50 MP कैमरे और 66W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च होगा ये धांसू फोन, मार्केट में मचाएगा तहलका – TaazaTime.com

50 MP कैमरे और 66W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च होगा ये धांसू फोन, मार्केट में मचाएगा तहलका

7 Min Read
Honor Magic 6 Pro Launch Date in India

Honor Magic 6 Pro Launch Date in India: ऑनर स्मार्टफोन कंपनी जल्दी ही मार्केट में उतारने वाला है। 10 जनवरी 2024 को चीन में एक इवेंट किया जायेगा। जिसमें Magic OS 8.0 और 6 सीरीज के स्मार्टफोन, को लॉन्च करने के लिए चर्चाएं होंगी। लॉन्च होने से पहले ही इस फोन के सभी स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं।

इस फोन में 50 MP प्राइमरी कैमरा और 66W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की चर्चाएं चल रही हैं। अगर आप भी ऑनर स्मार्टफोन के दीवाने हैं। तो इस लेख में बने रहिए। आज के इस सीरीज में आपको Honor Magic 6 Pro Launch Date in India के बारे में और इस फोन के सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में सारा जानकारी प्राप्त हो जायेगा।

Honor Magic 6 Pro Launch Date in India

ऑनर स्मार्टफोन, निर्माता कंपनी अपने नए फोन Honor Magic 6 Pro के रिलीज डेट के बारे में अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है। हालांकि फेमस टेक्नोलॉजी वेबसाइट 91Mobiles के मुताबिक ऑनर कंपनी अपने नए 5G फोन Honor Magic 6 Pro को साल 2024 के फरवरी महीने में भारतीय मार्केट में लॉन्च कर सकता है।

Honor Magic 6 Pro Launch Date in India

Honor Magic 6 Pro Specification

ऑनर का ये नया 5G स्मार्टफोन, Honor Magic 6 Pro को Android v14 के साथ लॉन्च किया जायेगा। अगर आप भी इस फोन को खरीदने के लिए सोच रहे हैं। तो इस फोन के सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में ज़रूर जानना चाहेंगे। सुर्खियों में चल रहे ख़बरों के अनुसार ये फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 के पावरफुल प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा। और भी कई फीचर्स हैं। जो नीचे टेबल में बताए गए हैं।

SpecificationsDetails
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
CPU CoresOcta core (3.2 GHz, Single Core + 2.8 GHz, Quad core + 2 GHz, Tri core)
RAM12 GB
Internal Storage256 GB
Display6.81 inches (17.3 cm); OLED
ResolutionQHD (2k) (431 PPI)
Display TypeBezel-less With Punch-Hole Display
Rear CameraTriple Camera Setup
50 MP Primary Camera
50 MP Ultra-Wide Angle Camera
160 MP Periscope Camera
Rear FlashLED Flash
Front Camera16 MP
Battery Capacity5500 mAh
Charging Speed66W Fast Charging; USB Type-C Port
SIM SlotsSIM1: Nano, SIM2: Nano
Network Support5G Supported in India
Expandable StorageNon Expandable
Durability FeaturesDust Resistant, Water Resistant
Operating SystemAndroid v14

Honor Magic 6 Pro Display

ऑनर के आने वाले नए 5G स्मार्टफोन, Honor Magic 6 Pro में डिस्प्ले काफी बढ़िया मिलने वाला है। इस फोन में 6.81 इंच का बड़े साइज में OLED QHD डिस्प्ले स्क्रीन मिल सकता है। जिसका रेजोल्यूशन साइज 2k पिक्सल का होगा। और पिक्सल डेंसिटी (431 PPI) का इसके अलावा इस फोन में आपको Bezel-less के साथ पंच-होल डिस्प्ले स्क्रीन मिल सकता है।

Honor Magic 6 Pro Display

Honor Magic 6 Pro Camera

Honor Magic 6 Pro में कैमरा सेटअप की बात करें। तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल जायेगा। 50 MP का प्राइमरी कैमरा, 50 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 160 MP Periscope कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा एलईडी फ्लैशलाइट और आगे की ओर 16 MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है।

Honor Magic 6 Pro Camera

Honor Magic 6 Pro Processor

ऑनर के तरफ से आने वाले नए 5G स्मार्टफोन, Honor Magic 6 Pro में प्रोसेसर की बात करें। इस फोन में Qualcomm का Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। ये प्रोसेसर काफी पावरफुल माना जाता है। हैवी सॉफ्टवेयर गेम्स भी खेल सकते हैं। परफॉर्मेंस में कमी नहीं होगी। Qualcomm का ये प्रोसेसर हाई स्पीड 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है।

Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3

Honor Magic 6 Pro Battery & Charger

Honor Magic 6 Pro में बैटरी लाइफ काफी अच्छा मिलने की संभावना हो रही है। इस फोन में 5500 mAh का बड़ा बैटरी लाइफ और 66W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट USB Type-C पोर्ट के साथ मिल सकता है। इस फोन को 100% पूरा चार्ज होने में लगभग 30 मिनट का समय लग सकता है। एक बार 100% चार्ज करने पर 7 घंटे से लेकर 8 घंटे तक इस फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Honor Magic 6 Pro Battery & Charger

Honor Magic 6 Pro Price in India

Honor के इस नए 5G स्मार्टफोन Honor Magic 6 Pro के कीमतों की जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। हालांकि फेमस टेक्नोलॉजी वेबसाइट 91Mobiles का दावा है। की ये फोन Honor कंपनी लगभग 111,990 रुपए के बजट में लॉन्च कर सकता है।

Honor Magic 6 Pro Competitors

ऑनर के इस नए 5G स्मार्टफोन, Honor Magic 6 Pro का मुकाबला भारतीय मार्केट में पेश होते ही OnePlus 12, Samsung Galaxy S24 Ultra 5G और Vivo X100 Pro 5G से होगा। ये तीनों 5G स्मार्टफोन भी इसी साल जनवरी 2024 में लॉन्च होंगे। कीमतों के मामले में Honor Magic 6 Pro के बराबर ही हैं।

आज के इस लेख में आपको Honor Magic 6 Pro Launch Date in India के बारे में जानकारी दी गई। आशा है इस लेख को पढ़कर आपको Honor Magic 6 Pro Launch Date in India के बारे में सारा जानकारी मिल गया होगा। अगर ये लेख आपको पसन्द आया तो इसको सोशल मीडिया पर शेयर ज़रूर करिएगा। ताकि इसकी जानकारी और लोगों को भी हो पाए। और ऐसे ही स्मार्टफोन के खबरों को पढ़ने के लिए। Taazatime से जुड़े रहिए।

यह भी पढ़ें।

Samsung Galaxy A25 5G New Year Offer: सैमसंग के इस तगड़े फोन, पर 3,000 रुपए का छूट देखें ऑफर!

नए साल पर बड़ा ऑफर 256GB वाले Phone पर मिल रहा भारी डिस्काउंट

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version