Tata punch से लाख गुना अच्छी फीचर्स के साथ ले जाए घर Hyundai Exter, बेहतरीन इंजन और माइलेज 

Govind
6 Min Read
Hyundai Exter

Hyundai Exter: होंडा ने कुछ में पहले भारतीय बाजार में अपनी माइक्रोसर्विस सेगमेंट में हुंडई एक्सटर को लॉन्च किया है, जो की मुख्य रूप से सेगमेंट लीडर Punch से मुकाबला करती है। हुंडई मोटर ने अपनी एक्सटर में कई बेहतरीन फीचर्स के साथ दमदार इंजन विकल्प और माइलेज की भी पेशकश करती है इसके बारे में हम आगे डिटेल में बात करने वाले हैं। वर्तमान में हुंडई भारतीय बाजार की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी में से एक है। इनकी गाड़ियां भारतीय बाजार में काफी ज्यादा पसंद की जाती है।  

Hyundai Exter वेरिएंट और कीमत 

हुंडई एक्सटर का भारतीय बाजार में कुल 5 वेरिएंट के अंदर पेश किया जाता है जिसके अंदर EX, S, SX, SX(O), और SX(O) CONNECT मिलता हैं। जबकि इसकी कीमत भारतीय बाजार में 6 लाख से शुरू होकर 10.10 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली रखी गई है।  

आप इसकी बुकिंग ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से या फिर अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर ₹25,000 की टोकन राशि के साथ कर सकते हैं।  

Hyundai Exter
Hyundai Exter

Hyundai Exter रंग विकल्प 

एक्स्ट्रा को कल दो डुएल टोन और पांच मोनोटोन बहरे रंग विकल्प के साथ संचालित किया जाता है। डुएल टोन रंग विकल्प में Ranger khaki  के साथ Abyss Black Roof , Atlas White के साथ Abyss Black Roof मिलता है। इसके अलावा इस Ranger khaki, Starry night, Fiery Red, Atlas White, और Titan grey हैं।  

Hyundai Exter केबिन  

अंदर केबिन की तरफ इसमें सिंपल डैशबोर्ड डिजाइन के साथ पेश किया जाता है जिसमें की ऑटोमेटिक ऐसी कंट्रोल की सुविधा मिलती है। इसके अलावा अंदर की तरफ गोलाकार आकार में ऐसी वेंट्स दिए गए हैं। अंदर की तरफ ब्लैक थीम के साथ पेश किया गया है जबकि डैशबोर्ड पर एक बेहतरीन टेक्सचर देखने को मिलता है। अंदर केबिन को काफी प्रीमियम फिल के लिए तैयार किया गया है।  

Hyundai Exter
cabin

Hyundai Exter फीचर्स लिस्ट 

सुविधाओं की बात करूं तो इसमें कई बेहतरीन तकनीकी देखने को मिलती है। 8 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले की तकनीकी मिलती है। इसके अलावा इस माइक्रो कॉन्पैक्ट एसयूवी में 60 से ज्यादा कनेक्ट कार तकनीकी फीचर्स और वायरलेस चार्जिंग के साथ ऑटोमेटिक एसी कंट्रोल की सुविधा भी मिलती है। इसे सिंगल पेन सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, बेहतरीन म्यूजिक सिस्टम, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट और आगे और पीछे दोनों तरफ रिकॉर्ड करने वाली ड्यूल डैश केम कैमरा के साथ पेश किया जाता है।  

Hyundai Exter
features

Hyundai Exter सुरक्षा सुविधा 

सुरक्षा सुविधा में कंपनी से 6 एयरबैग, ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रीयर पार्किंग कैमरा के साथ सेंसर, रेन सेंसिंग वाइपर्स और सफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे महत्वपूर्ण सुरक्षा सुविधा मिलता है। हालांकि अभी तक इसका क्रैश टेस्ट रिपोर्ट सामने नहीं आया है।  

Hyundai Exter इंजन स्पेसिफिकेशन 

बोनट के नीचे हुंडई मोटर से 1.2 लीटर नेचरली एक्सपेक्टेड पेट्रोल इंजन के साथ संचालित करती है, यह इंजन विकल्प 83bhp की 114Nm का टॉर्क जनरेट करती है। ‌यह इंजन विकल्प पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड तौर पर और 5 स्पीड AMT गियर बॉक्स के साथ पेश की जाती है।  

इसके अलावा कंपनी से सीएनजी संस्करण में भी पेश करती है, जहां पर यही इंजन विकल्प 69bhp की शक्ति और 95Nm का टॉर्क जनरेट करती है। सीएनजी संस्करण में इसे केवल पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाता है।  

SpecificationDetails
ARAI Mileage19.2 kmpl
Fuel TypePetrol
Engine Displacement (cc)1197 cc
No. of Cylinders4
Max Power83 bhp @ 6000 rpm
Max Torque114 Nm @ 4000 rpm
Seating Capacity5
Transmission TypeAutomatic
Fuel Tank Capacity37.0 liters
Body TypeSUV
Key Features– Power Steering
– Power Windows Front
– Anti Lock Braking System
– Air Conditioner
– Driver Airbag
– Passenger Airbag
– Alloy Wheels
– Multi-function Steering Wheel
– Engine Start Stop Button
Highlight
YouTube video

माइलेज 

नीचे कंपनी के द्वारा प्रमाणित किया गया माइलेज के बारे में निम्नलिखित तौर पर जानकारी दी गई है।  

Engine TypeTransmission TypeFuel Efficiency
1.2-litre petrol-MTManual19.4 kmpl
1.2-litre petrol-AMTAutomatic19.2 kmpl
1.2-litre petrol+CNGManual27.1 km/kg
Mileage

प्रतिद्वंदी 

Hyundai Exter का मुकाबला भारतीय बाजार में चाहिए तौर पर Tata punch के साथ होती है, इसके अलावा इसका मुकाबला Maruti Suzuki Ingis, Renault Kiger, Nissan magnite और Maruti Fronx के साथ ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी की Citroen C3 के साथ होती है। ‌ 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment