Hyundai Creta Facelift के नए जासूसी छवि ने मचाया भौकाल, गज़ब के फीचर्स और तकनीकी के साथ देगी दस्तक

Govind
6 Min Read
Hyundai Creta Facelift

Hyundai Creta Facelift: हुंडई मोटर भारतीय बाजार में बहुत जल्द अपनी नई जनरेशन क्रेटा फेसलिफ्ट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसका लगातार परीक्षण छवि सामने आ रही है। उम्मीद किया जा रहा है कि हुंडई मोटर इसे 16 जनवरी 2024 को भारतीय बाजार में अनावरण कर सकती है। हुंडई क्रेटा कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट के अंदर सबसे ज्यादा बिक्री होने वाली एसयूवी है। हुंडई क्रेटा का मुकाबला भारतीय बाजार में किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा और होंडा एलिवेट जैसी गाड़ियों के साथ होता है।

Hyundai Creta Facelift New Spy images

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के सामने आई नई जासूसी छवि में हम इसे पूरी तरह से नया डिजिटल रंगीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ देख सकते हैं, जो की काफी हद तक हुंडई अल्काजार से प्रेरित नजर आ रहा है। इसके अलावा भी जासूसी छवि में हम एक डैश केम कैमरा को भी देख सकते हैं, जो कि आगे और पीछे दोनों तरफ रिकॉर्ड करता है। वर्तमान में डैश केम कैमरा हुंडई अपनी सभी गाड़ियों में दे रही है, जिसकी शुरुआत उन्होंने Hyundai Exter के साथ किया है।

Hyundai Creta Facelift
new spy

इसके अलावा भी जासूसी छवि में नया स्टीयरिंग व्हील भी देखने को मिलता है। हालांकि लॉन्च के समय इसके बारे में ज्यादा पुष्टि होने वाली है।

पहले सामने आई जसुवि छवि के अनुसार नई जनरेशन हुंडई क्रेटा में नई एलइडी ग्रिल के साथ, स्प्लिट हेडलैंप, संशोधित आगे और पीछे का बंपर, नई रीयर बंपर, नए मिश्र धातु के पहिए, पीछे की तरफ नई H आकार की एलइडी टेल लाइट यूनिट के साथ एक कनेक्टिंग एलईडी बार और नया स्टॉप लैंप माउंट दिया गया है। पुराने जनरेशन की तुलना में नई जनरेशन ज्यादा स्पोर्टी और रोड उपस्थिति के साथ पेश होने वाली है।

Hyundai Creta Facelift Cabin

सिर्फ बाहरी परिवर्तन ही नहीं इसे केबिन में भी हमें बड़े स्तर पर परिवर्तन देखने को मिलने वाले हैं, जैसा कि ऊपर की जासूसी छवि में भी देखने को मिलता है। इस बेहतरीन लेदर सीट के साथ नया डिजाइन किया गया सेंट्रल कंसोल और डैशबोर्ड लेआउट मिलने वाला है। इसके अलावा केबिन को काफी ज्यादा आरामदायक और कई स्थानों पर सॉफ्ट टच की सुविधा मिलेगी।

Hyundai Creta Facelift Features list

Hyundai Creta Facelift
features

सुविधाओं में इसे बड़े टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलने वाली है। अन्य हाईलाइट में इसे पैनोरमिक सनरूफ, 6 वे पावर एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ आगे की तरफ हवादार सीट, कई रंग विकल्पों के साथ एंबिएंट लाइटिंग, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, पीछे की यात्रियों के लिए खास AC इवेंट, ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल और बेहतरीन म्यूजिक सिस्टम मिलने वाला है।

AspectDetails
Creta Facelift Launch Date16 January
Expected Changes and Features– New fully digital, color instrument console (likely borrowed from Alcazar)
– Dual dashcam unit (similar to the one on the Exter)
– New fascia with a brand new grille
– Split headlamps
– Revised front and rear bumpers
– New alloy wheels
– New H-shaped LED taillights
– LED light bar on the boot lid
– Interior features: 360-degree camera, ADAS suite, new upholstery, revised interior theme
Powertrain Options– 1.5-litre NA petrol motor
– 1.5-litre diesel mill
– Expected addition: 1.5-litre turbo-petrol engine paired with a 6-speed manual or 7-speed DCT automatic unit
Highlight

Hyundai Creta Facelift Safety features

सुरक्षा सुविधा में इसे Leval 2 ADAS तकनीकी मिलने वाला हैं। इसमें लाइन से बाहर जानें पर चेतावानी, पुनः लाइन में वापस लाना, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, हाय भी मैसेज, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, हरियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और ड्राइवर चेतावनी अलर्ट शामिल है। इसके अलावा इस सिक्स एयर बैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल होल्ड एसिस्ट, 360 डिग्री कैमरा और रिवर्स पार्किंग सेंसर मिलने वाला है।

Hyundai Creta Facelift Engine

बोनट के नीचे इसे वर्तमान इंजन विकल्प के साथी संचालित किए जाने की संभावना है। 1.5 लीटर नेचरली एक्सपेक्टेड पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलने वाला है। गियरबॉक्स विकल्प में से 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, 6 स्पीड आटोमैटिक ट्रांसमिशन, CVT ऑटोमेटिक यूनिट, iMT यूनिट ओर 7 स्पीड DCT गियरबॉक्स मिलने वाला है।

Hyundai Creta Facelift Price in India

आगामी हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट 2024 की कीमत भारतीय बाजार में करीबन 11 लाख रुपए से 18 लाख रुपए एक्स शोरूम होने की उम्मीद है। ध्यान दें की यह कीमत लॉन्च के समय बदल सकता हैं।

YouTube video

Hyundai Creta Facelift Rivals

इसका मुकाबला भारतीय बाजार में Kia Seltos facelift, Honda Elevate, Toyota Hyryder, Volkswagen Taigun, Skoda Kushaq, Maruti Suzuki Grand virata, MG Astor के साथ होता है।

source

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment