इस नवरात्रि Hyundai ने अपनी इस गाड़ी पर दी बंपर छूट, शोरुम के बाहर लगी लंबी कतार, लोग हुए दीवाने 

Govind
5 Min Read
Hyundai Aura

Hyundai Aura: इस नवरात्रि भारतीय बाजार की कई बेहतरीन कार निर्माता कंपनियां अपनी गाड़ियों पर बेहतरीन छूट प्रदान कर रही है। और इसी में एक नाम हुंडई मोटर का भी आता है, जिसने अपनी एंट्री लेवल सेगमेंट सेडान होंडा और पर बेहतरीन डिस्काउंट का ऐलान कर दिया है। हुंडई औरा वर्तमान में एंट्री लेवल सेडान में आती है, जो की बेहतरीन लुक्स और पावर के साथ फीचर्स भी प्रदान करती है।  

Hyundai Aura
Hyundai Aura

Hyundai Aura नवरात्रि छूट 

हुंडई औरा पर नगद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट प्रदान की जा रही है। इसका सीएनजी संस्करण पर कंपनी 20,000 का कैश डिस्काउंट, 100,00 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 का कॉरपोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।  

अगर आप इसके पेट्रोल संस्करण की तरफ जाते हैं, तो उसमें 10,000 का नगद छूट,10,000 का एक्सचेंज बोनस और 3,000 का कॉर्पोरेट छूट दिया गया है।  

हालांकि कुछ मैं पहले हुंडई औरा की कीमतों में 11200 की बढ़ोतरी की गई थी।  

Hyundai Aura
Hyundai Aura

Hyundai Aura Price in India 

इसकी कीमत भारतीय बाजार में 6.33 लाख रुपए से शुरू होकर 8.90 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली रखी गई है।  

VariantFuel TypeTransmissionOn-Road Price
Aura E 1.2 PetrolPetrolManualRs. 7.37 Lakh
Aura S 1.2 PetrolPetrolManualRs. 8.31 Lakh
Aura SX 1.2 PetrolPetrolManualRs. 9.18 Lakh
Aura S 1.2 CNGCNGManualRs. 9.30 Lakh
Aura SX 1.2 (O) PetrolPetrolManualRs. 9.74 Lakh
Aura SX Plus 1.2 AMT PetrolPetrolAutomatic (AMT)Rs. 10.07 Lakh
Aura SX 1.2 CNGCNGManualRs. 10.15 Lakh
Hyundai Aura on road Price in India (Delhi)

Hyundai Aura colours and Varient  

Aura को कुल चार वेरिएंट के अंदर पेश किया जा रहा है, इसमें E,S, SX, SX O और SX+ शामिल हैं। इसके अलावा इसे 6 मोनोटोन रंग विकल्प मिलते हैं, Fiery Red, Typhoon Silver,Stary Night, Atlas White, Titan Grey और Aqua Teal शामिल हैं।  

Hyundai Aura
Hyundai Aura

Hyundai Aura Features 

सुविधाओं में इस एंट्री लेवल सेडान को 8 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। अन्य हाईलाइट में इसे वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल, दूसरी पंक्ति के लिए एक इवेंट्स और प्रीमियम लैदर सीट की सुविधा मिलती है। ‌इसका केबिन काफी ज्यादा सिंपल रखा गया है। 

Hyundai Aura
features
Key HighlightsDescription
Savings (October)Up to Rs 33,000
Price RangeRs 6.33 lakh – Rs 8.90 lakh (ex-showroom Delhi)
VariantsE, S, SX, SX (O), SX+
Available ColorsFiery Red, Typhoon Silver, Starry Night, Atlas White, Titan Grey, Aqua Teal
Engine Options1.2-litre Petrol (83PS/114Nm) with 5-speed Manual or 5-speed AMT. CNG option for ‘S’ and ‘SX’ models with 5-speed Manual.
Infotainment8-inch Touchscreen, Android Auto, Apple CarPlay, Wireless Phone Charger
Comfort FeaturesAuto Climate Control, Height-Adjustable Driver Seat, Cruise Control
Safety FeaturesUp to 6 Airbags, ESC, Hill Start Assist, Rear Parking Camera, Tyre Pressure Monitoring, ISOFIX Child-Seat Anchorages, Rear Parking Sensors
RivalsMaruti Suzuki Dzire, Honda Amaze, Tata Tigor
Highlight
Hyundai Aura
Aura cabin

Hyundai Aura Safety features  

सुरक्षा के तौर पर इसमें सिक्स एयरबैग, रीयर पार्किंग सेंसर के साथ कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल हॉल एसिस्ट, और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर जैसी महत्वपूर्ण सुरक्षा सुविधा दी गई है।  

Hyundai Aura
safety features

Hyundai Aura Engine and Mileage  

हुड के नीचे इसे 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ संचालित किया जाता है जो की 83 बीएचपी और 114 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन विकल्प पांच स्पीड मैनुअल और पांच स्पीड AMT गियर बॉक्स के साथ संचालित की जाती है। ‌ 

इसके अलावा भी इसे सीएनजी संस्करण में पेश किया जाता है जहां पर यही इंजन विकल्प 68 बीएचपी और 95 एनएम का टॉक जनरेट करती है। सीएनजी में इसे केवल पांच स्पीड गियर बॉक्स के साथ ही संचालित किया जाता है।  

पेट्रोल संस्करण के साथ यह 20kmpl का माइलेज प्रदान करती है। लेकिन सीएनजी संस्करण में यह 28 kmpl का माइलेज प्रदान करती है। ‌ 

YouTube video

Hyundai Aura Compitation  

Hyundai aura का मुकाबला मकबरा भारतीय बाजार में मुख्य रूप से Maruti Suzuki Dzire, Honda Amaze और Tata Tigor से होता हैं।  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment