Honda ने विकसित की सूटकेस वाला स्कूटर यह आपके सामान को भी ढोएगा और आपको भी, कीमत आईफोन से भी कम 

Sudhir Kumar
5 Min Read
Honda ने विकसित की सूटकेस वाला स्कूटर

Honda suitcase e-scooter: कमाल की बात है ना जब आप बाजार में या फिर और कहीं घूमने जाते हैं तो अपने समान को साथ लेकर चलना बहुत कठिनाई होता है। और अपने समान को कंधे पर लेकर चलना या फिर घसीट के लेकर चलना एक बोझ की तरह लगता है। इस बोझ को कम करने के लिए होंडा ने सूटकेस वाला स्कूटी तैयार किया है। जिसमें आप अपने समान के साथ खुद भी बैठकर बाजार या फिर घूमने के लिए जा सकते हैं। यह मोनो कंपैक्ट स्कूटी जिससे एक कंपैक्ट सूटकेस में मोड़ा जा सकता है और इससे कहीं भी लेकर जा सकते हैं 

मजेदार की बात यह है कि होंडा मोटर ने अपने इस Honda suitcase e-scooter को शहरी गतिविधियों के लिए डिजाइन किया है। सड़कों पर जाम, शहर की तंग गली या फिर कोई भी कार्यालय परिषद मैं घूमने के लिए और कोई भी नगदीकी कार्यक्रम में जाने के लिए इस पर सवार होकर आप अपने समान के साथ आराम से जा सकते हैं। 

Honda suitcase e-scooter
Honda suitcase e-scooter

Honda suitcase e-scooter की खूबी

इस मोटरसाइकिल को होंडा इंजीनियरों द्वारा ओहायो और कैलिफ़ोर्निया (यूएसए) US में विकसित किया गया हैै। इसमें रेट्रो टच के साथ एक चिकनी सफेद बॉडी है। जो इसे सीधे पुरानी विज्ञान-फाई फिल्मों से अलग डिजाइन देती है। यह देखने में बहुत ही आकर्षक और मनमोहक है। इसके हैंडलबार, फ़ुटपेग, साइड स्टैंड, सीट और पिछला पहिया बड़े करीने से एक कॉम्पैक्ट कैरी केस में बदल जाता है। जिससे आप जरूरत पड़ने पर अपने घर से थोड़ी दूरी तक किसी भी स्थान पर सूटकेस के रूप में समान के साथ आप आराम से जा सकते हैं।  

Honda Motor Corp के द्वारा बनाया गया यह सूटकेस मोटरसाइकिल जिसका आकार 3.7 *21.1 * 29.02 इंच के चौड़ाई ऊंचाई और लंबाई के साथ है। वही इसका वजन 18.7 किलोग्राम है वजन से अनुमान लगाया जा सकता है कि जितना ऐसे कही ले जाने में आसान होगा। उतना ही इसे उठाना आपके लिए मुश्किल हो सकता है। आपके लिए इसे उठा मुस्किल होगा।

Honda suitcase e-scooter
Honda suitcase e-scooter

Honda suitcase e-scooter की विशेषताएं  

होंडा इस मोनोकॉम्पैक्टो सूटकेस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 490w पावर आउटपुट का मोटर जो इसके फ्रंट व्हील पर लगी हुई है। और इसको पावर देने के लिए इसमें 6.8Ah की बैट्री पैक जिसकी रेंज 19.3 किलोमीटर का दावा किया गया है। जो कि यह 24 किलोमीटर प्रति घंटे की शीर्ष गति के साथ चल सकती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पूरी तरह से चार्ज करने में 3.5 घंटे का समय लगता है। और इससे कंपैक्ट स्टोरेज स्पेस में संग्रहित किया जा सकता है। जहां सूटकेस में बदलने पर फोल्डेबल तत्व संग्रहीत हो जाते हैं।  

Honda suitcase e-scooter फीचर सूची 

होंडा की इस सूटकेस इलेक्ट्रिक स्कूटर मैं आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। जिसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, ई-स्कूटर की लाइटिंग और राइड मोड दिया गया है। इसके अलावा इसमें आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी ब्लूटूथ के माध्यम से इसके ऐप से कंट्रोल किया जा सकता है। 

Honda suitcase e-scooter
Honda suitcase e-scooter

Honda suitcase e-scooter कीमत 

होंडा सूटकेस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में लॉन्च करने की कोई योजना फिलहाल नहीं दिख रही है। बता दे की यह us में होंडा और एक्यूरा डीलरो द्वारा us में 83,000 रुपए की कीमत पर बेची जा रही है। जो की आईफोन 15 प्रो की कीमत से भी काम है। 

ये भी पढ़ें:- सिर्फ 10,500 रुपए में KTM Duke की चमचमाती बाइक की राइडिंग का मजा ले और घर ले जा 

ये भी पढ़ें:- KTM RC 390 की लगेगी लंका, क्योंकि आ रही है TVS Apache RTR 310 अधिक फीचर्स के साथ कीमत भी कम 

ये भी पढ़ें:- Hero Xpulse की भट्टी बैठाने लॉन्च हुई New Honda CB200X, इस बवाल फीचर्स साथ इतनी कीमत पर 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Follow:
नमस्ते- मेरा नाम सुधीर कुमार है. मैं ऑटोमोबाइल जगत का शौकीन लेखक हूं। ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में काम करने का शौक रखते हुए, मैंने अपना करियर उन खबरों को कवर करने और लेखों के माध्यम से दुनिया भर के दर्शकों तक अपनी राय पहुंचाने के लिए समर्पित किया है। मैं अपने दर्शकों के लिए ऑटोमोबाइल की दुनिया से नवीनतम समाचार और विशेष जानकारी लाने के लिए अथक प्रयास करता हूं। और अब मैं taazatime.com में काम कर रहा हूं।
Leave a comment