
 colours  Atlas White  
 colours  Typhoon silver  
 colours  Starry Night  
 colours  Titan grey  
colours

Hyundai i20 facelift Big Discount

इस अक्टूबर कंपनी अपनी नई जनरेशन फेसलिफ्ट हुंडई i20 पर 10,000 का बेहतरीन छूट प्रदान कर रही है। और अपनी पुरानी जेनरेशन फेसलिफ्ट पर 50,000 का बंपर छूट प्रदान कर रही है। ध्यान दें यह डिस्काउंट नगद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट बोनस के रूप में शामिल है।  

Hyundai i20
Hyundai i20

Hyundai i20 Price in India  

हुंडई i20 की कीमत भारतीय बाजार में 7.99 लाख रुपए से शुरू होकर 13.01 लाख रुपए ऑन रोड दिल्ली रखी गई है। वर्तमान में i20 पर 2 से 8 सप्ताह की प्रतीक्षा अवधि चल रही है। नीचे इसकी अन्य वेरिएंटों (trim) की कीमतों के बारे में जानकारी दी गई है। 

VariantTransmissionOn-Road Delhi Price
i20 Era 1.2 MTManual7.99 Lakh
i20 Magna 1.2 MTManual8.77 Lakh
i20 Sportz 1.2 MTManual9.50 Lakh
i20 Sportz 1.2 MT Dual ToneManual9.66 Lakh
i20 Asta 1.2 MTManual10.56 Lakh
i20 Sportz 1.2 IVTAutomatic (CVT)10.66 Lakh
i20 Asta 1.2 MT Dual ToneManual10.73 Lakh
i20 Sportz 1.2 IVT Dual ToneAutomatic (CVT)10.83 Lakh
i20 Asta (O) 1.2 MTManual11.33 Lakh
i20 Asta (O) 1.2 MT Dual ToneManual11.90 Lakh
i20 Asta (O) 1.2 IVTAutomatic (CVT)12.91 Lakh
i20 Asta (O) 1.2 IVT Dual ToneAutomatic (CVT)13.08 Lakh
On Road Delhi price

Hyundai i20 Features  

Hyundai i20
features

सुविधाओं में नई जनरेशन हुंडई i20 फेसलिफ्ट को 10.25 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। इसके अलावा अन्य हाईलाइट के तौर पर इसमें हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, यूएसबी टाइप से चार्जिंग पोर्ट, प्रीमियम लेदर सीट्स, ऑटोमेटिक एलईडी हेडलाइट, एयर प्यूरीफायर जैसी सुविधा मिलती है।  

Hyundai i20
wireless charging

Hyundai i20 Safety features  

हुंडई ने कुछ समय पहले अपनी सभी गाड़ियों में सिक्स एयरबैग को स्टैंडर्ड तौर पर जारी कर दी है। इसके अलावा i20 को इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल हॉल एसिस्ट, 3 पॉइंट सीट बेल्ट रिमाइंडर सभी पैसेंजर के लिए और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर जैसी महत्वपूर्ण सुरक्षा प्रदान की गई है।  

Hyundai i20
safety

हालांकि विदेशों में बेची जाने वाली i20 में ADAS तकनीकी की सुविधा भी मिलती है।  

Hyundai i20 Engine  

कार को संचालित करने के लिए 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया जाता है, यह इंजन 83 बीएचपी की शक्ति और 115 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन में कल पांच स्पीड मैनुअल और सीबीटी ट्रांसमिशन के साथ आती है। हुंडई ने नॉर्मल वेरिएंट से टर्बो पैट्रोल इंजन को हटा दिया है, टर्बो पैट्रोल इंजन को अब Hyundai i20 N lINE के अंदर पेश किया जा रहा है।  

YouTube video

Hyundai i20 Competition  

इसका मुकाबला भारतीय बाजार में मुख्य रूप से Maruti Suzuki Baleno, Toyota Glanza और Tata Altroz शामिल हैं।  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment