इस त्यहारों के सीजन में ऐसे मिलेगा Confirm Train Ticket, जाने Confirm टिकट बुक करने का तरीका!

Gagan Shrivastav
5 Min Read

Confirm Train Ticket: हमारे देश भारत में जब भी फेस्टिवल सीजन शुरू होता हैं तो लोगो का ट्रैन से सफर करना काफी ज्यादा बढ़ जाता हैं क्योकि जो लोग अपने घर से दूर रह रहे होते हैं वह सभी ज्यादातर ट्रैन की मदद से अपने घर पहुंचते हैं। पर फेस्टिवल सीजन में जब ज्यादा लोग ट्रैन की टिकट बुक करते हैं तो Confirm Train Ticket मिलना थोड़ा मुश्किल हो जाता हैं और ऐसे में कई लोगो को घर पहुंचने में बड़ी दिक्कत आती हैं।

पर अब आपको कन्फर्म ट्रैन टिकट की कोई भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं हैं क्योकि आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताएँगे जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से अपनी Confirm Train Ticket को पा सकते हैं। जिसकी मदद से आप बिना किसी मुसीबत के कही भी ट्रैन से सफर कर सकते हैं।

आपको ये भी बता दें कि बिना कन्फर्म टिकट के आप Sleeper और AC कोचेस के अंदर ट्रैन में सफर नहीं कर सकते हैं और फेस्टिवल सीजन में ट्रैन के जनरल डब्बे में बहुत ज्यादा भीड़ होती हैं, जिसके कारण जनरल डब्बे में सफर करना मुश्किल हो जाता हैं। तो इसलिए आज के इस लेख में हम Confirm Train Ticket कैसे बुक करें? इसके बारे में पढ़ेंगे ताकि आपको कन्फर्म ट्रैन टिकट मिल सके।

confirm train ticket

MakeMyTrip दे रहा हैं सुविधा

भारत में जब भी फेस्टिवल सीजन शुरू होते हैं उस समय ट्रैन के अंदर Confirm Ticket पाना बहुत मुश्किल हो जाता हैं और ज्यादातर ट्रैन टिकट वेटिंग लिस्ट में ही रह जाती हैं। पर अब MakeMyTrip कंपनी ने अपनी एप्लीकेशन के अंदर एक ऐसी सुविधा शुरू की हैं जिसके जरिये सभी लोग किसी भी समय में Confirm Train Ticket पा सकते हैं।

MakeMyTrip ने इस सुविधा की शुरुवात इसलिए की हैं ताकि भारत में रहने वाले लोगो को Confirm टिकट लेने में कोई भी दिक्कत ना आए। हमारे देश में आज भी ऐसे कई लोग हैं जो वेटिंग लिस्ट में ही टिकट बुक कर लेते हैं और ट्रैन चलने के आखिरी समय में भी उनकी टिकट Confirm नहीं होती और वेटिंग लिस्ट में ही रह जाती हैं।

Confirm Train Ticket बुक कैसे करें?

नीचे हमने Step by Step चीजे बताई हुई हैं कि आप कैसे अपने मोबाइल से ही Confirm ट्रैन टिकट को बुक करके अपना ट्रैन सफर कैसे आसानी से कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको MakeMyTrip एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा।
makemytrip-application
  • एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद, एप्प में अपने मोबाइल नंबर से Sign Up करें।
  • अब एप्लीकेशन खुलने के बाद आपको Train वाले सेक्शन पे क्लिक करना हैं।
  • फिर आपको जहां से जहां (From and To) जाना हैं उस लोकेशन को सेलेक्ट कर लें।
  • फिर आपके सामने बहुत सारे ट्रैन ऑप्शन आ जाएंगे, साथ में आपको एक guaranteed Travel का ऑप्शन मिलेगा।
  • Guaranteed Travel के ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपनी Confirm Train Ticket को बुक कर सकते हैं।
YouTube video

इस तरीके से आपको आसानी से Confirm ट्रैन टिकट मिल जाएगी, इसमें MakeMyTrip कंपनी का रोल रहेगा कि आपको किस तरह कन्फर्म ट्रैन टिकट मिलनी हैं।

Confirm ट्रैन टिकट ना मिलने पर मिलेंगे 3 गुना पैसे

अगर आप MakeMyTrip के Guaranteed Travel के ऑप्शन का इस्तमाल करके अपनी ट्रैन टिकट को बुक करते हैं तो इसके 99 फीसदी चान्सेस हैं कि आपकी ट्रैन टिकट Confirm हो जाएगी। पर अगर फिर भी आपको Confirm ट्रैन टिकट नहीं मिलता हैं तो MakeMyTrip के तरफ से आपको आपकी टिकट के 3 गुना पैसे वापस लौटाए जाएंगे।

MakeMyTrip कंपनी केनियम एवं शर्तो के अनुसार यदि आप Guaranteed travel ऑप्शन के जरिये टिकट बुक करते हैं और आपका टिकट Confirm नहीं होता हैं तो आपने जितना भी टिकट के लिए भुगतान किया होगा वो पैसे आपके बैंक खाते में वापस भेज दिए जाएंगे। इसके आलावा टिकट वैल्यू के दुगना पैसा आपको MakeMyTrip कंपनी देगी वाउचर के रूप में जिसका इस्तमाल करके आप अगले 7 दिनों के अंदर कही ओर की भी ट्रैन टिकट बुक कर सकते हैं।

YouTube video

इस चीज से जुडी बाकि के नियम एवं शर्ते MakeMyTrip एप्लीकेशन पर आप जरूर पढ़े। हम आशा करते हैं कि इस लेख से आपको Confirm Train Ticket की जानकारी मिल गई होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साँझा करें ताकि उन्हें भी इस चीज की जानकारी हो सके। ऐसे ओर भी लेख पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट के “Finance” पेज पर जरूर जाये।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Follow:
राम-राम सभी को मेरा नाम गगन श्रीवास्तव हैं, मैं भारत का रहना वाला हूँ। मैं एक Digital Marketer, Content Writer, Creator और Teacher हूँ। यहाँ TaazaTime पर मेरी भूमिका आप सभी तक बिज़नेस और फाइनेंस के दुनिया से नयी खबरे पहुंचना हैं ताकि आपको इससे जुडी हर जानकारी मिलती रहे, धन्यवाद!
Leave a comment